विंटर में खुद को स्टाइल करने के लिए सारा अली खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप विंटर में कई अलग-अलग लुक्स को कैरी करना चाहती हैं तो आपको पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से स्टाइलिंग टिप्स जरूर लेने चाहिए।

sara ali khan winter looks main

विंटर में खुद को किस तरह बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया जाए, यह सवाल हमेशा लड़कियों के मन में घूमता रहता है। वैसे तो सर्दी के मौसम में भी लड़कियों के पास खुद को स्टाइल करने के ऑप्शन की कमी नहीं होती। लेयरिंग के जरिए आप एक ही आउटफिट को कई अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं। लेकिन अगर इसमें गड़बड़ हो जाए तो पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसी ही उलझन में हों तो ऐसे में आप कुली नंबर 1 फिल्म की एक्ट्रेस सारा अली खान के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। सारा अली खान का सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि स्टाइल के मामले में भी कोई जवाब नहीं है। वह हर तरह के आउटफिट्स को बेहद ही ब्यूटीफुली तरीके से कैरी करती हैं और इसलिए उनका विंटर वार्डरोब आपको भी बेहद पसंद आएगा। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के कुछ विंटर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे-

क्रीम पफर जैकेट लुक

sara ali khan winter looks inside

इस लुक में सारा अपने भाई के साथ बोनफायर को इन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। इस लुक में सारा ने ब्लैक पैंट के साथ क्रीम पफर जैकेट पहनी है, जिस पर बाजुओं पर पैचवर्क भी किया गया है। इस तरह की जैकेट को आप विंटर में केजुअल्स व आउटिंग के दौरान बेहद आराम से पहन सकती हैं। सारा का यह लुक सिंपल होने के बावजूद भी काफी अच्छा लग रहा है।

व्हाइट हाईनेक कार्डिगन

sara ali khan winter looks inside

सारा का यह विंटर लुक भी बेहद एलीगेंट है। इस लुक में सारा ने व्हाइट हाईनेक कार्डिगन पहना है, जिसे उन्होंने ब्लू जींस के साथ स्टाइल किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सारा ने ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत स्टॉल भी कैरी किया है। सारा ने अपने लुक को स्पोर्टी टच देने के लिए व्हाइट शूज पहने हैं। वहीं सिंपल मेकअप और ओपन हेयर लुक में सारा बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: व्हाइट जींस को ऐसे करें स्टाइल, अपने लुक को बनाएं क्लासी और परफेक्ट

ग्रीन पफर जैकेट

sara ali khan winter looks inside

अगर आप एक फंकी या क्यूट लुक कैरी करना चाहती हैं तो सारा के इस लुक को देखें। इसमें सारा ने क्रीम और ग्रीन कलर की पफर जैकेट को पहना है, जिस पर पैच वर्क किया गया है। यह जैकेट देखने में बेहद स्टाइलिश लग रही है। आप इस तरह की जैकेट को जींस से लेकर शॉर्ट्स तक के साथ बेहद आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। सारा ने इस विंटर लुक में कुली नंबर 1 से इंस्पायर्ड फंकी एसेसरीज भी कैरी की है, जो उनके स्टाइल को और भी खास बना रही है।

निऑन ग्रीन जैकेट विद शॉर्ट्स

sara ali khan winter looks inside

अगर आप विंटर में अपने लुक को ब्राइटन करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्राइट कलर्स को चुनें। इस लुक में सारा ने भी निऑन ग्रीन कलर की जैकेट पहनी है, जिसे उन्होंने व्हाइट कलर के शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया है। नो मेकअप और ओपन हेयर में सारा काफी अच्छी लग रही हैं। आप भी सारा की तरह निऑन ग्रीन जैकेट पहनकर अपने विंटर वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP