भारत में आज भी कहा जाता है कि बेटी की शादी माता पिता के लिए सबसे बड़ा खुशी का पल होता है। इस वक्त कुछ ऐसे ही पल गुजर रहे हैं देश के दो फेमस परिवार। पहला सोनम कपूर का और दूसरा मुकेश अंबानी का। जी हां, दोनों के ही घर बेटियों की शादी की शहनाई बज रही है। जहां एक तरफ सोनम कपूर की शादी का जश्न मनाया जा रहा है वही दूसरी तरफ ईशा अंबानी की सगाई को सेलीब्रेट किया जा रहा है। इन दोनों ही परिवारों में सभी के चेहरों से खुशियां टपक रही हैं मगर सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर और ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी के चेहरे की रौनक ही कुछ और है। दोनों ही अपनी-अपनी बेटियों की शादी और सगाई को लेकर इतनी खुश हैं कि खुशी से दोनों झूम रही हैं।
सोनम कपूर की मां ने होने वाले दमाद के साथ किया डांस
अनिल कपूर की वाइफ और सोनम कपूर की मां
सुनीता कपूर वैसे तो हमेशा लाइम लाइट से दूर रहती हैं मगर जब से सोनम की शादी का फंक्शन शुरु हुआ है तब से ही सुनीता खुशी से झूम रही हैं। अपनी बेटी की शादी में सुनीता ने कोई कसर नहीं छोड़ी हर रस्म में वह आगे से आगे बढ़ कर चीजें करती नजर आ रही हैं और सोनम के साथ साथ ही दिख रही हैं। मगर इन सबसे अलग बेटी के संगीत में सुनीता को होने वाले दामाद आनंद आहूजा के साथ ठुमके लगाते हुए भी देखा गया। सुनिता ने बेटी और दामाद के साथ ‘अीभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गाने पर खूब डांस किया। इस डांस में उनके साथ आनंद भी दिख रहे हैं और दोनों के ही चेहरे से एक अलग ही रौनक झलक रही है।
Read More:सोनम के दिल के बहुत करीब हैं ये दो जगह, जहां आनंद के साथ उन्होंने बिताए हैं खूबसूरत पल
नीता ने किया सोलो डांस
कुछ ही समय पहले की बात है जब देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई की थी और अब सोमवार को ही उन्होंने अपनी बेटी और आकाश की जुड़वा बहन ईशा की भी सगाई कर दी है। बेटी के सगाई के मौके पर परिवार के जहां सभी लोग खुश थे वहीं नीता के चेहरे की रौनक ही कुछ और थी। सगाई के बात जब डांस परफॉर्मेंस की बारी आई तो नीता अपने कदमों का रोक ही नहीं सकीं। पहले बेटी ईश के साथ कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो के गाने नच देने सारे पर जम कर डांस किया और फिर बाद में अकेले ही श्रीदेवी की फिल्म इंगलिश विंगलिश के सॉन्ग नवराई माझी पर उन्होनें थिरकना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि नीता एक बहुत अच्छी भरतनाट्यम डांसर रह चुकी हैं।
नीता अंबानी का डांस
Image Credits: peepingmoom/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों