दीपिका पादुकोण और रनबीर कपूर कभी हमसफर बनने के सपने देखा करते थे। लेकिन रिश्ते का ऐसा फिल्मी तमाशा बना की दोनों की राहें अलग हो गई। ब्रेकअप के इतने साल बाद जब दीपिका पादुकोण रनबीर कपूर के साथ कदम से कदम मिलाकर मिजवां फैशन शो के लिए रैम्प पर चली तो उन्हें एक साथ कैप्चर करने के लिए सभी कैमरा ऑन हो गए।
शबाना आज़मी पिछले नौ सालों से मिजवां फैशन शो को होस्ट कर रही हैं। इस फैशन शो के लिए फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने ये सारे आउटफिट डिज़ाइन किए। हालांकि इस स्टार स्टडिड फैशन शो में रैम्प पर इस साल सिर्फ दीपिका और रनबीर कपूर ही नज़र आए लेकिन मिज़वां फाउंडेशन को स्पोर्ट करने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इसे देखने पहुंचें।
शबाना आज़मी के पति जावेद अख्तर के अलावा इस फैशन शो में मौनी रॉय, नीतू कपूर, कीर्ती खरबंदा, पूनम डिल्लन, साकिब सलीम, ह्यूमा कुरैशी, पुलकित सम्राट, यामी गौतम जैसे कई स्टार्स पहुंचे।
रनबीर कपूर रैम्प पर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर ब्लैक कलर की शेरवानी में दिखें इस शेरवानी पर गोल्डन कढ़ाई हुई थी जिसकी वजह ये शेरवानी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। रनबीर कपूर ने जिस शेरवानी को पहनकर रैम्प पर वॉक किया उसे थोड़ा डिफ्रेंट तरह से स्टाइल किया गया था। रनबीर कपूर के साथ रैम्प पर दीपिका पादुकोण ने भी वॉक किया दीपिका ने इस फैशन शो में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइनर लहंगा पहना था। इस लुक को दीपिका ने न्यूड मेकअप, टाई हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग के साथ कम्पलीट किया। दीपिका और रनबीर कपूर का ये ग्लैमरस लुक सभी लोगों को काफी पसंद आया।
Image Courtesy:Yogen Shah
ह्यूमा कुरैशी ब्लैक कलरी की मरमैड टेल लहंगा पहनकर इस फैशन शो को अटेंड करने पहुंची। इस लहंगे के साथ ह्यूमा ने कोरसेट टॉप पहना था जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रही थी। लहंगे पर जिस तरह से फ्लोरल कढ़ाई का काम हुआ था उसे देखकर आप यही कहेंगे कि ये गर्मियों के लिए बेस्ट आउटफिट है। ह्यूमा का ये आउटफिट भी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में से ही एक था।
Read more:ये रहा पूरे week का best to worst फैशन मूमेंट्स का analysis
Image Courtesy:Yogen Shah
सोनाक्षी सिन्हा इस मिजवां फैशन शो पर ये खूबसूरत साड़ी पहनकर आयी थीं। राउंड हॉल्टर नेकलाइन डिज़ाइनर ब्लाउज़ के साथ इस खूबसूरत डिज़ाइनर साड़ी में सोनाक्षी बहुत ही ब्यूटीफुल लग रही थी।
Image Courtesy:Yogen Shah
यामी गौतम मिजवां फैशन शो अटेंड करने के लिए रेड कढ़ाई वाली लहंगा स्कर्ट के साथ प्लेन टॉप पहनकर आयीं थी। यामी का ये लुक गर्मियों के सीज़न के लिए सबसे परफेक्ट है। आप इस तरह की डिज़ाइनर आउटफिट को किसी भी तरह के इवेंट के लिए कैरी कर सकती हैं।
Image Courtesy: Yogen Shah
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की सक्सेस को इन दिनों इन्जॉय कर रही एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी मनीष मल्होत्रा के लिए इस फैशन शो पर नज़र आईं। नुसरत ने प्लेन साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहन रखा है और वो इस लुक में काफी हॉट दिख रही थीं। नुसरत ने जिस तरह की मेटेलिक साड़ी पहनकर इस फैशन शो को अटेंड किया उनसे पहले धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी इस लुक में कुछ समय पहले नज़र आ चुकी हैं।
Read more:गर्मियों में राशि के हिसाब से चुनिए कपड़ों के प्रिंट्स और पेटर्न्स
Image Courtesy:Yogen Shah
बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस प्रड्यूसर एक्टर दिव्या खोसला ब्राउन नेट साड़ी पहनकर इस फैशन शो को अटेंड करने पहुंची। विदाउट स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ हैवी बॉर्डर पर एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी में दिव्या खोसला बहुत ही क्लासी लग रही थी।
Read more:फैशन वीक की ऐसी साड़ियां जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई
Image Courtesy:Yogen Shah
एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भले ही काफी समय से किसी फिल्म में ना नज़र आयी हों लेकिन इस तरह के फैशन शो और इवेंट पर वो हमेशा ही ग्लैमरस अवतार में दिखती है। शबाना आज़मी के एनजीओ मिजवां को स्पोर्ट करने के लिए हुए इस फैशन शो में तनीषा मुखर्जी सफेद रंग का ऑफ शॉल्डर रफ्फल क्रॉप टॉप और लहंगा स्टाइल स्कर्ट पहनकर आईं थीं।
Read more:मानुषी छिल्लर हैं red carpet की hottest fashion icon, ये हैं उनके खूबसूरत looks
Image Courtesy:Yogen Shah
सोनाली बेन्द्र सिर से पांव तक इस व्हाइट आउटफिट में बहुत ही क्लास दिख रही थीं। इस फैशन शो पर सोनाली बेन्द्रे ने सफेद रंग की हैवी कढ़ाई वाली ये डिज़ाइनर आउटफिट पहनी थी आउटफिट पर ये कढ़ाई मिजवां फाउंडेशन की एक्सपर्ट लड़कियों ने की थी। इस लुक को सोनाली बेन्द्रे ने रेड कलर की लिपस्टिक के साथ कम्पलीट किया।
टाइम्स मैगज़ीन की 100 मोस्ट इन्फ्लुएंस पीपल इन 2018 का हिस्सा बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जब शेयर की तो उनकी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स रिर्टन ऑफ़ जे़न्डर केज' के को-स्टार विन डिज़ल ने उनकी खूब तारीफ की। इस साल दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्म पदमावत में नज़र आयी थीं। रनबीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ दीपिका स्टारर संजय लीला भंसाली की पदमावत बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई। दीपिका बॉलीवुड की उन हीरोइन्स में से हैं जिन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी खुब चर्चा बटौरी है। वैसे इस मैगज़ीन में दीपिका पादुकोण के अलावा प्रियंका चोपड़ा को भी जगह मिली है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों