आज के समय में महिलाओं के पास स्टाइलिंग के ऑप्शन की कमी नहीं है। जींस, सूट या साड़ी से अलग भी उनके पास स्टाइलिंग के कई ऑप्शन मौजूद हैं। इन्हीं स्टाइलिश ऑप्शन में एक है जंपसूट। आज के समय में शायद ही कोई लड़की हो, जिसके वार्डरोब में जंपसूट ना हो। इतना ही नहीं, कई बड़ी एक्ट्रेसेस भी इसे अपने स्टाइल का हिस्सा बना चुकी हैं। वैसे तो जंपसूट खुद में ही एक बेहद स्टाइलिश आउटफिट है। लेकिन अगर आप इसे एक यूनिक तरीके से पहनती हैं तो इससे आपका लुक और भी ज्यादा गार्जियस बनता है। हो सकता है कि अब तक आप भी जंपसूट को एक ही तरह से पहनती आई हों और इसलिए हर बार आपको जंपसूट में एक ही तरह का लुक मिला हो। लेकिन अगर आप जंपसूट पहनकर अलग-अलग लुक्स और स्टाइल को कैरी करना चाहती हैं तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको जंपसूट को स्टाइल करने के कुछ अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
प्रिंट पर करें फोकस
अगर आप जंपसूट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप उसे प्रिंट पर खासा ध्यान दें। वैसे तो आपको मार्केट में प्लेन से लेकर कई अलग-अलग प्रिंट्स के जंपसूट मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप सेफ प्ले करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्लोरल से लेकर पोल्का डॉट प्रिंट का सहारा ले सकती हैं। यह कुछ ऐसे प्रिंट्स हैं, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होते।
डेनिम लुक
अगर आप जंपसूट में एक स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप डेनिम लुक को चुनें। जंपसूट में डेनिम लुक बेहद ही क्लासी लगता है और आप इसमें कई तरह के लुक्स कैरी कर सकती हैं। कई बेहतरीन बॉलीवुड अदाकारा भी डेनिम स्टाइल जंपसूट को अपने लुक्स का हिस्सा बना चुकी हैं। इसमें कटवर्क इसे और भी स्टाइलिश बनाता है।
एसेसरीज भी हो खास
जब आप जंपसूट पहन रही हैं तो यह जरूरी है कि आप इसके साथ एसेसरीज को टीमअप करने पर भी ध्यान दें। एसेसरीज आपके लुक्स को और भी ज्यादा एन्हॉन्स करती हैं। अगर आप अपने जंपसूट को स्टाइलिश लुक्स देना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ बिग बेल्ट कैरी करें। वहीं आप साथ में गॉगल्स, वॉच और एक स्टाइलिश पर्स को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। फिर देखिए आप लुक किस तरह बदल जाता है।
इसे भी पढ़ें:त्योहार और शादी के लिए माहिरा शर्मा की ड्रेस हैं परफेक्ट, आप भी लें इंस्पिरेशन
फुटवियर क्रिएट करेगा डिफरेंट
आपको शायद पता ना हो लेकिन जंपसूट को पहनते समय फुटवियर पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है। यह आपके पूरे लुक को बदल सकता है। इसलिए आप जंपसूट के साथ जिस तरह का लुक चाहती हैं, उसी के अनुरूप फुटवियर चुनें। मसलन, अगर आप एक फंकी या कॉलेज गोइंग गर्ल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप जंपसूट के साथ स्नीकर्स को टीमअप करें। वहीं अगर आप ऑफिस में जंपसूट पहन रही हैं और उसे पहनकर एक फेमिनिन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में हाई हील्स या प्लेटफार्म हील्स कैरी किए जा सकते हैं। यह आपको एलीगेंट लुक देगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों