herzindagi
karishma tanna naagin main

नागिन बनीं करिश्मा तन्ना क्या मौनी रॉय से ज्यादा खूबसूरत दिखेंगीं?

टीवी से सबसे मशहूर सीरियल नागिन की तीसरी सीरिज़ में इस बार मौनी रॉय नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नज़र आने वाली हैं। लेकिन क्या करिश्मा तन्ना मौनी रॉय से ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी और उनका अवतार मौनी से भी ज्यादा हॉट होगा?
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-10, 16:43 IST

हो जाइए तैयार आ रही है नई नागिन। टीवी से सबसे मशहूर सीरियल नागिन की तीसरी सीरिज़ में इस बार मौनी रॉय नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना नज़र आने वाली हैं। शो की प्रड्यूसर एकता कपूर ने नागिन 3 की पहली नागिन का पोस्टर जब फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मौनी रॉय के फैंस इस बात से पहले तो काफी नाराज़ नज़र आए। लेकिन करिश्मा तन्ना का नागिन अवतार काफी अच्छा लग रहा है। लोग नई नागिन को देखने का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस पोस्टर में करिश्मा तन्ना बेहद हॉट, ग्लैमर्स और खूबसूरत लग रही हैं।

क्या करिश्मा तन्ना मौनी रॉय से ज्यादा हॉट दिखेंगी?

naagin mauni karishma tanna

Image Courtesy: HerZindagi

सुपरनेच्युरल टीवी सीरिज़ नागिन के पहले दो सीज़न सुपरहिट रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह थी मौनी रॉय। छोटे पर्दे पर मौनी रॉय से ज्यादा हॉट नागिन के रोल में अभी तक कोई भी हिरोइन नज़र नहीं आई है। करिश्मा तन्ना ब्यूटीफूल हैं, हॉट हैं और उनके भी लाखों फैंस हैं ऐसे में ना सिर्फ मौनी रॉय के फैंस को बल्कि करिश्मा तन्ना के फैंस को भी नई नागिन को देखने का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। 

नागिन 3 में पहली बार नागिन बनकर अपने फैंस के सामने आने वाली करिश्मा तन्ना इस बात से काफी नर्वस हैं कि उन्हें उनके फैंस कितना पसंद करेंगें। ये तो सब जानते हैं कि टीवी स्क्रीन पर जब-जब नागिन बनी मौनी रॉय ने डसा या उसकी आंखों से आंसू बहा तो शो की जमकर टीआरपी बढ़ी है। अब ऐसी ही उम्मीद करिश्मा तन्ना से भी की जा रही है। 

नागिन के अवतार में करिश्मा तन्ना एक दम नए अवतार में नज़र आएंगी। एकता कपूर ने नागिन की पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें करिशमा तन्ना हॉट लग रही हैं इस बारे में कोई दो राय नहीं हैं। काले कपड़ों में सिल्वर गहने पहनी करिश्मा तन्ना का ये अवतार हैवी मेकअप के साथ कम्पलीट किया गया है। 

Read more: Fitness freak करिश्मा तन्ना खुद को कैसे रखती हैं इतना fit, जानें

बॉलीवुड से टीवी तक की सुपरहिट नागिन 

naagin bollywood tv karishma mauni sridevi

Image Courtesy: HerZindagi

बॉलीवुड में सबसे पहले श्रीदेवी ने नागिन के रुप में अपने फैंस का दिल जीता था और उसके बाद अगर नागिन बनने में कोई हिरोइन सबसे ज्यादा कामयाब रही हैं वो मौनी रॉय ही हैं और अब श्रीदेवी और मौनी रॉय के बाद जब करिश्मा तन्ना को इस नए अवतार में लोग देखने वाले हैं तो करिश्मा की एक्टिंग से ज्यादा उनके लुक उनके फैशन और उनके स्टाइल को लेकर उनके फैंस के बीच में कई तरह ही बहस शुरू हो चुकी है। 

Read more: TV की सबसे सेक्‍सी ‘नागिन’ Mouni Roy का क्‍या है फिटनेस सीक्रेट, जानें

नागिन बनने की तैयारी कर रही हैं करिश्मा तन्ना 

 

#throwbackthursday let’s rock n roll 💃🦋 #ktians #instagood #instagram

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) onFeb 15, 2018 at 12:07am PST

करिश्मा तन्ना के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके डांस का ये वीडियो मिला। इस वीडियो में जिस तरह से करिश्मा तन्ना डांस कर रही हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छोटे पर्दे पर परफेक्ट बनने की ट्रेनिंग करिश्मा तन्ना ने अभी से शुरू कर दी है। करिश्मा तन्ना सिर्फ अपनी एक्टिंग पर ही नहीं बल्कि अपने डांस और फिगर पर भी काफी मेहनत कर रही हैं। उनका लुक मौनी रॉय से भी अच्छा दिखे इसलिए करिश्मा तन्ना के साथ नागिन सीरियल की स्टाइलिश और फैशन डिज़ाइनर भी इस बारे में काफी बातें कर रहे हैं। 

Read more: मौनी रॉय कौन-सा street food खाती हैं कि मोटी ही नहीं होती?

जब नागिन ने दी नई नागिन को सलाह 

 

A heartfelt thank you to Ekta for bestowing trust in me to step into the big shoes of Mouni for Naagin , she’s left a mark and her fans including me can’t think of replacing her . It’s a new season and I hope I can do the same justice that she did to the show . Thank you so much Mouni for the words of encouragement , estatic about starting this new journey with the mammoth brand , love always KT 😘🙏❤️ @ektaravikapoor @imouniroy @colorstv

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) onApr 9, 2018 at 11:06pm PDT

मौनी रॉय के फैंस भले ही करिश्मा तन्ना को नागिन के अवतार में देखकर ज्यादा खुश ना हुए हों लेकिन मौनी रॉय नागिन सीरियल की तीसरी सीरिज़ की नागिन के अवतार में करिश्मा तन्ना को देखकर काफी खुश हैं। मौनी रॉय ने नागिन बनने के लिए करिश्मा को ना सिर्फ इस वीडियो के ज़रिए शुभकामनाएं दी हैं बल्कि उनके साथ कई सीक्रेट टिप्स भी शेयर किए हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।