Why Karishma Sharma Jump Train: एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा एक खतरनाक हादसे का शिकार हो गई हैं। इस बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह हादसा मुंबई की लोकल ट्रेन में उनके साथ हुआ। वह ट्रेन में चढ़ने वाली थी, तभी उनके साथ यह घटना घटी। उस समय उनके साथ कुछ दोस्त भी थे, लेकिन यह सब इतना अचानक से हुआ कि संभलने का मौका ही नहीं मिल पाया। आखिर ट्रेन में उनके साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें चलती ट्रेन से कूदना पड़ा? आइए उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसके बारे में जानते हैं।
करिश्मा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि मुंबई की लोकल ट्रेन से चर्चगेट के लिए ट्रेन चल पड़ी थी। मैं ट्रेन में चढ़ चुकी थी। मैं चर्चगेट में शूटिंग के लिए जा रही थी और मैंने साड़ी पहन रखी थी। जब मैंने ट्रेन से कूदने का फैसला किया, उस समय ट्रेन की रफ्तार कम थी, लेकिन अचानक से ही ट्रेन तेज हो गई और जब मैंने ट्रेन से छलांग लगाई, तो बैलेंस बिगड़ गया।
दरअसल, मेरे साथ कुछ दोस्त भी शूटिंग के लिए जा रहे थे, लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मेरे दोस्त ट्रेन नहीं पकड़ पाए। इसी चलते मैंने घबरा कर, ट्रेन से उतरने की कोशिश की और पीठ के बल गिर गई। इसकी वजह से सिर में काफी चोट आई है।
मुझे केवल सिर ही नहीं बल्कि पीठ और शरीर पर भी कई जगहों पर चोट आई है। जहां से मैं इलाज करवा रही हूं, उन्होंने MRI करवाने के लिए कहा है, ताकि मेरे सिर में लगी चोट के हालात को समझा जा सके। मैं कल से दर्द में हूं, लेकिन मैं मजबूती से इसका सामना कर रही हूं। कृपया मेरे जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें और अपना प्यार भी।
इसे भी पढे़ं- एक्ट्रेस महिमा चौधरी के करियर पर इस एक एक्सीडेंट ने लगाया था ब्रेक
करिश्मा शर्मा को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने एक्टिंग के करियर की शुरुआत 'पवित्र रिश्ता' के सीरियल से की थी। यह जी टीवी के पॉपुलर शो में से एक है। इसके अलावा वह एक विलेन रिटर्न', प्यार का पंचनामा और रागिनी MMS 2 में भी नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने जमकर बोल्ड सीन दिए थे। उन्होंने कई फेमस फिल्मों में काम किया है।
इसे भी पढ़ें : डॉन फ्रेंचाइज से दूर होने के बाद बेटी सुहाना खान की फिल्म में 'डॉन' बनेंगे शाहरुख खान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।