herzindagi
stylish boho bags designs in hindi

बोहो बैग्स के ये डिजाइंस आपके लुक को करेंगे कम्प्लीट

बोहो लुक में खासकर कलरफुल और हैण्ड वर्क पैटर्न व पैच वर्क का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इसमें आपको मिरर वर्क में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 19:02 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए हम न जाने कितनी ही तरह की चीजें स्टाइल करना पसंद करते हैं। रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और मार्केट में कुछ नया देखने को मिल रहा है। आजकल की बात करें तो बोहो लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। हम और आप जैसे कई लोग बोहो कल्चर की आउटफिट्स भी पहनना काफी पसंद कर रहे हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे बोहो बैग्स के डिजाइंस जो आपके लुक को कम्प्लीट करने में आपकी मदद करेंगे। आप चाहे तो इसे एक्सेसरीज की तरह भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के खास टिप्स।

ओवर साइज बैग्स 

oversize bag

अगर आप हर दूसरी लड़की की तरह काफी सारा सामान लेकर निकलती हैं तो इस तरह के बड़े साइज वाले मिरर वर्क बैग आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह के बैग को आप ब्लैक या कोई भी ब्राइट कलर की आउटफिट्स कर सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता टॉट बैग आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये से लेकर 700 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

 इसे भी पढ़ें :  ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टाइल करें Micro Bags

पोटली बैग 

potli bag

वहीं अगर आप केवल एक्सेसरीज के तौर पर बोहो बैग्स को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का पोटली बैग आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 350 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। आप इस तरह का बोही बैग आप जीन्स और कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं।

फॉर्मल लुक बैग 

formal bags

अगर आप ऑफिस के लिए स्टाइलिश या कलरफुल बैग को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह के लेदर बैग के ऊपर मंडाला आर्ट डिजाइन के बोहो बैग को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के अलग-अलग साइज देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का मिलता-जुलता बैग आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

  इसे भी पढ़ें :  ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे सिल्क पोटली बैग के ये डिजाइंस

फ्लैप बैग्स 

flap bag

वहीं अगर आप ड्रेस के साथ बोहो बैग ढूंढ रही हैं तो इस तरह के फ्लैप वाले क्लच स्टाइल बैग्स कैरी कर सकती हैं। वहीं इसमें आपको पैच वर्क में भी कई डिजाइन नजर आ जाएंगे। इसके अलावा आप इस तरह के क्लच स्टाइल बैग को साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीका का मिलता-जुलता बैग आपको मार्केट में लगभग 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

 

 

अगर आपको बोहो बैग्स के नए डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : azafashions, perniaspopupshop, theyarnstory, zouk, vibecity

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।