herzindagi
best wardrobe of neetu singh

50+ महिलाएं कैसे दिख सकती हैं फैशनेबल, नीतू कपूर के वॉर्डरोब से लें इंस्पिरेशन

नीतू सिंह अपने वॉर्डरोब में हर ओकेजन के लिए कपड़े रखती हैं और अगर आपको उनसे इंस्पिरेशन लेनी है तो ये स्टोरी आपके लिए है। 
Editorial
Updated:- 2021-03-30, 14:23 IST

जहां हम नीतू सिंह की बात करते हैं तो हमें याद आती है 70 के दशक की वो खूबसूरत अदाकारा जिन्होंने कई फिल्मों में अपना जौहर दिखाया है और उस समय वो सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक रहा करती थीं। नीतू सिंह न सिर्फ एक्टिंग के मामले में अलग दिखती थीं बल्कि वो काफी फैशनेबल भी थीं और नीतू सिंह की हेयरस्टाइल और बेल बॉटम पैटर्न वाले पैंट्स काफी फेमस हुआ करते थे। हालांकि, ऐसा नहीं है कि नीतू सिंह अब कुछ कम स्टाइलिश हैं। उन्होंने अपने वॉर्डरोब में क्लासिक रंगों से हर तरह का ड्रेस सजा रखा है।

नीतू के वॉर्डरोब में पार्टी के लिए कपड़े भी हैं तो उनके वॉर्डरोब में बहुत सारे फॉर्मल ड्रेसेज भी हैं। नीतू अक्सर कंफर्ट टॉप्स और टी-शर्ट्स के साथ कंफर्टेबल पैंट्स में नजर आती हैं जो परफेक्ट सेमी फॉर्मल कपड़ों का सेट लगते हैं। अगर आप भी उस एज ग्रुप में हैं तो नीतू सिंह के वॉर्डरोब से कुछ इंस्पिरेशन ली जा सकती है।

1. डिजाइनर सलवार सूट सेट-

फैशन टिप- अगर आप इस तरह के गेटअप को अपनाना चाहती हैं जिसमें बहुत सारे रंग हों तो न्यूड मॉव (Nude Mauve) रंग का लिपशेड और आईशेड बहुत बेस्ट लग सकता है।

नीतू सिंह ने हाल ही में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ सलवार सूट पहना था। इस फुल स्लीव्ज कुर्ते में अजरक प्रिंट किया हुआ है जिसे सिंध, कच्छ, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखा जाता है। इस पैटर्न के कुर्ते में बहुत सारा पैच वर्क किया गया होता है और ये किसी भी शादी या किसी बड़े फंक्शन में पहना जा सकता है। आप इस तरह के गेट अप के साथ नीतू की तरह ही मिनिमलिस्टिक मेकअप कर सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla)

इसे जरूर पढ़ें- नीतू सिंह और ऋषि कपूर की खूबसूरत लव स्टोरी

2. ऑल ब्लैक कैजुअल लुक-

फैशन टिप- अगर आप इस तरह का कैजुअल लुक लेना चाहती हैं तो हमेशा फैब्रिक ऐसा चुनें जिसमें पसीना ज्यादा न आए। कॉटन, शिफॉन, होजरी मिक्स कपड़े ठंडे भी रहेंगे और आपके कैजुअल लुक को ज्यादा बेहतर भी दिखाएंगे।

neetu singh all black casual look

नीतू सिंह ने अपने इस लुक में कैप्री पैंट्स के साथ हाफ स्लीव्ज टी-शर्ट, ब्लैक शेनेल (channel) बैग और ब्लैक शेड्स लगाए हुए हैं। अगर आपका हेयर कट भी नीतू सिंह की तरह ही बबली है तो यकीनन आपके लिए ये लुक बहुत अच्छा साबित हो सकता है। अगर आपको किसी आउटिंग पर जाना है या घर पर कंफर्टेबली रहना है तो ये लुक बहुत अच्छा साबित हो सकता है।

3. नीतू सिंह फ्लोरल लुक-

फैशन टिप- इस तरह के टॉप के साथ अक्सर जैगिंग्स बहुत अच्छी लगती है, लेकिन अगर आप पलाज़ो पहनना चाहें तो उन्हें ब्लैक या फिर रेड पहनें।

neetu singh floral top

नीतू सिंह का ये कॉलर वाला फ्लोरल टॉप यकीनन गर्मियों की वाइब्स दे रहा है और गर्मी के दिनों में आप इस तरह का टॉप पहन खुद को बहुत ही कंफर्टेबल आउटफिट दे सकती हैं। ये फ्लोरल लुक न्यूड या नो मेकअप लुक के लिए भी काफी अच्छा हो सकता है। इसके साथ जैगिंग्स बहुत ही अच्छी लगेंगी।

4. पार्टी के लिए गोल्ड और ब्लैक-

फैशन टिप- आप अगर गोल्ड रंग पहनने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसा ही म्यूट टोन वाला गोल्ड पहनें जैसा नीतू सिंह ने पहना है। बहुत चमकीला गोल्ड रंग इस तरह के आउटफिट में अच्छा नहीं लगेगा।

neetu singh golden and black

नीतू सिंह ने शेनेल (channel) जैकेट के साथ गोल्ड टॉप और कंफर्टेबल जीन्स और बूट्स पहने हैं। अगर किसी पार्टी का हिस्सा बनना है तो ये वॉर्डरोब यकीनन बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इसके साथ किसी भी ज्वेलरी या फिर बहुत भड़कीले मेकअप की जरूरत नहीं होगी। अगर आप चाहें तो रेड लिपस्टिक से और भी स्टैंडआउट लुक ले सकती हैं और अगर आपको भी नीतू की तरह न्यूड मेकअप लुक अच्छा लगता है तो इस लुक को ही रखें।

इसे जरूर पढ़ें- नीतू सिंह की कुछ पुरानी यादगार तस्वीरें, आप भी देखें

5. पिस्ता शरारा लुक-

फैशन टिप- इस तरह के लुक के साथ कोई एक स्टेटमेंट नेकलेस या इयररिंग्स ही अच्छे लगेंगे। बहुत ज्यादा ज्वेलरी पहनने की कोशिश न करें।

neetu singh pistA sharara

नीतू सिंह का पिस्ता कलर का शरारा सेट वाकई स्टैंडआउट आउटफिट लग रहा है। पेस्टल रंगों में गोल्डन एम्ब्राइडरी वाला सेट किसी भी शादी की जान बन सकता है। नीतू का दुपट्टा, कुर्ते की स्लीव्ज आदि एम्ब्रॉइडरी से भरी हुई है और उसके साथ प्लेन कंफर्टेबल शरारा पैंट्स हैं जो आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों का लुक देंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।