herzindagi
Mehndi Or Henna Designs For Legs

Mehndi Designs For Feet And Legs: करवा चौथ पर पैरों में लगवाएं ये 5 मेहंदी डिजाइंस

हाथों के साथ पैरों की ये मेहंदी डिजाइंस आपको की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। 
Editorial
Updated:- 2019-10-14, 19:19 IST

करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। इस त्योहार पर लगभग हर महिला मेहंदी लगवाती है। दरअसल मेहंदी को सुहागन होने की निशानी माना जाता है और साथ ही यह महिलाओं को सोलह श्रृंगार का एक एहम हिस्सा भी हाती हैं। वैसे करवा चौथ के मौके पर महिलाओं में मेहंदी लगवाने की होड़ सी होती है। कई महिलाएं इस त्योहार पर न केवल हाथों में बल्कि पैरों में भी मेहंदी लगवाती हैं। मेहंदी रच कर जितनी खूबसूरत हाथों पर लगती है उतनी ही यह पैरों की शोभा भी बढ़ाती है। तो चलिए आज हम आपको पैरों की मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखाते हैं जो करवा चौथ की मेहंदी डिजाइंस सेलेक्ट करने में आपकी मदद करेंगे। 

इसे जरूर पढ़े: Karva Chauth 2019 Mehndi: करवा चौथ की मेहंदी में इन 6 तरीकों से लिखवाएं पति का नाम

Mehndi Or Henna Designs For Legs

मेहंदी डिजाइन-1 

कई महिलाएं करवा चौथ के मौके पर एक दम नई नवेली दुल्हन की तरी सजती संवरती हैं। अब नई नवेली का श्रृंगार बिना मेहंदी के तो अधूरा ही होता है। वो भी मेहंदी भरी-भरी लगी होनी चाहिए। इसलिए हाथों के साथ-साथ पैरों में भी आपको पैरों में भी भरी-भरी मेहंदी लगवानी चाहिए। आप इस तस्वीर में दिखाए गए जालदार डिजाइन को चुन सकती हैं। यह एक ही डिजाइन आपके पैरों को भरने के लिए काफी है। 

इसे जरूर पढ़े: पिया के नाम की मेहंदी रचेगी खूब गहरी अगर अपनाएंगी ये 5 टिप्‍स

Mehndi Or Henna Designs For Legs karva chauth

मेहंदी डिजाइन-2 

अगर आपको पैरों पर ज्यादा हैवी डिजाइन वाली मेहंदी पसंद नहीं है तो आपको इस तस्वीर में नजर आ रही डिजाइन को चुनना चाहिए। गोलाकार डिजाइन आपके पैरों की शोभा तो बढ़ाएगी ही साथ ही आपकी पैरों में मेहंदी लगाने की इच्छा को भी पूरा कर देगी। आप पैरों की उंगलियों पर यदि इस तरह का डिजाइन बनवाएंगी तो आपकी पैर और भी खूबसूरत लगेंगे। टीवी सीरियल ‘RadhaKrishn’ से इंस्पायर्ड हैं ये मेहंदी डिजाइंस

Mehndi Or Henna Designs karva cahuth

मेहंदी डिजाइन -3 

अगर आपको आधे पैरे भरे हुए और पायल के आकर में बनी डिजाइंस पसंद हैं तो आप इस तस्वीर में बनी मेहंदी डिजाइन को गौर से देखें। इस तरह की मेहंदी डिजाइंस में पैरों की उंगलियों पर ज्यादा फोकस किया जाता है और बाकी पैर में साधारण सी डिजाइन बनाई जाती है। इससे आपके पैर बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। होने वाले पति के चेहरे से लेकर हनीमून की प्लानिंग तक, मेहंदी की डिजाइन में दिखेगा सब कुछ

Mehndi Or Henna Designs For Feet And Legs For Karva Chauth

मेहंदी डिजाइन- 4 

इस तस्वीर में जो मेहंदी डिजाइन नजर आ रही है उसे आउटलाइन मेहंदी डिजाइन कहा जता है। वैसे तो यह बेहद पुरानी डिजाइन है मगर, यह एवरग्रीन भी है। यह बेहद ट्रेडिशनल लुक देती हैं और इससे आपके पैर भी बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं।

 

आप इनमें से कोई भी डिजाइन चुन कर इस करवा चौथ अपने श्रृंगार को पूरा कर सकती हैं। इसके साथ ही ये सारी मेहंदी डिजाइन कम वक्त में आपको कोई लोकल मेहंदी वाला लगा सकता है। तो फिर हमें बताइए कि आपको कौन सी मेहंदी डिजाइन पसंद आई है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।