समर्स आते ही लड़कियां अपने स्टाइल और वार्डरोब को अपडेट करने लगती है। इस मौसम में उनके पास एक्सपेरिमेंट करने के लिए काफी कुछ होता है। हालांकि उनकी पहली प्राथमिकता यह होती है कि वह कुछ ऐसा पहनें, जो उन्हें स्टाइलिश तो दिखाए ही, साथ ही गर्म मौसम को देखते हुए काफी कंफर्टेबल भी हो। हो सकता है कि आपने भी मौसम बदलने के बाद अब अपने वार्डरोब में चेंज करना शुरू कर दिया हो।
अगर आप इस मौसम में आप अपने वार्डरोब में कुछ स्टाइलिश पीस एड करना चाहती हों तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस पलक सिधवानी के लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिडे़ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी के वार्डरोब की खास बात यह है कि वह अपने स्टाइल में कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करतीं और इसलिए समर्स में उनके वार्डरोब से कुछ अच्छे आईडियाज लिए जा सकते हैं।
तो चलिए आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस पलक सिधवानी के कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं-
ऑल ब्लैक लुक
पलक का यह लुक काफी स्टाइलिश है, जिसे आप केजुअल से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में पलक ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग प्लेन पैंट को पेयर किया है। टॉप में फ्रिज लुक पलक को एक स्टाइलिश टच दे रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रसेस का कैजुअल लुक है बेमिसाल
अगर आप पलक के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आउटफिट के साथ शॉर्ट श्रग या जैकेट से भी लेयरिंग कर सकती हैं। साथ ही इस लुक में ओपन हेयर के अलावा हाई पोनीटेल भी बनाया जा सकता है।
ऑफ शोल्डर टॉप विद पैंट
इस लुक में पलक ने प्लेड व्हाइट एंड ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ लाइट कलर पैंट को पेयर किया है। पलक का यह लुक बेहद केजुअल है और आप इसे डे टाइम में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में बिग राउंड हूप्स और पोनीटेल स्टाइल काफी अच्छा लगेगा। साथ ही आप प्लेटफॉर्म हील्स से अपने लुक को स्पाइसअप कर सकती हैं।
ऑरेंज जंपसूट
इस डीप वी नेक ऑरेंज में पलक बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। पलक ने इस जंपसूट को हॉलिडे में कैरी किया है, लेकिन आप इसे आउटिंग से लेकर पार्टी में पहन सकती हैं। आउटिंग में स्पोर्टी टच के लिए जंपसूट के साथ स्नीकर्स पहने जा सकते हैं।
जबकि पार्टी में आप ऑरेंज जंपसूट के साथ व्हाइट, ब्लैक या नियॉन कलर के साथ कलर ब्लॉकिंग कर सकती हैं।
फ्लोरल क्रॉप टॉप विद जींस
अगर आप केजुअल में कंफर्ट और स्टाइल का एक कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो आपको पलक के इस लुक को देखना चाहिए। इस लुक में पलक ने स्लीवलेस फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ जींस को पेयर किया है। केजुअल्स में पलक का यह लुक एकदम परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें:स्टनिंग दिखने के लिए सेलेब्रिटीज़ के इन टू पीस ड्रेसेस से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
हालांकि अगर आप इस लुक को पार्टी में रिक्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट और सैंडल्स को पेयर कर सकती हैं। वहीं आउटिंग के दौरान फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ जींस विद स्नीकर्स पहने जा सकते हैं। आप चाहें तो इस लुक में ओपन हेयर्स के साथ कैप को भी स्टाइल कर सकती हैं।
Recommended Video
आपको पलक सिधवानी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों