herzindagi
tv actress hina khan blue colour looks

ब्लू कलर को बनाना है वार्डरोब का हिस्सा, हिना खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप ब्लू कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो हिना खान के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-07-06, 15:51 IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान एक बेहद ही स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल के अलावा हिना खान बिग बास 11 और कसौटी जिन्दगी की 2 में भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, हिना बड़े परदे पर भी काम कर चुकी हैं। एक्टिंग के मामले में तो हिना लाजवाब हैं ही, उनका स्टाइलिंग सेंस भी उतना ही जबरदस्त है। हिना अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, वह अलग-अलग कलर्स को डिफरेंट तरीके से कैरी करना पसंद करती हैं। वैसे तो हिना के वार्डरोब में आपको कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे, लेकिन ब्लू कलर का एक बड़ा कलेक्शन उनके वार्डरोब में हैं। हिना ब्लू कलर को कई तरह के शेड्स और आउटफिट में कैरी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्लू कलर को पहनना चाहती हैं तो आप हिना खान के लुक्स से आईडिया ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको हिना खान के कुछ ब्लू कलर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-

पहला लुक

hina khan blue colour looks style inside

इस लुक में हिना खान ने डार्क ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है, जिस पर बेहद खूबसूरत कलरफुल प्रिंट नजर आ रहा है। इस लुक में हिना ने मेकअप नहीं किया है और पोनीटेल हेयरस्टाइल विद हेडबैंड टीमअप किया है। इतना ही नहीं, हिना ने ट्रांसपेरेंट छाता भी कैरी किया है। उनकी इस तस्वीर को देखकर साफ कहा जा सकता है कि वह बारिश के मौसम में एन्जॉय कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट कलर को पहनना है स्टाइलिश तरीके से, हिना खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

दूसरा लुक

hina khan blue colour looks dress inside

हिना खान का यह ब्लू कलर लुक्स भी आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में हिना ने ब्लू कलर का लूज टॉप पहना है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट उसे और भी खूबसूरत बना रहा है। इस खूबसूरत टॉप के साथ हिना ने शार्ट ब्लैक स्कर्ट पहनी है। मेकअप को हिना ने बेहद नेचुरल रखा है और हेयर्स को हाफ बन लुक दिया है।

तीसरा लुक

hina khan blue colour fashion inside

इस लुक में हिना ने ब्लू कलर को इंडियन वियर सूट के रूप में कैरी किया है। लाइट ब्लू कलर का कॉटन सूट समर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस सूट पर व्हाइट एंब्रायडरी की गई है, जो सूट को और भी ज्यादा एलीगेंट बना रही है। इसके साथ हिना ने व्हाइट चुनरी टीमअप की है। एसेसरीज में हिना ने बिग हूप्स पहने हैं। इस लुक में हिना ने मेकअप नहीं किया है और हेयर्स में बन लुक बनाया है।

 

चौथा लुक

hina khan blue colour looks inside

अगर आप पार्टी में ब्लू कलर पहनने का मन बना रही हैं तो हिना की तरह गार्जियस ब्लू कलर गाउन पहन सकती हैं। इस लुक में हिना ने डीप ब्लू कलर गाउन पहना है, जिस पर रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट है, जो उस गाउन के लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। इस बैकलेस गाउन के साथ हिना ने कोई एसेसरीज कैरी नहीं की है। मेकअप को हिना ने सटल रखा है और हेयर्स को ओपन विद कर्ल्स लुक दिया है।

इसे भी पढ़ें: हिना की तरह आप भी डेनिम के इन लुक्स को कर सकती हैं ट्राई

 


पांचवां लुक

 

 

 

 

View this post on Instagram

Today was a very special day. Thank you @aspiringshe for honouring me with the Style Diva of the year award. It was an absolute delight to meet all the lovely ladies from different walks of life... #LetsLiftEachOther #YouInspireMe #GirlsForGirls #HappyWomensDay 🧚‍♀️ Dress @lavishalice Jewellery @adiaraqueenjewelry Heels @bootmaker.in Styled @sayali_vidya MUA @aafreenmakeupandhair 📸 @khushghulati

A post shared by HK (@realhinakhan) onMar 7, 2020 at 3:58am PST

इस लुक में हिना ने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट पहना है। lavishalice ब्रांड के इस आउटफिट के साथ हिना ने adiaraqueenjewelry ब्रांड की ज्वैलरी और bootmaker.in की हील्स को टीमअप है। इस आउटफिट में वन स्लीव्स को केप स्टाइल लुक दिया गया है और दूसरी साइड को स्लीवलेस बनाया है। सटल मेकअप और ओपन हेयर्स से हिना ने अपले लुक को कंप्लीट किया है। 

यकीनन हिना खान के यह ब्लू कलर लुक्स देखने के बाद आप भी इस कलर को कई तरह से अपने वार्डरोब में शामिल कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व अपनी फेवरिट एक्ट्रेस के डिफरेंट स्टाइल्स व लुक्स के बारे में जानने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@realhinakhan)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।