विंटर में स्टाइलिश नजर आने के लिए बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की तरह कैरी करें स्कार्फ

विंटर में अलग-अलग तरीके से स्कार्फ बांधना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक को फॉलो कर सकती हैं।

ways to style a scarf

विंटर फैशन ट्रेंड्स में कई ऐसे आउटफिट्स हैं जिसे शामिल कर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसमें स्वेटर, जैकेट और कोट के अलावा स्कार्फ भी शामिल हैं। हालांकि विंटर के अलावा गर्मी के मौसम में स्कार्फ का इस्तेमाल खूब किया जाता है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करती हैं, जिसे आप चाहे तो फॉलो कर सकती हैं। ड्रेस, जींस या फिर अन्य आउटफिट्स पर स्कार्फ को आसानी से कैरी किया जा सकता है।

सर्दियों का मौसम वैसे तो लोगों को बहुत पसंद है, लेकिन ठंड से बचने के लिए थोड़ी तैयारी तो करनी ही पड़ेगी। विंटर में स्किन केयर के साथ-साथ फैशन का अंदाज भी बदलना होगा। ऐसे में आप भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं।

हेडरैप लुक

head wrap

बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर अपने लुक के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। गले में स्कार्फ का इस्तेमाल करने के अलावा आप सोनम कपूर की तरह हेडरैप भी कर सकती हैं। यह आपके पूरे लुक को बदल देगा। अगर आप कुछ यूनिक लुक चाहती हैं तो सोनम कपूर की तरह स्कार्फ को स्टाइल कर सकती हैं। पार्टी या फिर रोड ट्रिप के लिए यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है।

शॉल स्टाइल

shawl style

अगर आप सिंपल तरीके से स्कार्फ को स्टाइल करना चाहती हैं को शॉल की तरह लपेट सकती हैं। इसके लिए आप सिर्फ अपनी गर्दन में इसे रैप कर सकती हैं, लेकिन आप इसे लूज ही रैप करें। एक्ट्रेस किर्ती सेनन की तरह आप नॉर्मल लुक जैसे जींस टॉप या फिर स्वेटर के ऊपर भी इस को रैप कर सकती हैं। इसके अलावा ओवरकोट या फिर अन्य ड्रेस के साथ भी कैरी किया जा सकता है।

कंफर्टेबल स्टाइल

wrap scarf way

स्कार्फ को रैप करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप उसे अपनी गर्दन में रैप कर लें। करिश्मा कपूर का ये स्टाइल विंटर के लिए न सिर्फ परफेक्ट है बल्कि आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी। कैजुअल स्वेटशॉर्ट, स्वेटर या फिर टॉप पर आप इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।

इसे भी पढें:Winter Wedding : नई दुल्‍हन पर खूब जचेंगी ये 5 बॉलीवुड स्‍टाइल लाल साड़ियां

प्रेटजेल स्टाइल

pretzel style

करीना कपूर ने इस तस्वीर में प्रेटजेल स्टाइल में स्कार्फ रैप किया है। इसके लिए आपको अपने स्कार्फ को आधा रैप करना है और इसे अपने गले में रखना है। हालांकि लूप एक तरह होगा, आप दूसरे छोर को लूप पर रख सकती है और फिर इसे दूसरे तरीके से खींच सकती हैं। करीना कपूर का ये स्कार्फ स्टाइल विंटर और समर दोनों के लिए परफेक्ट है।

इसे भी पढ़ें:व्हाइट जींस को ऐसे करें स्टाइल, अपने लुक को बनाएं क्लासी और परफेक्ट

डिफरेंट स्टाइल

different style

अगर आप डिफरेंट और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। ड्रेस के साथ स्कार्फ को टीम-अप किस तरह किया जा सकता है आप इस लुक से आइडिया लें सकती हैं। बता दें कि विंटर में ड्रेस के सिल्क स्कार्फ को टीम-अप कर सकती हैं। ये तरीका काफी कंफर्टेबल है, लेकिन इसके लिए स्कार्फ बड़ा होना चाहिए।

Recommended Video

आपको यह आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही साथ ही इसी तरह फैशन से जुड़े और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP