हम महिलाओं को लुक केवल फैशनेबल आउटफिट्स से ही कंप्लीट नहीं होता है बल्कि हमें अपने लुक को इनहैंस करने के लिए स्टाइलिश एक्सेसरीज की भी जरूरत पड़ती हैं। खासतौर पर ट्रेंडी ज्वेलरी, सैंडल्स और डिजाइनर बैग्स तो हम महिलाओं की वॉर्डरोब में मिल ही जाएंगे।
हममें से कुछ महिलाओं को एक्सेसरीज का अच्छा कलेक्शन रखने का भी शौक होता है।
ऐसे में नए ट्रेंड और फैशन की तलाश में हम हमेशा रहते हैं। अगर आजकल के ट्रेंड के बारे में बात की जाए तो वर्तमान में माइक्रो बैग्स का फैशन काफी नजर आ रहा है। वैसे यह ट्रेंड नया नहीं है बल्कि 90 के दशक में इस ट्रेंड के तहत टिनी क्लच बैग्स काफी चलन में थे।
वर्ष 2020 में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को एक सेलिब्रिटी वेडिंग में लहंगे के साथ व्हाइट स्लिंग बैग में देखा गया था, उसके बाद से यह ट्रेंड एक बार फिर से काफी लोकप्रिय हो गया। हालांकि, अब इसमें नए-नए एक्सपेरिमेंट देखे जा रहे हैं और बेस्ट बात तो यह कि हालही में मुंबई में हुए NMACC ईवेंट में बहुत सेलिब्रिटीज के द्वारा इन बैग्स को कैरी किए हुए देखा गया और इसे हॉट ट्रेंड कहा गया।
चलिए आज हम आपको ऐसे ही 5 टिनी बैग्स की डिजाइन दिखाते हैं, जिन्हें आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Handbags For Women: ट्रेंडी और क्लासी लुक के साथ अब आपके पास भी होगा हैंडबैग का स्टाइलिश कलेक्शन
मुंबई में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के शंभारंभ के अवसर पर राधिका मर्चेंट हर्मीस केली मॉर्फोस का टिनी बैग लिए हुए देखा गया। इस बैग की खासियत यह है कि इसे रोज गोल्ड, स्पिनेल जेमस्टोन, सॉलिड सिल्वर और डायमंड्स से तैयार किया गया है। इस बैग की कीमत लगभग 20146350 रुपये बताई जा रही है। जाहिर है, इतना महंगा माइक्रो बैग आम महिलाओं के लिए लेना मुश्किल है। मगर आपको इसकी कॉपी या इस तरह का माइक्रोबैग मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- कॉलेज गर्ल के लिए बेस्ट हैं ये बैग डिजाइंस
सोनम कपूर को बॉलीवुड में फैशनीस्ता का टैग दिया गया है। सोनम कभी भी नए फैशन को खुद पर ट्राई करने से पीछे नहीं हटती हैं। ऐस में NMACC के ईवेंट में उन्हें भी टिनी बैग के साथ देखा गया। अभिलाषा ज्वेलरी कलेक्शन ब्रांड का यह विंटेज बैग दिखने में बेहद ही एलिगेंट लग रहा था और सोनम के लुक को कंप्लीट भी कर रहा था। इस तरह का ज्वेलरी बैग आपको बाजार में आसानी से किसी लोकल ब्रांड में मिल जाएगा।
माधुरी दीक्षित ने अपने आउटफिट से मैच करता हुआ माइक्रो स्लिंग बैग कैरी किया था। पर्ल एम्ब्रॉयडरी से तैयार किया गया यह बैग बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा था। बाजार में आपको इस तरह के बैग आपकी ड्रेस के मैचिंग कलर में मिल जाएंगे। अगर आप स्लिंग बैग नहीं चाहती हैं तो आप क्लच बैग भी खरीद सकती हैं।
अनुष्का रंजन के हाथ के कड़े में फंसा हुआ छोटा सा बैग आपको जरूर आकर्षित कर रहा होगा। आजकल बाजार में आपको इस तरह के बैग्स जिन्हें आप कमरबंध या फिर हाथ के कड़े में फंसा सकती हैं, खूब मिल जाएंगे। आपको बता दें कि अनुष्का का बैग पाप डोंट प्रीच ब्रांड का है। आपको लोकल ब्रांड में भी इस तरह के बैग्स मिल जाएंगे। आप इस तरह के बैग्स में थोड़ा बहुत कैश और अपने कार्ड्स आदि रख सकती हैं।
पूजा हेगड़े ने रिस्ट माइक्रो बैग कैरी किया हुआ है। यह दिखने में काफी कूल नजर आ रहा है। आजकल रिस्ट माइक्रो बैग्स और आर्म्स माइक्रो बैग मार्केट काफी नजर आ रहे हैं। इन्हें आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं इनमें भी आप जरूरत भर का कैश या फिर कार्ड्स आदि रख सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।