हर लड़की की यह इच्छा होती है कि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्मार्ट और स्टाइलिश दिखे। हालांकि कई बार बेहद बोल्ड आउटफिट कैरी करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं और सेफ प्ले भी करना चाहती हैं तो ऐसे में को-आर्ड सेट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। आमतौर पर लड़कियां मानती हैं कि को-ऑर्ड सेट में उनका लुक काफी बोरिंग लगेगा। हालांकि ऐसा नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे भी इंटरस्टिंग तरीके से पहन सकती हैं। बस आपका स्टाइल करने का तरीका सही होना चाहिए। हो सकता है कि आपको यह समझ ना आ रहा हो कि आप को-आर्ड सेट को किस तरह कैरी करें। तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ को-आर्ड सेट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे और इस लेख को पढ़ने के बाद आपके लिए अपना वार्डरोब अपडेट करना काफी आसान हो जाएगा-
सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का यह लुक यंग गर्ल को काफी पसंद आएगा। इस लुक में सारा ने डेनिम को-आर्ड सेट को कैरी किया है। उन्होंने स्काई ब्लू ब्रैलेट के साथ स्कर्ट को टीमअप करके पहना है। इस आउटफिट पर व्हाइट पर्ल एंब्रायडरी इसे और भी खास बना रही है। ऐसे में अगर आप को-आर्ड सेट को एक एलीगेंट तरीके से पहनना चाहती हैं तो सारा का यह लुक देख सकती हैं। इस को-आर्ड सेट के साथ सारा ने मेकअप को लाइट रखा है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग ओपन वेव्स लुक दिया है।
आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह को-आर्ड सेट भी काफी अट्रैक्टिव है और अगर आप आउटिंग में को-आर्ड सेट पहनना चाहती हैं तो आलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में आलिया ने ब्लू कलर के टॉप के साथ मैचिंग पैंट को कैरी किया है। इस क्रॉप टॉप की प्लंजिंग नेकलाइन और लूज स्लीव्स इसे और भी खास बना रही है। इस को-आर्ड सेट के साथ आलिया ने नो मेकअप लुक रखा है। हालांकि उन्होंने हार्ट शेप गॉगल्स को कैरी किया है।
इसे जरूर पढ़ें: आजमाएं ये 10 घरेलू नुस्खे और करें दो मुंहे बालों को बाई बाई
मलाइका अरोड़ा

अगर आप एक स्टाइलिश पार्टीवियर के रूप में को-आर्ड सेट को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का यह लुक देखें। इस लुक में मलाइका ने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया ब्लैक को-आर्ड सेट पहना है। मलाइका ने ऑफ शोल्डर रफल्स टॉप के साथ ब्लैक पैंट को टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में मलाइका ने हूप्स स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। मलाइका ने आईज को स्मोकी लुक दिया है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग ओपन लुक दिया है।
अनन्या पांडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह फ्लोरल को-आर्ड सेट बेहद रिफ्रेशिंग है। इस लुक में अनन्या ने July Issue ब्रांड के फ्लोरल को-आर्ड सेट को कैरी किया। इस स्काई ब्लू आउटफिट पर पिंक शेड का फ्लोरल प्रिंट बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। अनन्या ने ब्रैलेट के साथ स्कर्ट को पहना। वहीं एक मैचिंग जैकेट से अनन्या ने अपने आउटफिट की लेयरिंग की। इस जैकेट का पफ शोल्डर लुक इसे और भी स्टाइलिश बना रहा था। इस आउटफिट के साथ अनन्या ने नो मेकअप लुक रखा। वहीं हेयर्स को भी ओपन लुक ही दिया।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों