आभूषण किसी भी लड़की की खूबसूरती को और ज्यादा निखारते हैं। जब बात हो शादी की, तो शादी की हर एक रस्म में अलग तरह की ज्वेलरी खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। खासकर जब ज्वेलरी ताजे, सुगंधित और प्राकृतिक फूलों से बनी हो तब बात ही क्या है। वास्तव में फूलों से बनी ज्वेलरी किसी भी दुल्हन के लुक को और ज्यादा निखार सकती है। खासतौर पर यदि हल्दी की रस्म की बात हो तब फ्लोरल ज्वेलरी और ज्यादा खूबसूरत लगती है। आइए आपको कुछ ऐसी ही फ्लोरल ज्वेलरी के आइडियाज देते हैं जिन्हें आप भी अपनी हल्दी की रस्म में कैरी कर सकती हैं और गॉर्जियस ब्राइड बन सकती हैं।