जहां हम नीतू सिंह की बात करते हैं तो हमें याद आती है 70 के दशक की वो खूबसूरत अदाकारा जिन्होंने कई फिल्मों में अपना जौहर दिखाया है और उस समय वो सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक रहा करती थीं। नीतू सिंह न सिर्फ एक्टिंग के मामले में अलग दिखती थीं बल्कि वो काफी फैशनेबल भी थीं और नीतू सिंह की हेयरस्टाइल और बेल बॉटम पैटर्न वाले पैंट्स काफी फेमस हुआ करते थे। हालांकि, ऐसा नहीं है कि नीतू सिंह अब कुछ कम स्टाइलिश हैं। उन्होंने अपने वॉर्डरोब में क्लासिक रंगों से हर तरह का ड्रेस सजा रखा है।
नीतू के वॉर्डरोब में पार्टी के लिए कपड़े भी हैं तो उनके वॉर्डरोब में बहुत सारे फॉर्मल ड्रेसेज भी हैं। नीतू अक्सर कंफर्ट टॉप्स और टी-शर्ट्स के साथ कंफर्टेबल पैंट्स में नजर आती हैं जो परफेक्ट सेमी फॉर्मल कपड़ों का सेट लगते हैं। अगर आप भी उस एज ग्रुप में हैं तो नीतू सिंह के वॉर्डरोब से कुछ इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
1. डिजाइनर सलवार सूट सेट-
फैशन टिप- अगर आप इस तरह के गेटअप को अपनाना चाहती हैं जिसमें बहुत सारे रंग हों तो न्यूड मॉव (Nude Mauve) रंग का लिपशेड और आईशेड बहुत बेस्ट लग सकता है।
नीतू सिंह ने हाल ही में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ सलवार सूट पहना था। इस फुल स्लीव्ज कुर्ते में अजरक प्रिंट किया हुआ है जिसे सिंध, कच्छ, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखा जाता है। इस पैटर्न के कुर्ते में बहुत सारा पैच वर्क किया गया होता है और ये किसी भी शादी या किसी बड़े फंक्शन में पहना जा सकता है। आप इस तरह के गेट अप के साथ नीतू की तरह ही मिनिमलिस्टिक मेकअप कर सकती हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- नीतू सिंह और ऋषि कपूर की खूबसूरत लव स्टोरी
2. ऑल ब्लैक कैजुअल लुक-
फैशन टिप- अगर आप इस तरह का कैजुअल लुक लेना चाहती हैं तो हमेशा फैब्रिक ऐसा चुनें जिसमें पसीना ज्यादा न आए। कॉटन, शिफॉन, होजरी मिक्स कपड़े ठंडे भी रहेंगे और आपके कैजुअल लुक को ज्यादा बेहतर भी दिखाएंगे।
नीतू सिंह ने अपने इस लुक में कैप्री पैंट्स के साथ हाफ स्लीव्ज टी-शर्ट, ब्लैक शेनेल (channel) बैग और ब्लैक शेड्स लगाए हुए हैं। अगर आपका हेयर कट भी नीतू सिंह की तरह ही बबली है तो यकीनन आपके लिए ये लुक बहुत अच्छा साबित हो सकता है। अगर आपको किसी आउटिंग पर जाना है या घर पर कंफर्टेबली रहना है तो ये लुक बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
3. नीतू सिंह फ्लोरल लुक-
फैशन टिप- इस तरह के टॉप के साथ अक्सर जैगिंग्स बहुत अच्छी लगती है, लेकिन अगर आप पलाज़ो पहनना चाहें तो उन्हें ब्लैक या फिर रेड पहनें।
नीतू सिंह का ये कॉलर वाला फ्लोरल टॉप यकीनन गर्मियों की वाइब्स दे रहा है और गर्मी के दिनों में आप इस तरह का टॉप पहन खुद को बहुत ही कंफर्टेबल आउटफिट दे सकती हैं। ये फ्लोरल लुक न्यूड या नो मेकअप लुक के लिए भी काफी अच्छा हो सकता है। इसके साथ जैगिंग्स बहुत ही अच्छी लगेंगी।
4. पार्टी के लिए गोल्ड और ब्लैक-
फैशन टिप- आप अगर गोल्ड रंग पहनने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसा ही म्यूट टोन वाला गोल्ड पहनें जैसा नीतू सिंह ने पहना है। बहुत चमकीला गोल्ड रंग इस तरह के आउटफिट में अच्छा नहीं लगेगा।
नीतू सिंह ने शेनेल (channel) जैकेट के साथ गोल्ड टॉप और कंफर्टेबल जीन्स और बूट्स पहने हैं। अगर किसी पार्टी का हिस्सा बनना है तो ये वॉर्डरोब यकीनन बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इसके साथ किसी भी ज्वेलरी या फिर बहुत भड़कीले मेकअप की जरूरत नहीं होगी। अगर आप चाहें तो रेड लिपस्टिक से और भी स्टैंडआउट लुक ले सकती हैं और अगर आपको भी नीतू की तरह न्यूड मेकअप लुक अच्छा लगता है तो इस लुक को ही रखें।
इसे जरूर पढ़ें- नीतू सिंह की कुछ पुरानी यादगार तस्वीरें, आप भी देखें
5. पिस्ता शरारा लुक-
फैशन टिप- इस तरह के लुक के साथ कोई एक स्टेटमेंट नेकलेस या इयररिंग्स ही अच्छे लगेंगे। बहुत ज्यादा ज्वेलरी पहनने की कोशिश न करें।
नीतू सिंह का पिस्ता कलर का शरारा सेट वाकई स्टैंडआउट आउटफिट लग रहा है। पेस्टल रंगों में गोल्डन एम्ब्राइडरी वाला सेट किसी भी शादी की जान बन सकता है। नीतू का दुपट्टा, कुर्ते की स्लीव्ज आदि एम्ब्रॉइडरी से भरी हुई है और उसके साथ प्लेन कंफर्टेबल शरारा पैंट्स हैं जो आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों का लुक देंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों