Indo western Outfits : न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

 अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट शादी के जैसे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक सभी सबसे अलग नजर आएगा।
crop top palazzo set designs for new look

जोर्जेट क्रॉप टॉप और प्लाजो

Georgette crop top and palazzo

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का जोर्जेट क्रॉप टॉप और प्लाजो स्टाइल कर सकती हैं। इस जोर्जेट क्रॉप टॉप और प्लाजो में सीक्वेंस वर्क साथ ही कट दाना वर्क किया हुआ है। इस तरह का आउटफिट आप शादी जैसे खास मौकों स्टाइल कर सकती हैं जो कि आपको सस्ते दाम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 2000 से 4000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ आप फुटवियर में मोजरी साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

क्रॉप टॉप, प्लाजो विथ शृग

Crop Top, Plazo with Shrug

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में क्रॉप टॉप, प्लाजो और साथ में शृग है जो फ्लोरल प्रिंट में है और इस तरह का आउटफिट आपको रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह का आउटफिट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 3000 से 5000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस तरह का आउटफिट के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही ब्लैक हील्स स्टाइल कर सकती हैं।

मिरर क्रॉप टॉप और प्लाजो

Mirror crop top and palazzo

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का मिरर क्रॉप टॉप और प्लाजो भी शादी जैसे खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह आउटफिट जोर्जेट फैब्रिक में है साथ ही इसमें थ्रेड और मिरर वर्क किया हुआ है। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ बाजार में भी आपको ये आउटफिट 3000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ आप चोकर या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स या मोजरी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

अगर आपको क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट के ये डिजाइंस पसंद आए हैं तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit-kalkifashion, myntra, parisworld

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP