Raksha Bandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहन को दें स्टाइलिश पोटली बैग, यहां देखें खूबसूरत डिजाइंस

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करने के लिए आप स्टाइलिश पोटली बैग को खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी बहन खुश हो जाएगी। साथ ही, लुक भी अच्छा नजर आएगा।
image

रक्षाबंधन पर हर कोई अपनी बहन को गिफ्ट देने के लिए अलग-अलग तरह के गिफ्ट खरीदता है। लेकिन इस बार आप अपनी बहन को दिखने में स्टाइलिश और सामान अच्छे से रखने वाले पोटली बैग को गिफ्ट करें। पोटली बैग दिखने के साथ-साथ आउटफिट के साथ कैरी करने में अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप अपनी बहन के मैचिंग आउटफिट के हिसाब से उसे पोटली बैग को गिफ्ट करें। इसे देखने के बाद आपकी बहन अच्छी नजर आएगी।

गोल्डन वर्क वाला पोटली बैग

इस बार रक्षाबंधन के मौके पर गिफ्ट करने के लिए आप गोल्डन वर्क वाले पोटली बैग को खरीदें। इस तरह के पोटली बैग आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह पर मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के पोटली बैग में आपको जरी वर्क मिलेगा। इसका हैंडल आपको पर्ल डिजाइन का मिलेगा। इससे बैग को आपकी बहन कहीं भी कैरी करके लेकर जा सकती हैं।

Golden work potli

मल्टी कलर वर्क का पोटली बैग

अगर आपको बहन को खुश करना है, तो ऐसे में आप मल्टी कलर वाले पोटली बैग को खरीदकर उसे गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के पोटली बैग आपको छोटे और बड़े दोनों तरह के डिजाइन में मिल जाएंगे। इसमें आपको स्पेस भी सही मिलेगा। इससे आपकी बहन अपनी जरूरत का सामान आसानी से बैग में रख पाएगी। आप इस तरह के पोटली बैग को मार्केट से जाकर 400 से 700 रुपये में खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं।

Multi colour potli

इसे भी पढ़ें: Potli Bags: पोटली बैग को आउटफिट के साथ ऐसे करें स्टाइल, एक्ट्रेसेस की तरह लुक लगेगा परफेक्ट

पर्ल वर्क वाला पोटली बैग

आप बहन को कुछ अलग देने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसे में आप पर्ल डिजाइन वाले पोटली बैग को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के पोटली बैग दिखने में फैंसी लगते हैं। जब इसे आउटफिट के साथ कैरी किया जाता है, तो इससे लुक काफी अच्छा लगता है। इस तरह के पोटली बैग में आपको सारा पर्ल वर्क मिलता है, जिससे बैग अच्छा नजर आता है। ऐसे में इस बार आप अपनी बहन को राखी पर खुश करने के लिए इसे गिफ्ट करें।

pearl potli

इसे भी पढ़ें: Potli Bag: खूबसूरत पोटली हैंडबैग देगा आपको रॉयल लुक, आउटफिट को बना देंगे हटके

रक्षाबंधन पर बहन खुश हो जाएगी। जब आप इस आर्टिकल में बताए गए पोटली बैग को गिफ्ट करेंगे। इस तरह के पोटली बैग दिखने के साथ-साथ कैरी करने के बाद अच्छे लगते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, Anouk, Exotic, Yellow Chimes

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP