हो जाइए तैयार आ रही है नई नागिन। टीवी से सबसे मशहूर सीरियल नागिन की तीसरी सीरिज़ में इस बार मौनी रॉय नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नज़र आने वाली हैं। शो की प्रड्यूसर एकता कपूर ने नागिन 3 की पहली नागिन का पोस्टर जब फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मौनी रॉय के फैंस इस बात से पहले तो काफी नाराज़ नज़र आए। लेकिन करिश्मा तन्ना का नागिन अवतार काफी अच्छा लग रहा है। लोग नई नागिन को देखने का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस पोस्टर में करिश्मा तन्ना बेहद हॉट, ग्लैमर्स और खूबसूरत लग रही हैं।
Image Courtesy: HerZindagi
सुपरनेच्युरल टीवी सीरिज़ नागिन के पहले दो सीज़न सुपरहिट रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह थी मौनी रॉय। छोटे पर्दे पर मौनी रॉय से ज्यादा हॉट नागिन के रोल में अभी तक कोई भी हिरोइन नज़र नहीं आई है। करिश्मा तन्ना ब्यूटीफूल हैं, हॉट हैं और उनके भी लाखों फैंस हैं ऐसे में ना सिर्फ मौनी रॉय के फैंस को बल्कि करिश्मा तन्ना के फैंस को भी नई नागिन को देखने का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है।
नागिन 3 में पहली बार नागिन बनकर अपने फैंस के सामने आने वाली करिश्मा तन्ना इस बात से काफी नर्वस हैं कि उन्हें उनके फैंस कितना पसंद करेंगें। ये तो सब जानते हैं कि टीवी स्क्रीन पर जब-जब नागिन बनी मौनी रॉय ने डसा या उसकी आंखों से आंसू बहा तो शो की जमकर टीआरपी बढ़ी है। अब ऐसी ही उम्मीद करिश्मा तन्ना से भी की जा रही है।
नागिन के अवतार में करिश्मा तन्ना एक दम नए अवतार में नज़र आएंगी। एकता कपूर ने नागिन की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें करिशमा तन्ना हॉट लग रही हैं इस बारे में कोई दो राय नहीं हैं। काले कपड़ों में सिल्वर गहने पहनी करिश्मा तन्ना का ये अवतार हैवी मेकअप के साथ कम्पलीट किया गया है।
Read more: Fitness freak करिश्मा तन्ना खुद को कैसे रखती हैं इतना fit, जानें
Image Courtesy: HerZindagi
बॉलीवुड में सबसे पहले श्रीदेवी ने नागिन के रुप में अपने फैंस का दिल जीता था और उसके बाद अगर नागिन बनने में कोई हिरोइन सबसे ज्यादा कामयाब रही हैं वो मौनी रॉय ही हैं और अब श्रीदेवी और मौनी रॉय के बाद जब करिश्मा तन्ना को इस नए अवतार में लोग देखने वाले हैं तो करिश्मा की एक्टिंग से ज्यादा उनके लुक उनके फैशन और उनके स्टाइल को लेकर उनके फैंस के बीच में कई तरह ही बहस शुरू हो चुकी है।
Read more: TV की सबसे सेक्सी ‘नागिन’ Mouni Roy का क्या है फिटनेस सीक्रेट, जानें
#throwbackthursday let’s rock n roll 💃🦋 #ktians #instagood #instagram
करिश्मा तन्ना के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके डांस का ये वीडियो मिला। इस वीडियो में जिस तरह से करिश्मा तन्ना डांस कर रही हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छोटे पर्दे पर परफेक्ट बनने की ट्रेनिंग करिश्मा तन्ना ने अभी से शुरू कर दी है। करिश्मा तन्ना सिर्फ अपनी एक्टिंग पर ही नहीं बल्कि अपने डांस और फिगर पर भी काफी मेहनत कर रही हैं। उनका लुक मौनी रॉय से भी अच्छा दिखे इसलिए करिश्मा तन्ना के साथ नागिन सीरियल की स्टाइलिश और फैशन डिज़ाइनर भी इस बारे में काफी बातें कर रहे हैं।
Read more: मौनी रॉय कौन-सा street food खाती हैं कि मोटी ही नहीं होती?
मौनी रॉय के फैंस भले ही करिश्मा तन्ना को नागिन के अवतार में देखकर ज्यादा खुश ना हुए हों लेकिन मौनी रॉय नागिन सीरियल की तीसरी सीरिज़ की नागिन के अवतार में करिश्मा तन्ना को देखकर काफी खुश हैं। मौनी रॉय ने नागिन बनने के लिए करिश्मा को ना सिर्फ इस वीडियो के ज़रिए शुभकामनाएं दी हैं बल्कि उनके साथ कई सीक्रेट टिप्स भी शेयर किए हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।