टीवी एक्ट्रेस पलक सिधवानी के इन लुक्स से आईडिया लेकर अपडेट करें अपना समर्स वार्डरोब

अगर आप समर्स में केजुअल्स में कुछ स्टाइलिश और कंफर्टेबल पहनना चाहती हैं तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े यानी पलक सिधवानी के इन लुक्स को देख सकती हैं।

palak sidhwani summer looks m

समर्स आते ही लड़कियां अपने स्टाइल और वार्डरोब को अपडेट करने लगती है। इस मौसम में उनके पास एक्सपेरिमेंट करने के लिए काफी कुछ होता है। हालांकि उनकी पहली प्राथमिकता यह होती है कि वह कुछ ऐसा पहनें, जो उन्हें स्टाइलिश तो दिखाए ही, साथ ही गर्म मौसम को देखते हुए काफी कंफर्टेबल भी हो। हो सकता है कि आपने भी मौसम बदलने के बाद अब अपने वार्डरोब में चेंज करना शुरू कर दिया हो।

अगर आप इस मौसम में आप अपने वार्डरोब में कुछ स्टाइलिश पीस एड करना चाहती हों तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस पलक सिधवानी के लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिडे़ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी के वार्डरोब की खास बात यह है कि वह अपने स्टाइल में कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करतीं और इसलिए समर्स में उनके वार्डरोब से कुछ अच्छे आईडियाज लिए जा सकते हैं।

तो चलिए आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस पलक सिधवानी के कुछ बेहतरीन लुक्स के बारे में बता रहे हैं-

ऑल ब्लैक लुक

tmkoc palak sidhwani summer looks all black

पलक का यह लुक काफी स्टाइलिश है, जिसे आप केजुअल से लेकर पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में पलक ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग प्लेन पैंट को पेयर किया है। टॉप में फ्रिज लुक पलक को एक स्टाइलिश टच दे रहा है।

इसे जरूर पढ़ें:इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रसेस का कैजुअल लुक है बेमिसाल

अगर आप पलक के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आउटफिट के साथ शॉर्ट श्रग या जैकेट से भी लेयरिंग कर सकती हैं। साथ ही इस लुक में ओपन हेयर के अलावा हाई पोनीटेल भी बनाया जा सकता है।

ऑफ शोल्डर टॉप विद पैंट

tmkoc palak sidhwani summer looks off shoulder top

इस लुक में पलक ने प्लेड व्हाइट एंड ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ लाइट कलर पैंट को पेयर किया है। पलक का यह लुक बेहद केजुअल है और आप इसे डे टाइम में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में बिग राउंड हूप्स और पोनीटेल स्टाइल काफी अच्छा लगेगा। साथ ही आप प्लेटफॉर्म हील्स से अपने लुक को स्पाइसअप कर सकती हैं।

ऑरेंज जंपसूट

tmkoc palak sidhwani summer looks orange jumpsuit

इस डीप वी नेक ऑरेंज में पलक बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। पलक ने इस जंपसूट को हॉलिडे में कैरी किया है, लेकिन आप इसे आउटिंग से लेकर पार्टी में पहन सकती हैं। आउटिंग में स्पोर्टी टच के लिए जंपसूट के साथ स्नीकर्स पहने जा सकते हैं।

जबकि पार्टी में आप ऑरेंज जंपसूट के साथ व्हाइट, ब्लैक या नियॉन कलर के साथ कलर ब्लॉकिंग कर सकती हैं।

फ्लोरल क्रॉप टॉप विद जींस

tmkoc palak sidhwani summer looks floral croptop

अगर आप केजुअल में कंफर्ट और स्टाइल का एक कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो आपको पलक के इस लुक को देखना चाहिए। इस लुक में पलक ने स्लीवलेस फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ जींस को पेयर किया है। केजुअल्स में पलक का यह लुक एकदम परफेक्ट है।

इसे जरूर पढ़ें:स्टनिंग दिखने के लिए सेलेब्रिटीज़ के इन टू पीस ड्रेसेस से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

हालांकि अगर आप इस लुक को पार्टी में रिक्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट और सैंडल्स को पेयर कर सकती हैं। वहीं आउटिंग के दौरान फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ जींस विद स्नीकर्स पहने जा सकते हैं। आप चाहें तो इस लुक में ओपन हेयर्स के साथ कैप को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Recommended Video

आपको पलक सिधवानी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP