herzindagi
actress mahima chaudhry career was ruined

एक्ट्रेस महिमा चौधरी के करियर पर इस एक एक्सीडेंट ने लगाया था ब्रेक

एक्ट्रेस महिमा चौधरी को फिल्म परदेस से कामयाबी मिली और एक्ट्रेस ने कई सारी फिल्मों में काम किया लेकिन एक हादसे की वजह  से एक्ट्रेस का करीयर बर्बाद हो गया।
Editorial
Updated:- 2024-05-08, 20:28 IST

शाहरुख खान की फिल्म परदेस जो कि सुपरहिट रही और इसी फिल्म के जरिए एक्ट्रेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपनी करीयर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस काफी लोकप्रिय हुई और उन्हें कई सारे फिल्मों में काम करने के ऑफर मिले लेकिन इस बीच उनके साथ एक हादसा हो गया और इस हादसे की वजह से उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया।

 फिल्म परदेस के बाद कई फिल्मों के मिले ऑफर 

pardes

फिल्म परदेस साल 1997 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म की कहानी और गाने खूब पसंद किए गए। वहीं इस फिल्म की एक्ट्रेस महिमा चौधरी की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई। वहीं बाद एक्ट्रेस ने  दाग: द फायर, लज्जा और धड़कन जैसे कई सारी फिल्मों में काम काम किया। इसी के साथ एक्ट्रेस कुछ फिल्मों स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर नजर आई। वहीं आखिर बार एक्ट्रेस साल 2016 में फिल्म Dark Chocolate में नजर आई। वहीं इस फिल्म के बाद उनके करियर पर ब्रेक लग गया।

एक्ट्रेस के साथ हुआ हादसा

मीडिया इंटरव्यू में महिमा ने अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया कि उन्हें फिल्म दिल क्या करे ऑफर हुई थी और ये फिल्म अजय देवगन और काजोल की होम प्रोडक्शन की फिल्म थी। वहीं इस फिल्म के लिए बेंगलुरु के स्टूडियो जाते समय, मेरे साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई,। एक ट्रक ने उनकी वार को टक्कर मार दी और इस दौरान इस कार का शीशा मेरे चेहरे पर लगा।

 इसे भी पढ़ें : डॉन फ्रेंचाइज से दूर होने के बाद बेटी सुहाना खान की फिल्म में 'डॉन' बनेंगे शाहरुख खान

डॉक्टर ने चेहरे से निकाले 67 कांच के टुकड़े 

mahima choudry

महिमा ने आगे बताया कि इस घटना के दौरान जब वो अस्पताल गयी तो उनका ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने उनके चेहरे से 67 कांच के  टुकड़े निकाले थे। वहीं उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनके चेहरे को ठीक होने में कई समय लगा और इस वजह से  उन्होंने   फिल्मों से ब्रेक ले लिया। इस घटना के बाद एक्ट्रेस ने जहां फिल्मों से ब्रेक ले लिया तो इसके बाद उनका करियर पर ब्रेक ले लिया। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस बड़े परदे कम ही नजर आई।

इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के करियर की ये 8 फिल्में हुई थी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, देखें लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit : Social media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।