Style DIY: मम्मी की पुरानी साड़ियों का शादी के सीजन में डिफरेंट तरीकों से करें इस्तेमाल, बनाएं डिजाइनर आउटफिट्स

 मम्मी के पास कई सारी साड़ियां होती हैं। लेकिन जब वो इन्हें पहनकर बोर हो जाती हैं, तो इस वॉर्डरोब में किसी कोने पर संभालकर रख देती हैं। इसके बाद ये दोबारा इस्तेमाल में नहीं आती है। लेकिन इस बार आप इससे अलग- अलग तरह के आउटफिट बनाकर शादी के सीजन में स्टाइल करें।
Saree reuse

शादी का सीजन शुरू होते ही हम अक्सर अपनी मम्मी से कहते हैं कि नए कपड़े दिला दो। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें भी ट्रेंड के हिसाब से तैयार होना अच्छा लगता है। इसी वजह से हम बाजार जाकर ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ खास कपड़े खरीद नहीं पाते हैं। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत होती है तो इसके लिए आप मम्मी की पुरानी साड़ी से अपने लिए डिजाइनर कपड़ों को तैयार करवाएं। साड़ी से कई सारे अच्छे-अच्छे डिजाइन के कपड़े बन जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के कपड़ों को आप डिजाइन करा सकती हैं।

लहंगा डिजाइन करवाएं

leghenga designs

आपकी मम्मी के पास सिल्क की साड़ी जरूर होगी। ऐसे में अगर वो इस्तेमाल नहीं हो रही है, तो इसका आप लहंगा डिजाइन करा सकती हैं। सिल्क आजकल काफी ट्रेंड में भी है। इसका लहंगा बनने के बाद अच्छा लगता है। इसमें नीचे के लहंगे को आप साड़ी के फैब्रिक से तैयार करवाएं। इसके बाद ऊपर के ब्लाउज को किसी और फैब्रिक से बनवाएं। इससे आपका लहंगा और भी अच्छा लगेगा। इसके साथ सिल्क के दुपट्टे को वियर करें। ऐसे लुक के बाद हर कोई शादी में आपकी तारीफ करेगा।

क्रॉप टॉप और स्कर्ट कराएं डिजाइन

Crop top and skirt

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए क्रॉप टॉप और स्कर्ट को डिजाइन करा सकती हैं। इसमें नीचे की स्कर्ट को साड़ी के फैब्रिक से बनाएं। फिर ऊपर के टॉप को कॉन्ट्रास्ट में खरीदें और साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल कर उसे फैंसी बनाएं। इस तरह की ड्रेस शादी में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Skirt Designs: क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें फ्लोरल स्कर्ट, दिखेंगी खूबसूरत

बांधनी कैप सेट करें डिजाइन

Bandhani cape jacket

बांधनी साड़ी भी काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बांधनी कैप सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कैप सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसके लिए आपको ऊपर के ब्लाउज और नीचे की स्कर्ट को प्लेन फैब्रिक से बनाना है। इसके बाद बांधनी साड़ी का इस्तेमाल करके जैकेट बनानी है। इस तरह से आपका आउटफिट भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपका लुक सुंदर नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Style DIY: एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

इस तरह से आप साड़ी का इस्तेमाल करके अपने लिए ऐसे आउटफिट को डिजाइन करवाएं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram, Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP