टू पीस ड्रेस हमेशा देखने में खूबसूरत लगती है। किसी भी पार्टी में या फिर फंक्शन में टू पीस ड्रेस कैरी करना किसी को भी स्टाइलिश लुक दे सकता है। टू-पीस ड्रेस सेट जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि दो पीस ड्रेस एक साथ जोड़कर पहनना। वे आमतौर पर एक ही रंग या प्रिंट में होते हैं और विभिन्न प्रकार के सिल्हूट में उपलब्ध होते हैं।
पैंटसूट से लेकर क्रॉप टॉप्स और स्कर्ट तक, हर मौके के लिए टू-पीस सेट होते हैं, यहां तक कि आप किसी दोस्त के घर लंच पर जा रही हों या फिर ऑफिस की पार्टी में जाने के बारे में सोच रही हों, ये टू पीस ड्रेस हमेशा फैशनेबल लुक के साथ स्टाइलिश लगते हैं। आइए आपको बॉलीवुड दीवाज़ के कुछ टू पीस ड्रेस दिखाते हैं जिन्हें कैरी करके आप भी स्टनिंग लग सकती हैं।
सारा अली खान (सारा अली खान के कुर्ता लुक) किसी भी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं, वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक उनके हर एक लुक में कुछ ख़ास ही नज़र आता है। वो अलग-अलग तरह के फूलों, जानवरों के प्रिंट, पोल्का डॉट्स और विचित्र मैशप के साथ प्रिंट को पूरे नए स्तर पर कैरी करना पसंद करती हैं। इस खूबसूरत लाउड प्रिंट टू पीस ड्रेस में सारा अली खान बेहद खूबसूरत दिखने के साथ स्टाइलिश भी लग रही हैं। आप भी किसी पार्टी में गॉर्जियस लुक के लिए उनका ये प्रिंटेड टू पीस ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। सारा को लाइम ग्रीन हील्स, मैचिंग नेल पॉलिश और हार्ट शेप्ड के झुमके उनके लुक को पूरा करते हैं। आप भी इस टू पीस ड्रेस के साथ सारा के एक्सेसरीज़ ट्राई कर सकती हैं।
यदि सादे प्रिंट आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए काफी नहीं हैं तो ऑल-ओवर सेक्विन टू-पीस सेट के साथ आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। यहाँ सोनाक्षी सिन्हा ने एक सफेद और नीले रंग की सेक्विन धारीदार पैंटसूट पहनी है जो सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है। इस तरह के सेक्विन सेट को आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं जो आपको फैशनेबल और स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है।
इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: इन खूबसूरत फ्लोरल ज्वेलरी से हल्दी सेरेमनी को बनाएं कुछ ख़ास
इस वेडिंग सीजन में अपने ब्राइड्समेड आउटफिट के लिए आप आलिया भट्ट की इस फ्लोरल प्रिंट वाली टू पीस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये खूबसूरत गुलाबी क्रॉप टॉप लहंगा कॉम्बो जिसमें एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट है देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इस टू पीस ड्रेस को आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं और गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप लाइट एक्सेसरीज़ भी कैरी कर सकती हैं जो आपको और स्टाइलिश लुक देगी।
अगर आप बीचेज़ में छुटियाँ बिताने का प्लान कर रही हैं तो अनन्या पांडे का ये खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट टू पीस ड्रेस आपकी खूबसूरती को और ज्यादा निखारेगा। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रही हैं तब भी आप इस गॉर्जियस ड्रेस को कैरी करके अपने लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं। इस खूबसूरत और स्टाइलिश टू पीस के साथ खूबसूरत सा हैट आपको और ज्यादा फैशनेबल लुक दे सकता है।
येलो कलर किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। कियारा आडवाणी का ये वन शोल्डर टू पीस येलो ड्रेस आपको किसी भी पार्टी में स्टाइलिश लुक दे सकता है। इस खूबसूरत वन शोल्डर टॉप के साथ बेल बॉटम पैंट देखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगती है। किसी भी ऑफिस पार्टी में या दोस्तों के साथ गेट टू गैदर में आप इस ड्रेस को ट्राई करके स्टनिंग नज़र आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:को-आर्ड सेट में अपने लुक को करना है फ्लॉन्ट तो पहले देखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के यह लुक्स
प्रियंका चोपड़ा अपने किसी भी लुक में गॉर्जियस नज़र आती हैं ख़ासतौर पर वेस्टर्न गेटअप में वो बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं। उनका ये स्टाइलिश वन शोल्डर टॉप एंड शार्ट स्कर्ट टू पीस ड्रेस आपको भी स्टाइलिश बना सकता है। ग्रे कलर का ये टू पीस शार्ट स्कर्ट ड्रेस आप किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। किसी भी पार्टी ये पिकनिक पर इस ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। इस खूबसूरत टू पीस ड्रेस के साथ प्रियंका की तरह व्हॉइट ईयर रिंग और व्हॉइट हैण्ड बैग कैरी करना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।