कौन सा है वो कलर जो बना इस फेस्टिव सीज़न बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पहली पसंद ?

फेस्टिवल्स में red, orange, maroons जैसे bright colors की ड्रेसेस पहनने का ट्रेंड हुआ पुराना, अब बॉलीवुड सेलेब्स को पसंद आ रहा है ये एक colour.
Samridhi Breja

फेस्टिव सीज़न में bright colors हमेशा से सबका पसंदीदा कलर रहा है। दिवाली के आते ही बाज़ारों में इन रंगो का मेला लग जाता है। ये ऐसा त्योहार है जिसमें red, orange, maroons जैसे bright colors की ड्रेसेस लोग पहनना खूब पसंद करते हैं। लेकिन इस साल की दिवाली बॉलीवुड सेलेब्स के लिए कुछ अलग ही है क्योंकि इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स का कहना है कि सफ़ेद रंग सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है। बॉलीवुड सेलेब्स का मानना है कि red, orange, maroons खास कलरस् तो हैं लेकिन जब बात unique और elegant दिखने की हो तो व्हाइट कलर बेस्ट होता है। White ही एक ऐसा कलर है जो इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, फिर चाहे वो करिश्मा कपूर की elegant अनारकली ड्रेस हो या अदिति राव हैदरी की Label Anushree’s खूबसूरत ड्रेस। 

हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक की शो स्टॉपर कृति सेनन ने व्हाइट कलर का bustier ब्लाउज और लहंगा पहनकर रैंप वाक किया, जो की Archana kochhar द्वारा डिज़ाइन किया गया जिसमें कृति किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। रैंप पर white लहंगे में अपना जादू बिखेरती कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं।  

Haute Couture by Rhythm के डिज़ाइनर rhythm goyal का कहना है कि “अपनी खूबसूरती को परखने के लिए व्हाइट रंग बहुत ही आकर्षक और सुन्दर लगता है। व्हाइट colour ही एक ऐसा colour है जो बाकी रंगों को भी उभरने का मौका देता है। व्हाइट रंग ड्रेस के साथ ज्वेलरी हो तो ड्रेस की शोभा बढ़ जाती है। इसलिए भी व्हाइट रंग लोगों को खूब पसंद आता है। 

1 प्रियंका चोपड़ा का एलिगेंट व्हाइट gown

डिज़ाइनर Christian Siriano द्वारा डिज़ाइन किया गया ये वाइट कलर balloon स्लीव्स स्टाइल beautiful गाउन इंटरनेशनल एक्ट्रेस  प्रियंका चोपड़ा पर  बेहद खूबसूरत लग रहा हैं, साथ ही प्रियंका ने ज्वेलरी डिज़ाइनर Ara Vartanian के  डिज़ाइन किया गया ये वाइट earring pair पहना हुआ हैं। आप भी इस फेस्टिव सीजन इस तरह का गाउन पहन सकती है और सबसे अलग दिख सकती हैं, साथ ही अगर sleek hairs रखें तो और भी खूबसूरत लग सकती हैं।

2 सोनाक्षी सिन्हा का व्हाइट graceful लुक

वैसे तो फेस्टिव सीजन में एक से एक ड्रेसेस बाजारों में देखने को मिलती है लेकिन कुछ ड्रेसेस ऐसी होती है जिसे देखते ही खरीद लेते है। Abu jaani Sandeep khosla का डिज़ाइन किया गया ये outfit सोनाक्षी पर बेहद graceful लग रहा हैं जिसके साथ सोनाक्षी ने multi-colored organza jacket भी पहना है। आप भी इस फेस्टिव सीजन बनना चाहते है style queen तो इस तरह की ड्रेस के साथ ज़रूर try करें organza jacket, साथ ही अगर हैवी necklace पहने तो और भी लग सकती हैं खूबसूरत।

3 करिश्मा कपूर की व्हाइट अनारकली

Anamika Khanna द्वारा डिज़ाइन की गई करिश्मा कपूर की  अनारकली के साथ white legging और white color का खूबसूरत दुपट्टा पहनकर करिश्मा कपूर बेहद सुन्दर लग रही है। इस फेस्टिव सीजन आप भी इस तरह की white color अनारकली के साथ multi-colored ज्वेलरी try कर सकती है।

4 Sober व्हाइट लहंगे में पी.वी सिंधु

बॉलीवुड स्टाइल तो एक तरफ है लेकिन मशहूर बैडमिंटन प्लेयर पी.वी सिंधु स्टाइल के मामले में कुछ कम नहीं हैं। Sionnah Pret Couture द्वारा डिज़ाइन किया गया ये white color embroidered लहंगा बेहद खूबसूरत और सोबर है जिसे आप आसानी से carry कर सकती हैं। इस white colored लहंगे में सिंधु किसी से कम नहीं लग रही है। आप इस तरह के लहंगे साथ हैवी झूमकिया भी पहन सकती हैं।

5 स्वरा भास्कर की खूबसूरत व्हाइट साड़ी

जब बात हो ट्रेडिशनल इंडियन लुक की तो साड़ी का कोई जवाब ही नहीं। लेकिन जब त्योहारों का समय हो तो साड़ी और भी खूबसूरत लगती है। डिज़ाइनर सुकृति -आकृति द्वारा डिज़ाइन की गई ये वाइट साड़ी स्वरा भास्कर पर खिल रही है, साथ ही वाइट साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज और सिल्वर झूमकिया बेहद एलिगेंट लग रही है। अगर आप इस वाइट साड़ी पहने तो सिल्वर color की ज्वेलरी ज़रूर try करें।

 

अब आप भी मानते हैं ना कि प्रियंका चोपड़ा से लेकर अदिति राव हैदरी तक, सबकी पहली पसंद है वाइट।

दीपावली दिवाली त्योहार सफेद रंग की ड्रेस ट्रेडिशनल ड्रेस बॉलीवुड सोनाक्षी सिन्हा प्रियंका चोपड़ा कृति सेनन White dresses Traditional dresses Bollywood Diwali Bollywood Actresses Priyanka Chopra Festive season Sonakshi Sinha Kriti Sanon