टीवी और फिल्मों में हम जिन कलाकारों को हंसते-मुस्कुराते और लोगों का मनोरंजन करते हुए देखते हैं, वास्तव में उन्हें एक सीन को शूट करने के लिए न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। कई बार तो शूटिंग के दौरान ऐसे-ऐसे हादसे भी हो जाते हैं कि एक्टर और एक्ट्रेस गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।
हालांकि, कई बार कलाकारों के घायाल होने की खबरें हम तक पहुंचती भी हैं, मगर यह घटना कब और कैसे हुईंं और इसके क्या परिणाम कलाकार को भुगतने पड़े, यह सारी बातें पता ही नहीं चल पाती हैं।
आज हम कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में आपको बताएंगे, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से जख्मी हुए और काफी समय तक उन्हें अपनी चोट का दर्द भी सेहना पड़ा।