herzindagi
isha ambani engagement antilia main

धूमधाम से हुई ईशा अंबानी की सगाई, मम्मी नीता अंबानी के साथ डांस का वीडियो हुआ वायरल

मुम्बई में अंबानी परिवार के घर एंटिलीया में धूमधाम से ईशा अंबानी की सगाई हुई। इस खास मौके पर मम्मी नीता अंबानी ने अपनी बेटी के साथ श्रीदेवी के गाने पर डांस किया 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-08, 11:47 IST

देश के सबसे बड़े बिज़नेसमेन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सोमवार रात को धूमधाम से सगाई हुई। अंबानी और पीरामल परिवार की इन खुशियों में बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड के कई बड़े सितारे नज़र आए। शाहरुख खान ईशा अंबानी की सगाई सेरेमनी पर अपनी सासू मां और फैमिली के साथ पहुंचे। नीता अंबानी ने इस खास मौके पर पिंक कलर का डिज़ाइनर लहंगा पहना था तो उनकी बेटी ईशा अंबानी ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में नज़र आई। नीता अंबानी ने अपनी बेटी की सगाई के मौके पर उसके साथ डांस किया। 

 

#nitaambani with daughter #ishaambani today at the engagement bash

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMay 7, 2018 at 3:27pm PDT

नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा की शादी की खबर से फूली नहीं समां रही थी। नीता ने स्टेज पर बेटी के साथ ही नहीं बल्कि कई और गानों पर भी डांस किया। नीता अंबानी गुजराती स्टाइल में बेटी के साथ गरबा करती भी नज़र आई। मम्मी और बेटी की डांस परफोर्मेंस देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने इस डांस सीक्वेंस के लिए पहले से तैयारी की थी। 

Read more: सिद्धिविनायक में अंबानी परिवार ने दामाद के साथ टेका माथा, पहली तस्वीर हुई वायरल

 

#nitaambani danxes on occasion of her daughter's engagement #ishaambani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMay 7, 2018 at 3:30pm PDT

नीता अंबानी को डांस करता देख उनके पति मुकेश अंबानी काफी खुश हो रहे थे। हालांकि ईशा के पापा मुकेश अंबानी ने तो डांस नहीं किया लेकिन वो अपनी पत्नी को स्टेज के साइड में खड़े होकर चियर जरुर कर रहे थे। ये तो सब जानते हैं की नीता अंबानी डांसर हैं और नीता अंबानी की फिटनेस का सीक्रेट भी उनका डांस ही है। इस उम्र में भी नीता अंबानी हर रोज़ डांस की प्रेक्टिस करती हैं। वैसे डांस करते हुए नीता अंबानी का ये पहला वीडियो है। 

Read more: दोगुनी होने वाली है मुकेश अंबानी की खुशी, एक ही महीने हो सकती है जुड़वा बच्चों की शादी

isha ambani shloka meheta engagement

ईशा अंबानी के साथ उनकी होने वाली भाभी श्लोका मेहता ने भी पिक्चर्स क्लिक करवाए। श्लोका ने रेड और रानी पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था। कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की श्लोका मेहता से सगाई हुई है। अब ईशा अंबानी की आनंद पीरामल से सगाई हो गई है। अंबानी परिवार में दोगुनी खुशी का मौका है। 

Read more: 4 साल की थी श्‍लोका तब से नीता उन्‍हें बनाना चाहती थी अपनी बहु

nita ambani isha engagement

नीता अंबानी ने पिंक कलर का लहंगा पहनकर अपनी बेटी की सगाई पर आए सभी मेहमानों का स्वागत किया। बेटी की शादी होने वाली हो तो हर माता-पिता के दिल में जो खुशी होती है उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल होता है ऐसे में नीता अंबानी ने अपने डांस से अपनी खुशी सगाई में आए मेहमानों के साथ शेयर की। 

karan johar isha ambani engagement

करन जौहर सोनम कपूर की शादी के संगीत के बाद ईशा अंबानी की सगाई के लिए एंटिलीया पहुंचे। करन जौहर ने वही कुर्ता पजामा पहन रखा था जो उन्होंने सोनम की सगाई पर पहना था। करन जौहर अंबानी फैमिली के काफी क्लोज़ हैं ऐसे में उनकी बेटी की सगाई के फंक्शन वो मिस नहीं कर सकते थे। यही वजह थी कि उन्ही कपड़ों में करन जौहर सोनम कपूर के घर से सीधा अंबानी परिवार के घर पहुंचे।

aamir kha isha ambani engagement

ये तो सब जानते हैं कि आमिर खान कम पार्टी में ही जाते हैं। अंबानी परिवार की ऐसी कोई भी पार्टी नहीं होती जिसमें आमिर खान नज़र ना आते हों। आमिर खान अगर मुम्बई में होते हैं तो वो अंबानी परिवार के हर मौके पर उनके साथ ही होते हैं। 

ranbir kapoor isha ambani engagement

रनबीर कपूर अपने बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी के साथ ईशा अंबानी की सगाई पर पहुंचे। एंटिलीया में हुई बेटी ईशा अंबानी की सगाई को मुकेश अंबानी ने धूमधाम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी करके सेलिब्रेट किया। अब ईशा अंबानी के साथ आनंद पीरामल और अकाश अंबानी के साथ श्लोका मेहता की शादी देश की सबसे बड़ी शादी में से एक होने वाली है ऐसे में इनकी शादी का काउंडाउन अभी से शुरु हो चुका है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।