बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तरह दिखना है स्टाइलिश तो पहनें पर्पल कलर

पर्पल कलर इन दिनों ट्रेंड में बना हुआ है। आप भी बॉलीवुड दीवाज की तरह इसे पहनकर अपने स्टाइल को आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

purple colour in trend m

बॉलीवुड दीवाज को देखकर हर लड़की के मन में अक्सर यही ख्याल आता है कि वह इतनी ब्यूटीफुल और स्टाइलिश कैसे दिखती हैं। दरअसल, वह अपने लुक्स पर काफी काम करती हैं। फिर चाहें बात कपड़ों की एंब्रायडरी की हो या कलर्स की। इन दिनों पर्पल कलर ट्रेंड में बना हुआ है और सोनम कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित ने इस कलर को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। मोनोक्रोमैटिक स्टाइल से लेकर मिक्स एंड मैच तक एथनिक वियर में इन सेलेब्स का पर्पल कलर पहनने का तरीका बेहद ही ब्यूटीफुल है।

इसे जरूर पढ़ें: किसी क्लोज वेडिंग में जाना है तो ट्राई करें ये 4 आउटफिट्स, दिखेंगी क्लासी

वैसे भी पर्पल कलर एक रॉयल लुक देता है और विंटर्स के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है। आप वेडिंग से लेकर न्यू ईयर तक इस कलर को आसानी से पहन सकती हैं। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप इंडियन वियर में पर्पल कलर को किस तरह शामिल करें, जिससे आप बेहद खूबसूरत नजर आएं तो आप बॉलीवुड सेलेब्स के इन लुक्स पर नजर डालें। यकीन मानिए, आपको हर लुक एक से बढ़कर एक नजर आएगा और बॉलीवुड सेलेब्स के इन लुक्स को देखने के बाद आप आसानी से पर्पल कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना लेंगी-

रवीना टंडन

bollywood actresses wearing purple

इस लुक में रवीना ने पर्पल कलर को मोनोक्रोमैटिक स्टाइल में कैरी किया है। Raw Mango ब्रांड के इस पर्पल कलर के लहंगे में सिल्वर कलर के मोटिफ देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। यह सिल्क पर्पल लहंगा किसी भी पार्टी में आसानी से पहना जा सकता है। रवीना ने लहंगे के साथ बेहद मिनिमम ज्वैलरी कैरी की है। रवीना ने Anmol Jewellers और Gehna Jewellers के ईयररिंग्स, बैंगल्स और रिंग पहनी है। वहीं मेकअप काफी लाइट है, लेकिन फिर भी रवीना इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

करिश्मा कपूर

bollywood actresses wearing purple ()

अगर आपके घर में कोई गेट-टू-गेदर है या कोई छोटा फंक्शन है तो आप करिश्मा के इस लुक को कॉपी कर सकती है। इस लुक में करिश्मा ने पर्पल को मिक्स एंड मैच करके पहना है। Ekaya Banaras ब्रांड के व्हाइट अनारकली सूट के साथ करिश्मा ने सिल्क पर्पल कलर दुपट्टा कैरी किया है, जो सूट को एक कलरफुल लुक दे रहा है। वहीं मेकअप भी करिश्मा ने सटल ही रखा है और हेयर्स में फ्रंट फ्रेंच ब्रेड लुक के साथ ओपन हेयर्स रखे हैं।

माधुरी दीक्षित

bollywood actresses wearing purple ()

अगर आप किसी वेडिंग में जा रही हैं तो माधुरी का यह पर्पल कलर साड़ी लुक आपको जरूर भाएगा। माधुरी दीक्षित की इस पर्पल कलर साड़ी में सिल्वर कलर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने इस लुक की पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है-मेरे पसंदीदा कलर्स में से एक। वहीं अगर मेकअप की बात हो तो उसे माधुरी ने बेहद लाइट रखा है और हेयर्स में बन विद गजरा लगाया है। यह एक परफेक्ट वेडिंग पार्टी लुक है।

इसे जरूर पढ़ें: Winter Boots: प्रियंका, आलिया, सोनम बॉलीवुड एक्ट्रेस के बूट्स फैशन से लें सर्दियों की इंस्पिरेशन

सोनम कपूर

bollywood actresses wearing purple ()

बॉलीवुड की स्टाइल डीवा मानी जाने वाली सोनम ने हमेशा की तरह ही पर्पल कलर को बेहद रॉयल अंदाज में कैरी किया है। सोनम ने यह पर्पल कलर ब्राइडल लहंगा एक फैशन शो के दौरान पहना था, जो देखने में काफी क्लासी लग रहा था। Jayati Reddy द्वारा डिजाइन किए गए इस पर्पल कलर लहंगे के साथ सोनम ने Birdhichand Ghanshyamdas Jewellery की हैवी ज्वैलरी कैरी की है। इस लुक में सोनम ने चोकर, लेयर्ड नेकलेस के साथ-साथ दो गोल्ड बैंगल्स, ब्रेसलेट और राजपूती स्टाइल मांगटीका भी पहना है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP