एथनिक वियर के साथ आपके लुक में चार चांद लगाएंगे ये हेयर स्टाइल्स

परफेक्ट हेयर स्टाइल बनाने के लिए फेस शेप के साथ-साथ आपको बालों के टाइप और टेक्सचर को भी समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

quick hair styles

अपने लुक को आकर्षक और स्टाइलिश बनाने के लिए आउटफिट से लेकर मेकअप तक सभी चीजें जरूरी होती है, लेकिन इसके साथ-साथ अपने बालों के हिसाब से परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनना भी लुक के लिए काफी जरूरी होता है। वहीं कई बार हमारे बाल मौसम के कारण बाल पतले होने लगते हैं और किसी भी तरह का हेयर स्टाइल हम पर आसानी से सूट भी नहीं करता है।

इसके अलावा कई लोगों के बाल जन्म से काफी पतले होते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अपने पतले बालों के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल नहीं चुन पा रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जो पतले बालों के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़ी अमेजिंग स्टाइलिंग टिप।

ओपन हेयर स्टाइल

open hair style

पतले बाल अक्सर खुले रखने पर काफी बेजान से नजर आने लगते हैं। ओपन हेयर स्टाइल को बाउंसी लुक देने के लिए आप ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप फ्रंट या साइड में ब्रेड बना सकती हैं। बचे हुए लेंथ को अप कर्ल्स कर सकती हैं।(ब्रेड हेयरस्टाइल कैसे बनाएं)

इसे भी पढ़ें :दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

ऐसे बनाएं ब्रेड

braid hair style

अगर आपके बाल पतले हैं तो आप इसे हैवी लुक देने के लिए फेक हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही कोशिश करें कि आप फ्रंट में ब्रेड बनाएं और एक की जगह 2 से 3 तरह के ब्रेड बनाने की कोशिश करें। ब्रेड को सजाने के लिए आप बीड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बन बनाने के लिए

bun hair style

पतले बालों में आप बन बनाने के लिए आप डोनट स्टफिंग का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके बालों में बनाया बन काफी खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही इसे आकर्षक बनाने के लिए आपताजे गजरेका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल, आप भी करें ट्राई

फ्रंट हेयर स्टाइलिंग के लिए

front puff

अगर आपके बाल पतले हैं तो आप फ्रंट में बाउंस देना बिल्कुल भी न भूलें। ऐसा इसलिए क्योंकि पतले बाल अगर आप फ्लैट ही छोड़ देंगी तो ये काफी फ्लैट से नजर आने लगेंगे और आपका लुक भद्दा बना देंगे। साथ ही आप चाहे तो फ्रंट में पफ भी बना सकते हैं और उसके लिए भी आप पफ वाले स्टफिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए ये पतले बालों के लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram, pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP