भारत में आज भी कहा जाता है कि बेटी की शादी माता पिता के लिए सबसे बड़ा खुशी का पल होता है। इस वक्त कुछ ऐसे ही पल गुजर रहे हैं देश के दो फेमस परिवार। पहला सोनम कपूर का और दूसरा मुकेश अंबानी का। जी हां, दोनों के ही घर बेटियों की शादी की शहनाई बज रही है। जहां एक तरफ सोनम कपूर की शादी का जश्न मनाया जा रहा है वही दूसरी तरफ ईशा अंबानी की सगाई को सेलीब्रेट किया जा रहा है। इन दोनों ही परिवारों में सभी के चेहरों से खुशियां टपक रही हैं मगर सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर और ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी के चेहरे की रौनक ही कुछ और है। दोनों ही अपनी-अपनी बेटियों की शादी और सगाई को लेकर इतनी खुश हैं कि खुशी से दोनों झूम रही हैं।
Read More: शादी के बाद नहीं मना पाएंगी सोनम कपूर हनीमून, जाएंगी Cannes Film Festival अटेंड करने
अनिल कपूर की वाइफ और सोनम कपूर की मां
सुनीता कपूर वैसे तो हमेशा लाइम लाइट से दूर रहती हैं मगर जब से सोनम की शादी का फंक्शन शुरु हुआ है तब से ही सुनीता खुशी से झूम रही हैं। अपनी बेटी की शादी में सुनीता ने कोई कसर नहीं छोड़ी हर रस्म में वह आगे से आगे बढ़ कर चीजें करती नजर आ रही हैं और सोनम के साथ साथ ही दिख रही हैं। मगर इन सबसे अलग बेटी के संगीत में सुनीता को होने वाले दामाद आनंद आहूजा के साथ ठुमके लगाते हुए भी देखा गया। सुनिता ने बेटी और दामाद के साथ ‘अीभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गाने पर खूब डांस किया। इस डांस में उनके साथ आनंद भी दिख रहे हैं और दोनों के ही चेहरे से एक अलग ही रौनक झलक रही है।
Read More: सोनम के दिल के बहुत करीब हैं ये दो जगह, जहां आनंद के साथ उन्होंने बिताए हैं खूबसूरत पल
कुछ ही समय पहले की बात है जब देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई की थी और अब सोमवार को ही उन्होंने अपनी बेटी और आकाश की जुड़वा बहन ईशा की भी सगाई कर दी है। बेटी के सगाई के मौके पर परिवार के जहां सभी लोग खुश थे वहीं नीता के चेहरे की रौनक ही कुछ और थी। सगाई के बात जब डांस परफॉर्मेंस की बारी आई तो नीता अपने कदमों का रोक ही नहीं सकीं। पहले बेटी ईश के साथ कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो के गाने नच देने सारे पर जम कर डांस किया और फिर बाद में अकेले ही श्रीदेवी की फिल्म इंगलिश विंगलिश के सॉन्ग नवराई माझी पर उन्होनें थिरकना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि नीता एक बहुत अच्छी भरतनाट्यम डांसर रह चुकी हैं।
Clip - I :: Smt #NitaAmbani performs on #NavraiMajhi | #IshaAmbani Engadgement
Image Credits: peepingmoom/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।