Potli Bags: पोटली बैग को आउटफिट के साथ ऐसे करें स्टाइल, एक्ट्रेसेस की तरह लुक लगेगा परफेक्ट

अगर आप कंफर्टेबल रहकर पार्टी या फंक्शन एन्जॉय करना चाहती हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप सही डिजाइन वाले बैग कैरी करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपके पास नए बैग की कलेक्शन ऐड हो जाएगी।
image

पार्टी या किसी फंक्शन में जाने के लिए हम सबसे पहले अपने कपड़ों पर ध्यान देते हैं। इसके बाद मेकअप और हेयर स्टाइल का ध्यान रखते हैं। लेकिन इससे ज्यादा जरूरी होता है कि आप किस तरह के बैग को कैरी कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप इसमें अपनी चीजों को आसानी से कैरी कर पाएंगी। साथ ही, इससे आपका लुक भी अट्रैक्टिव लगेगा। आप चाहें तो इसके लिए सेलिब्रिटी के लुक्स पर नजर डाल सकती हैं।

पर्ल डिजाइन वाला पोटली बैग

pearl design potli

आप अगर साड़ी या सूट को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ आप पर्ल डिजाइन वाले पोटली बैद को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के पोटली बैग अच्छे लगते हैं। इसमें बॉर्डर से लेकर इसकी डोरी पर पर्ल की बीड्स मिलेगी। इससे पोटली बैग अच्छा लगेगा। साथ ही, इसमें आपकी जरूरत का सारा सामान आ जाएगा। आप इसे लाइट कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके लुक में एक और कलर ऐड हो जाएगा।

मिरर वर्क वाला पोटली बैग

mirror work potli

अगर आप सिंपल लुक या डार्क कलर के आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ आप इस तरह के लाइट कलर वाले मिरर वर्क वाले पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के पोटली बैग में आपको बॉर्डर पर बैग के बीच में और हैंडल पर मिरर वर्क मिलेगा। इसके साथ लटकन में टेस्ल मिलेगी। इससे ये पोटली अच्छी लगगी।

इसे भी पढ़ें: Potli Bags: सेलिब्रिटीज की तरह आप भी आउटफिट के साथ कैरी करें पोटली बैग

आउटफिट के मैचिंग पोटली बैग को करें कैरी

Outfit matching potli

आप कुछ अलग ट्राई करने के लिए आउटफिट से मैचिंग पोटली बैग को भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के पोटली बैग को आप चाहें तो आउटफिट के बचे कपड़े से भी तैयार कर सकती हैं। इसमें आउटफिट से मैचिंग गोटा या वर्क करवाएं। फिर इसे पार्टी या फंक्शन में स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी सेलेब्स की तरह सुंदर लगेगा।

इसे भी पढ़ें:Potli Bag Designs : इस तरह के पोटली बैग को करें अपने ऑउटफिट के साथ स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

इस बार इन तरीकों से पोटली बैग को कैरी करें। इससे आपका लुक किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेगा। साथ ही, आपको सही पोटली बैग चूज करने का तरीका मिल जाएगा। इस तरह के पोटली बैग आपको मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के साथ मिल जाएंगे। जिसे मैच करके खरीदें और स्टाइल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram/ myntra, Anouk

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP