पार्टी में आपके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाएंगे ये तीन हैंडबैग्स

अगर आप पार्टी में अपने लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ हैंडबैग्स को जरूर खरीदना चाहिए। जानिए इस लेख में।
image

जब भी पार्टी में जाने की बात होती है तो हम सभी के दिमाग में सबसे पहले यही आता है कि पार्टी में किस ड्रेस को पहना जाए। लेकिन पार्टी में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए आपको सिर्फ अपने आउटफिट पर ही फोकस नहीं करना होता, बल्कि आपको एक परफेक्ट हैंडबैग आपके लुक को पूरी तरह से निखार सकता है। चाहे आप कॉकटेल नाइट पार्टी में जा रही हों या फिर कैजुअल गैदरिंग में जाने की तैयारी हो।


एक हैंडबैग आपके लुक को बना और बिगाड़ भी सकता है। यूं तो हैंडबैग्स में आपके साथ बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिन्हें आप ओकेजन और टाइम को ध्यान में रखते हुए चुन सकते हैं। हालांकि, जब बात पार्टी के लिए तैयार होने की हो तो क्लच से लेकर ट्रेंडी क्रॉसबॉडी बैग तक, आप काफी कुछ चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, आप हैंडबैग का चयन करते हुए अपनी जरूरत का भी ख्याल रखें। इनमें आप हैंडबैग के कलर को लेकर भी वर्सेटाइल हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हैंडबैग्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी पार्टी लुक का हिस्सा बना सकती हैं-

क्लच (Clutch)

Best party bags

पार्टी लुक मे क्लच से बेहतर दूसरा कोई हैंडबैग ऑप्शन हो। आप अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए एक स्ट्रक्चर्ड क्लच खरीदें, जिसमें गोल्ड या सिल्वर जैसे मैटेलिक फ़िनिश या एमरल्ड ग्रीन या डीप ब्लू जैसे बोल्ड कलर का इस्तेमाल किया गया हो। क्लच आपके एथनिक वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक, हर लुक में अच्छा लगता है। कोशिश करें कि क्लच की डिटैचेबल चेन स्ट्रैप हो, जिसे आप ज़रूरत पड़ने पर क्रॉसबॉडी की तरह पहन सकें।

इसे भी पढ़ें: बोहो बैग्स के ये डिजाइंस आपके लुक को करेंगे कम्प्लीट

बाउलर बैग (Bowler Bag)

Trendy evening purses

बाउलर बैग बेहद ही क्लासी है और यह अपेक्षाकृत अधिक स्पेशियस होता है। जिसकी वजह से आप बाउलर बैग को आसानी से पार्टी लुक का हिस्सा बना सकती हैं और अपनी जरूरत का सारा सामान रख सकती हैं। बाउलर बैग बेहद ही वर्सेटाइल है और इसके आप दिन में या फिर शाम में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप इसमें कंट्रास्ट सिलाई से लेकर खूबसूरत प्रिंट को चुन सकती हैं। बैलेंस लुक के लिए आप इसे फिटेड ड्रेस या हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ पहनें। डेट नाइट के लिए बाउलर बैग परफेक्ट च्वाइस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे बैग के ये स्टाइलिश डिजाइंस, देखें तस्वीरें

बीडेड हैंडबैग (Beaded HandBag)

अगर आप पार्टी में अपने स्टाइलिंग गेम को अप करना चाहती हैं तो बीडेड हैंडबैग को कैरी करने का मन बनाएं। इन हैंडबैग में बीड्स, सीक्वेंस और एंब्रायडरी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे हैंडबैग की खूबसूरती बस देखते ही बनती है। बीडेड हैंडबैग साइज में बहुत बड़े नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी इनमें आप अपनी जरूरत का छोटा-छोटा सामान आसानी स रख सकती हैं। आप इवनिंग वियर जैसे स्लिप ड्रेस में या फिर मोनोक्रोम आउटफिट में ग्लैमर लुक एड करने के लिए बीडेड हैंडबैग को कैरी कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP