शाहरुख खान के लिए 2023 करियर के मामले में धमाकेदार रहा। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद, उन्होंने बड़े परदे पर वापसी की और धूम मचा दी। पिछले साल, शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज हुई- 'पठान', 'जवान' और 'डंकी', ये तीनों ही फिल्में हिट रहीं। हालांकि, 2023 में यह खबर भी सामने आई कि डॉन फ्रेंचाइज से शाहरुख खान बाहर हो गए हैं और रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में एंट्री हुई है। इस खबर के फैंस को काफी हद तक मायूस कर दिया था। लेकिन, अब शाहरुख के फैंस के लिए, एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो किंग खान, अपनी बेटी सुहाना खान के साथ, फिल्म 'किंग' में, डॉन की भूमिका निभाएंगे। चलिए फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल्स आपको बताते हैं।
सुहाना खान की फिल्म 'किंग' में डॉन बनेंगे शाहरुख
View this post on Instagram
अगर आप भी शाहरुख खान को 'डॉन' के तौर पर देखने का इंतजार कर रहे थे, तो यह खबर खास आपके लिए है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान, सुहाना खान की फिल्म में डॉन का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म का नाम 'किंग' होगा और शाहरुख इसमें 'अंडरवर्ल्ड के किंग' का रोल प्ले करेंगे। पहले खबरें आई थीं कि शाहरुख, इस फिल्म में कैमियो करेंगे। लेकिन, अब रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख का इस फिल्म में अच्छा-खासा बड़ा रोल होगा। फिल्म में किंग खान के लुक की बात करें, तो बताया जा रहा है कि उनके कैरैक्टर के लंबे बाल होंगे और हल्की-हल्की दाढ़ी होगी।
यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार
2025 में रिलीज हो सकती है सुहाना खान की फिल्म 'किंग'
View this post on Instagram
शाहरुख खान का किरदार इस फिल्म में फुल स्वैग से भरा होगा। सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष, इस फिल्म के साथ जुड़ चुके हैं और शाहरुख ने इस फिल्म में करोड़ों रुपये लगाए हैं। फिल्म की स्टंट टीम विदेश से आएगी और शाहरुख का सुहाना संग एक एक्शन सीक्वेंस भी होगा। फिल्म की डिजाइनिंग और डायलॉग ड्राफ्टिंग चल रही है। फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है। यह फिल्म 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में बन रही है।
यह भी पढ़ें- SRK Upcoming Movies: 'डंकी' के बाद अब इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं शाहरुख खान, जानें कब खत्म होगा फैंस का इंतजार
अगर ऐसा होता है, तो बेशक फैंस, शाहरुख खान को डॉन के अवतार के देखकर काफी खुश होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Shahrukh Khan, Suhana Khan
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों