herzindagi
fashion resolution tips main

को-आर्ड सेट में अपने लुक को करना है फ्लॉन्ट तो पहले देखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के यह लुक्स

अगर आप को-आर्ड सेट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से आईडिया ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-01-07, 12:01 IST

हर लड़की की यह इच्छा होती है कि वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह स्मार्ट और स्टाइलिश दिखे। हालांकि कई बार बेहद बोल्ड आउटफिट कैरी करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं और सेफ प्ले भी करना चाहती हैं तो ऐसे में को-आर्ड सेट को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। आमतौर पर लड़कियां मानती हैं कि को-ऑर्ड सेट में उनका लुक काफी बोरिंग लगेगा। हालांकि ऐसा नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे भी इंटरस्टिंग तरीके से पहन सकती हैं। बस आपका स्टाइल करने का तरीका सही होना चाहिए। हो सकता है कि आपको यह समझ ना आ रहा हो कि आप को-आर्ड सेट को किस तरह कैरी करें। तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ को-आर्ड सेट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे और इस लेख को पढ़ने के बाद आपके लिए अपना वार्डरोब अपडेट करना काफी आसान हो जाएगा-

सारा अली खान

 fashion resolution tips inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का यह लुक यंग गर्ल को काफी पसंद आएगा। इस लुक में सारा ने डेनिम को-आर्ड सेट को कैरी किया है। उन्होंने स्काई ब्लू ब्रैलेट के साथ स्कर्ट को टीमअप करके पहना है। इस आउटफिट पर व्हाइट पर्ल एंब्रायडरी इसे और भी खास बना रही है। ऐसे में अगर आप को-आर्ड सेट को एक एलीगेंट तरीके से पहनना चाहती हैं तो सारा का यह लुक देख सकती हैं। इस को-आर्ड सेट के साथ सारा ने मेकअप को लाइट रखा है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग ओपन वेव्स लुक दिया है।

इसे जरूर पढ़ें: मेहंदी से लकेर शादी तक देखें गौहर खान के 5 ब्राइडल लुक्‍स और लें फैशन टिप्‍स

आलिया भट्ट

 fashion resolution tips inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह को-आर्ड सेट भी काफी अट्रैक्टिव है और अगर आप आउटिंग में को-आर्ड सेट पहनना चाहती हैं तो आलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में आलिया ने ब्लू कलर के टॉप के साथ मैचिंग पैंट को कैरी किया है। इस क्रॉप टॉप की प्लंजिंग नेकलाइन और लूज स्लीव्स इसे और भी खास बना रही है। इस को-आर्ड सेट के  साथ आलिया ने नो मेकअप लुक रखा है। हालांकि उन्होंने हार्ट शेप गॉगल्स को कैरी किया है।

इसे जरूर पढ़ें: आजमाएं ये 10 घरेलू नुस्‍खे और करें दो मुंहे बालों को बाई बाई

मलाइका अरोड़ा

 fashion resolution tips inside

अगर आप एक स्टाइलिश पार्टीवियर के रूप में को-आर्ड सेट को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का यह लुक देखें। इस लुक में मलाइका ने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया ब्लैक को-आर्ड सेट पहना है। मलाइका ने ऑफ शोल्डर रफल्स टॉप के साथ ब्लैक पैंट को टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में मलाइका ने हूप्स स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। मलाइका ने आईज को स्मोकी लुक दिया है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग ओपन लुक दिया है।

 

अनन्या पांडे

 fashion resolution tips inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह फ्लोरल को-आर्ड सेट बेहद रिफ्रेशिंग है। इस लुक में अनन्या ने July Issue ब्रांड के फ्लोरल को-आर्ड सेट को कैरी किया। इस स्काई ब्लू आउटफिट पर पिंक शेड का फ्लोरल प्रिंट बेहद ही खूबसूरत लग रहा था। अनन्या ने ब्रैलेट के साथ स्कर्ट को पहना। वहीं एक मैचिंग जैकेट से अनन्या ने अपने आउटफिट की लेयरिंग की। इस जैकेट का पफ शोल्डर लुक इसे और भी स्टाइलिश बना रहा था। इस आउटफिट के साथ अनन्या ने नो मेकअप लुक रखा। वहीं हेयर्स को भी ओपन लुक ही दिया।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।