बूट्स का फैशन सर्दियों की सबसे खास बात होती है। स्टाइलिश जैकेट और बूट्स आपको परफेक्ट विंटर लुक देने के लिए काफी होते हैं। चाहें एंकल लेंथ बूट्स हों या फिर घुटनो तक लंबे बूट्स सभी एक क्लासिक लुक देते हैं। अक्सर बूट्स के साथ ये समस्या सामने आती है कि उन्हें स्टाइल करने के लिए परफेक्ट आउटफिट समझ नहीं आता। पर क्या वाकई ये इतनी बड़ी समस्या है? दरअसल, बूट्स अपने आप में काफी स्टाइलिश होते हैं और वो किसी भी ड्रेस के साथ जंच सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन फैशन को ही देख लीजिए।
1. सोनम का स्टाइल-
सोनम कपूर को कई बार बूट्स में देखा गया है। यहां पर वो बड़े ही कैजुअल लुक में दिख रही हैं। उन्होंने एंकल लेंथ बूट्स को कुलोट्स पैंट्स के साथ पेयर किया है साथ ही साथ उन्होंने इसे विंटर ड्रेस के साथ भी पेयर किया हुआ है। अगर फुल कपड़े हों तो एंकल लेंथ बूट्स भी अच्छे लगेंगे। अगर कोई ड्रेस है तो knee लेंथ या फिर उससे ऊपर के बूट्स भी अच्छे लग सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- BAD Hair Days: अगर नहीं संवर रहे हैं बाल तो ये 6 टिप्स करेंगे मदद
2. सारा का Chic लुक-
सारा अली खान के डेनिम बूट्स फैशन की दुनिया में काफी चर्चा में आए थे। यकीनन ये काफी स्टाइलिश लग रहे हैं । सर्दियों में अगर शॉर्ट ड्रेस लुक चाहिए तो यकीनन घुटनों से ऊपर तक बूट्स का लुक स्टाइलिश लगेगा। वैसे मुंबई में तो ज्यादा ठंड नहीं पड़ती है, लेकिन अगर आपके इलाके में ज्यादा ठंड पड़ती है और शॉर्ट ड्रेस के साथ बूट्स पहननी है तो आप स्टॉकिंग्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे ठंड से भी बचाव हो जाएगा और स्टाइल तो है ही।
3. आलिया का क्यूट और स्लाइटिलश अवतार-
अगर आपको लगता है कि एंकल लेंथ बूट्स को कैसे स्टाइल किया जाए तो एक बार आलिया भट्ट का ये लुक देख लीजिए। लेदर स्कर्ट के साथ आलिया का लेदर बूट्स वाला लुक काफी अच्छा लग रहा है। इसी के साथ आलिया ने जैकेट और कमर पर बांधने वाले बैग के साथ घुटनों तक के बूट्स पहने हुए हैं। लूज जैकेट लुक के साथ ये बूट्स काफी जंच रहे हैं। किसी पार्टी के लिए भी ऐसे बूट्स अच्छे लग सकते हैं। आलिया का ये स्कर्ट वाला लुक आपके लिए न्यू इयर पार्टी की इंस्पिरेशन भी हो सकता है। हां, इसके साथ कोई जैकेट या जंपर जरूरी होगा।
इसे जरूर पढ़ें- Komolika Fashion: ‘कोमोलिका’ आमना शरीफ के इन 3 शरारा-कुर्ता लुक को आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट
4. प्रियंका का विदेशी फैशन-
लंबे और छोटे दोनों तरह के बूट्स पहन कर प्रियंका चोपड़ा अपने विंटर फैशन को थोड़ा और स्टाइलिश बना चुकी हैं। विंटर ड्रेस और जीन्स दोनों के साथ आप इस तरह से बूट्स पेयर कर सकती हैं। जैकेट तो साथ में रहेगा ही। इसके साथ आप पुलोवर भी डाल सकती हैं और बूट्स पहन सकती हैं।
5. करीना के बूट्स-
विंटर फैशन की बात करें तो करीना कपूर और तैमूर भी पीछे नहीं हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर ही दोनों बूट्स पहने दिखे। साथ ही करीना ने जैकेट भी पहना हुआ था। इसी के साथ, करीना ने जंपर के साथ भी बूट्स पहने हैं। साथ में बड़ा बैग जिसमें आप एक्सट्रा जैकेट भी रख सकती हैं। ये हुआ ना विंटर फैशन।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों