फेस्टिव सीज़न में bright colors हमेशा से सबका पसंदीदा कलर रहा है। दिवाली के आते ही बाज़ारों में इन रंगो का मेला लग जाता है। ये ऐसा त्योहार है जिसमें red, orange, maroons जैसे bright colors की ड्रेसेस लोग पहनना खूब पसंद करते हैं। लेकिन इस साल की दिवाली बॉलीवुड सेलेब्स के लिए कुछ अलग ही है क्योंकि इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स का कहना है कि सफ़ेद रंग सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है। बॉलीवुड सेलेब्स का मानना है कि red, orange, maroons खास कलरस् तो हैं लेकिन जब बात unique और elegant दिखने की हो तो व्हाइट कलर बेस्ट होता है। White ही एक ऐसा कलर है जो इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, फिर चाहे वो करिश्मा कपूर की elegant अनारकली ड्रेस हो या अदिति राव हैदरी की Label Anushree’s खूबसूरत ड्रेस।
हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक की शो स्टॉपर कृति सेनन ने व्हाइट कलर का bustier ब्लाउज और लहंगा पहनकर रैंप वाक किया, जो की Archana kochhar द्वारा डिज़ाइन किया गया जिसमें कृति किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। रैंप पर white लहंगे में अपना जादू बिखेरती कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Haute Couture by Rhythm के डिज़ाइनर rhythm goyal का कहना है कि “अपनी खूबसूरती को परखने के लिए व्हाइट रंग बहुत ही आकर्षक और सुन्दर लगता है। व्हाइट colour ही एक ऐसा colour है जो बाकी रंगों को भी उभरने का मौका देता है। व्हाइट रंग ड्रेस के साथ ज्वेलरी हो तो ड्रेस की शोभा बढ़ जाती है। इसलिए भी व्हाइट रंग लोगों को खूब पसंद आता है।