herzindagi
styling tips for jewellery

डेट नाइट पर ज्‍वेलरी स्टाइल करते समय इन टिप्स की लें मदद

अगर आप डेट नाइट पर जा रही हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके ज्‍वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-12, 18:35 IST

ज्‍वेलरी किसी भी महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगाती है। लेकिन अपने लुक को स्टनिंग बनाने के लिए जरूरी होता है कि महिला सही तरह से ज्‍वेलरीको स्टाइल करे। दरअसल, हर ओकेजन व आउटफिट के अनुसार ज्‍वेलरीको पेयर करने से लुक को और भी अधिक एन्हॉन्स किया जा सकता है। मसलन, अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट पर जा रही हैं, तो ऐसे में आप हैवी नेकपीस या मांगटीका तो स्टाइल नहीं कर सकतीं।

डेट नाइट पर यकीनन आप सबसे सुंदर दिखना चाहेंगी, ताकि आपके पार्टनर की निगाहें सिर्फ आप पर ही टिकी रह जाएं। ऐसे में सही ज्‍वेलरीको स्टाइल करना बेहद आवश्यक है। यह आपके लुक को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाते हैं और आपको एक परफेक्ट डेट नाइट लुक देते हैं।

हालांकि, यह देखने में आता है कि महिलाएं अपने लिए एक परफेक्ट आउटफिट तो चुन लेती हैं, लेकिन एक्सेसरीज को कैरी करते समय वह अक्सर कन्फ्यूज़ हो जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ज्‍वेलरीस्टाइलिंग टिप्स दे रहे हैं, जो डेट नाइट पर आपके लुक को और भी स्टनिंग बनाने में मदद कर सकते हैं-

रखें मिनिमल लुक

minimal look

जब आप डेट नाइट पर ज्‍वेलरीको स्टाइल कर रही हैं तो उसे बेहद मिमिनल रखना बेहद जरूरी होता है। आप कोशिश करें कि आप एक सिंपल लेकिन एलीगेंट पीस को ही कैरी करें। आप सिर से पैर तक ज्‍वेलरीकैरी करने की जगह सिर्फ एक ही फीचर को हाइलाइट करने का प्रयास करें। एक स्टेटमेंट इयररिंग आपकी आपके चेहरे की खूबसूरती को एन्हॉन्स करेगा। वहीं प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट के साथ आप एक पेंडेंट भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-DIY: घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स

चुनें सही स्टाइल

style

यूं तो इन दिनों एक्सेसरीज में कई स्टाइल अवेलेबल है लेकिन जब आप डेट नाइट पर जा रही हैं तो ऐसी एक्सेसरीज पहनने पर विचार करें जो आपके लुक को फेमिनिन टच दें। मसलन, फ्लोरल एक्सेसरीज डेट नाइट के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। आप डेट नाइट के लिए फ्लावर इयररिंग्स या वेव पेंडेंट को चुन सकती हैं। हालांकि, आप डिजाइन को लेकर ओवरडू ना करें, अन्यथा आपका पूरा लुक बिगड़ जाएगा।

कलर पर करें फोकस

focus on colour

जब आप डेट नाइट पर ज्‍वेलरीपहन रही हैं तो आप उसके कलर को लेकर एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं और अपने लुक को पॉप टच दे सकती हैं। मसलन, डायमंड की ज्‍वेलरीकैरी करते समय आप कलर्ड जेमस्टोन्स को उसमें एड कर सकती हैं। आप रेड से लेकर ब्लू व पेस्टल शेड्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं और अपने स्टाइल को एक ट्विस्ट दे सकती हैं।

पर्ल ज्‍वेलरीको करें स्टाइल

डेट नाइट पर डायमंड या आर्टिफिशियल ज्‍वेलरीके अलावा पर्ल ज्‍वेलरीको स्टाइल करना भी अच्छा विचार हो सकता है। यह आपको एक स्टाइलिश डिवा की तरह दिखाते हैं। हालांकि, इन्हें भी सही तरह से कैरी करना जरूरी है। मसलन, एक फ्लोई ड्रेस या ब्लैक ड्रेस के साथ पर्ल नेकपीस को कैरी किया जा सकता है। आप पर्ल रिंग को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इसके अलावा पर्ल में चुनने के लिए कई कलर हैं, लेकिन व्हाइट पर्ल आपको एक क्लासी लुक देता है।

करें लेयरिंग

अगर आप अपने लुक में एक्सेसरीज को ही एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लेयरिंग के ऑप्शन पर भी विचार कर सकती हैं। विशेष रूप से टॉप और ड्रेस के साथ नेकपीस की लेयरिंग काफी अच्छी लगती है। आकर्षक लुक के लिए अलग-अलग लेंथ के नेकलेस को डेंटी पेंडेंट के साथ पहना जा सकता है। वहीं, कई ब्यूटीफुल कलर के जेमस्टोन का मिश्रण आपके पेंडेंट ही नहीं, बल्कि ओवरऑल लुक को एन्हॉन्स करेगा।

इसे जरूर पढ़ें-कुंदन से मिलती-जुलती है 'पच्चीकम ज्वेलरी', जानें इसका खास इतिहास


अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।