गर्मियों के आते ही आप शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं लेकिन अगर आप ये शॉपिंग के समय अपने राशि के बारे में थोड़ा सा भी ध्यान देंगी तो आपकी शॉपिंग बन सकती है आपकी लक्की शॉपिंग। इस तरह की शॉपिंग करने से आपको थोड़ी ज्यादा खुशी होगी।
हम जिस देश में रहते हैं उसमें ज्यादातर लोग कुछ भी अच्छा काम करने से पहले पंडित से सलाह लेना जरूरी समझते हैं। अगर शादी की तारीख हो या नौकरी का पहला दिन हो लोग हर बात को शुभ नक्षत्रों में शुरू करना ही लक्की समझते हैं। ऐसे में अगर आप इन गर्मियों में नए कपड़े भी अपनी राशि के हिसाब से पहनेंगी तो आप अपनी किस्मत को और भी खास बना सकती हैं। वैसे तो पूजा-पाठ, राशि, कुंडली ये सब बातें सिर्फ विश्वास ही हैं, ऐसा करने से ऐसा ही होगा या होता है ये कहना या इस बात का दावा करना मुश्किल है।
वैसे आपको ये भी बता दें कि हमारे शास्त्रों में कपड़े खरीदने के शुभ मुहूर्त के बारे में भी बताया गया है। राशि के हिसाब से कपड़ों के शुभ रंग के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं तो अब हम आपको राशि के हिसाब से आपको इन गर्मियों में कौन से प्रिंट्स और किस तरह के पेटर्न्स पहनने चाहिए ये बता रहे हैं।