सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों में से एक है। हर एक किरदार में फिट बैठने वाले शहंशाह अपने हर एक किरदार की वजह से लोगों के बीच मशहूर है फिर चाहे वह कूली फिल्म हो या जंजीर हर एक रोल ने अमिताभ बच्चन ने बेहतरीन एक्टिंग निभाई है। लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्टर की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह पिट गई थी। इस वजह से इन्हें फ्लॉप हीरो का टैग मिल गया था। इस आर्टिकल में आज हम आपको बिग बी की ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने महानायक को फ्लॉप फिल्मों का तमगा दिला दिया था।
अमिताभ बच्चन की ये फिल्में हुई थी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप
साल 1969 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। करियर के शुरुआत में ही बिग बी की यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हो गई थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन लगातार इनकी 12 फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हुई थी।'बुड्ढा होगा तेरा बाप' (Bbuddah Hoga Terra Baap)
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' में बिग बी मुख्य किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही सुपर फ्लॉप हो गई थी।
इसे भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर इस दिन रिलीज होगी प्रभास-अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD', जानें फिल्म से जुड़ी इंटरेस्टिंग बातें
'एकलव्य'(Eklavya)
मल्टीस्टारर फिल्म 'एकलव्य' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था। इस फिल्म में एक शाही परिवार और गार्ड के भरोसे की कहानी दिखाई गई थी। बॉक्स ऑफिस में रिलीज होते ही यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Thugs of Hindostan)
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में मुख्य किरदार में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख जैसे कलाकार ने काम किया था। इन दिग्गज कलाकारों के होने के बावजूद यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
'शमिताभ'(Shamitabh)
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'शमिताभ' ड्रामा बेस्ड स्टोरी थी। इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज कलाकारों ने एक साथ काम किया था। इसमें एक्टर और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे। अमिताभ बच्चन के रोल की दर्शकों ने जमकर आलोचना की थी।
'निशब्द' (Nishabd)
18 साल की लड़की और 60 साल के बुजुर्ग के प्यार पर बेस्ड फिल्म 'निशब्द' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। यह फिल्म साल 2007 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। निशब्द फिल्म में इंटिमेट सीन भी दिखाए गए थे। इस फिल्म में मुख्य किरदार में एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जिया खान ने निभाया था।
'अजूबा' (Ajooba)
साल 1990 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म 'अजूबा' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। आपको बता दें कि 90 के दशक में अमिताभ बच्चन की काफी कम फिल्में रिलीज हुई थी।
'लाल बादशाह' (Laal Badshah)
साल 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लाल बादशाह' सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें विक्रांत मैसी की ये ब्लॉकबस्टर सीरीज और फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों