बॉलीवुड की मस्त-मस्त यानी रवीना टंडन बेशक अब फिल्मों में नजर नहीं आती हों। मगर, रवीना आज भी बहुत ज्यादा एक्टिव हैं। खासतौर पर फैशन वर्ल्ड में रवीना टंडन को टॉप फैशनीस्ता समझा जाता है। रवीना टंडन आजकल एक रियालिटी शो कर रही हैं। रवीना डांस रियालिटी शो ‘नच बलिए’ में जज की भूमिका निभा रही हैं। वह हर बार बहुत ही खूबसूरत आउटफिट में नजर आती हैं। कुछ दिन पहले ही रवीना टंडन ने शो में पर्पल कलर का सिल्क ब्रोकेड का लेहंगा पहना था। इस आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। आप भी रवीना टंडन के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े: Karva Chauth 2019: त्योहारों पर पैरों में लगाती हों आलता तो देख लें लेटेस्ट डिजाइन
वैसे तो रवीना टंडन ने फैशन डिजाइनर संजय गर्ग की फैशन ब्रांड रॉ मैंगो का लेहंगा पहना था मगर, आप चाहें तो रवीना टंडन के लेहंगे से कुछ मिलता जुलता लेहंगा यहां से खरीद सकती हैं। रवीना टंडर का यह लेहंगा बेहद लाइट वेट का है। बेस्ट बात तो यह कि यह ब्रोकेड का बना है और इसमें कॉपर कलर की थ्रेड से ओवरऑल सेल्फ डिजाइन बनी हुई है। आपको इस तरह के लेहंगे बाजार में रेडीमेड मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़े: Mehndi Designs For Feet And Legs: करवा चौथ पर पैरों में लगवाएं ये 5 मेहंदी डिजाइंस
वहीं आप अपनी पसंद का ब्रोकेड का फैब्रिक लेकर भी लोकल डिजाइनर से इस तरह का लेहंगा बनावा सकती हैं। रवीना टंडन ने इस लेहंगे के साथ मैचिंग का क्रॉप टॉप पहना है। आपको बाजार में इस तरह के ब्रोकेड सिल्क लेहंगे 4599 रुपए में मिल जाएंगे मगर, आप Amazon Great India Festival Sale में इससे मिलता जुलता ब्रोकेड का लेहंगा मात्र 1799 रुपए में ही खरीद सकती हैं।‘कोमोलिका’ आमना शरीफ की ये 5 ईयरिंग डिजाइंस आपके Festival Look में लगा देंगी चार चांद
लेहंगे के साथ ही रवीना टंडन ने बहुत ही खूबसूरत ज्वेलरी भी पहनी हैं। रवीना टंडन ने लेहंगे की ही तरह लाइट वेट ज्वैलरी पहनी है। रवीना ने अनमोल ज्वैलर्स ब्रांड के अनकट डायमंड वाले ईयरिंग्स और बैंग्लस पहने हैं। हालाकि इस ब्रांड की ज्वैलरी काफी मेहंगी आती है मगर आप इसी तरह की आर्टीफीशियल ज्वैलरी ऑनलाइन या बाजार से भी खरीद सकती हैं।
अगर आपको रवीना टंडन की तरह डायमंड लुक वाले कंगन पहनने है तो आप इन्हें सस्ते दामों में यहां से खरीद सकती हैं। जो कंगन बाजार में आपको 3000 रुपए के मिलेंगे वही आपको यहां से 945 रुपए में मिल जाएंगे। आप रवीना टंडन की ईयरिंग्स से मैच करती हुई ईयरिंग्स चाहिए हैं तो आपको यह भी यहां से सस्ते दामों में मिल जाएंगी। जो ईयरिंग आपको बाजार 2000 रुपए की मिलेगी वही आपको यहां से मात्र 559 रुपए में मिल जाएगी।
रवीना टंडन ने हाथों में बेहद खूबसूरत अंगूठी भी पहनी है। रवीना टंडन की अंगूठी गोल आकार और ब्रॉड लुक वाली है। आजकल ऐसी अंगूठियों का फैशन भी चल रहा है। आप भी इस तरह की अंगूठी पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की डिजाइनर अंगूठी 2272 रुपए में मिल जाएगी वहीं आप अगर इस तरह की अंगूठी यहां से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 568 रुपए में ही मिल जाएगी।करवा चौथ की मेहंदी में इन 6 तरीकों से लिखवाएं पति का नाम
तो फिर देर किस बात की Amazon Great India Festival Sale केवल 17 अक्टूबर तक ही है अगर आपको फेस्टिवल के लिए रवीना टंडन जैसा लुक चाहिए तो आपको शॉपिंग करने में देर नहीं करनी चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों