herzindagi
stylish bag design

ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे बैग के ये स्टाइलिश डिजाइंस, देखें तस्वीरें

लुक को कम्प्लीट करने के लिए आपको छोटी-छोटी चीजों की स्टाइलिंग आउटफिट के पैटर्न को ध्यान में रखकर ही करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-11-30, 19:02 IST

किसी भी ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए स्टाइलिंग पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। बात अगर वेडिंग लुक की करें तो इसके लिए ज्यादातर हम साड़ी, लहंगे और कई तरीके के एथनिक और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के आउटफिट्स को स्टाइल करना पसंद करते हैं। 

ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए बैग को स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बैग के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस जिन्हें स्टाइल कर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को अपग्रेड कर सकती हैं।

पर्ल डिजाइन बैग

pearl design bag

देखने में पर्ल वर्क काफी क्लासी नजर आता है। वहीं इस तरह के बैग्स आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का बैग को आप दिन के फंक्शन या सटल कलर की आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बोहो बैग्स के ये डिजाइंस आपके लुक को करेंगे कम्प्लीट

एम्ब्रोइडरी वर्क पोटली बैग 

embroidery work potli bag

अगर आप डिटेलिंग से किए गये हैण्ड मेड बैग को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन के एम्ब्रोइडरी वाले डिजाइन के पोटली बैग को लहंगे से लेकर सूट के तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के बैग को आप कस्टमाइज करवा रही हैं तो हैंडल के लिए बीड्स से बनी चैन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेटल क्लच बैग 

metal bag

सॉलिड लुक वाले बैग के डिजाइन को ढूंढ रही हैं तो मेटल मटेरियल से बने बैग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन वाले बैग आपको मार्केट में लगभग 500 रुपये से लेकर 800 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के डिजाइन के बैग को आप इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे सिल्क पोटली बैग के ये डिजाइंस

मल्टी-कलर पोटली बैग 

multi colour bag

वैसे तो आपको मल्टी कलर में कई डिजाइंस और पैटर्न के बैग आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप ट्रेडिशनल लुक की बात कर रहे हैं तो इसे आप मिरर वर्क आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। इस तरह के पोटली बैग में आप बीड्स से कस्टमाइज करवाकर अपनी आउटफिट के कलर का भी बनवा सकती हैं।

 

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ बैग को स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Ruhhette, azafashions, nykaa,itokri, odette, theamyrastore

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।