दिल्ली में हुए अमेजन इंडिया फैशन वीक में इस साल रैंप पर डिजाइनर्स ने एक से बढ़कर एक कलेक्शन शोकेज़ किए। इन कलेक्शन में जो डिजाइन सबसे ज्यादा सुपरहिट रहें हम आपको उस बारे में बता रहे हैं। इस साल फैशन वीक में ट्रेडिशनल साड़ियों के कई मॉर्डन डिजाइन देखने को मिले।
इस साल अमेजन फैशन वीक में इंडियन ड्रेस में बॉलीवुड के तड़के की कमी नहीं थी। जहां एक तरफ फैशन डिजाइनर Karishma Deepa Sondhi के लहेंगे में बिपाशा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं दूसरी तरफ डिजाइनर Shyamal & Bhumika की ड्रेस में डायना पेंटी भी कुछ कम नहीं लग रही थीं। इस फैशन वीक में खूबसूरत साडियां और ब्राइडल लेहेंगें की कमी नहीं थी।
अगर इस फैशन वीक में एक और ट्रेडिशनल ड्रेस साड़ी की बात की जाएं तो denim से लेकर chiffon तक में हर तरह के कपड़ों में खूबसूरत साड़ियों के डिजाइन देखने को मिले। साड़ियों के frill designs से लेकर fringe style तक सबका जबरदस्त फ्यूज़न देखने को मिला।
ऑफिशल पार्टी में करें ट्राई ऐसी साड़ियां
फैशन डिजाइनर Aartivijay Gupta ने इस साल फैशन वीक में जिस तरीके की साड़ियों का कलेक्शन शोकेज़ किया उसमें आप dissent और ग्लेमर्स भी लग सकती हैं। सिल्क साड़ी को मॉडल ने नेक राउड स्टाइल से पहनकर रैंप पर वॉक किया।
Read more: Amazon India Fashion Week Autumn Winter 2018: दूसरे दिन रैंप पर चला बंगाली ब्यूटी का जादू
इसके साथ-साथ आप jacket blouse के साथ पहनी गईं यह साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। इसे Abraham & Thakore जैसे जाने-माने डिजाइनर ने डिजाइन किया है।
Tip: आप इस तरह की साड़ियां और इस तरह के स्टाइल को किसी भी ऑफिशल पार्टी या ऑफिशलमीटिंग में कैरी कर सकती हैं। इस लुक में आपका नया अंदाज लोगों को जरूर पसंद आएगा।
Read more: Amazon India Fashion Week Autumn Winter 2018: देखिए डायना पेंटी का इंडियन स्टाइलिश लुक
फ्रेंड्स के साथ करें ट्राई ऐसी साड़ियां
जिस तरीके से ripped जींस आपको कूल लुक देती हैं उसी तरह से ripped जींस से बनी हुई साड़ी भी आपको कूल और बेहद ही स्टाइलिश लुक देती हैं। फैशन डिजाइनर Diksha Khanna की डिजाइन की गई यह साड़ी कूल दिखने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी है।
फैशन डिजाइनर Shivan & Narresh की डिजाइन की गई fringe स्टाइल वाली साड़ी भी बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रही है।
Tip: आप ये साड़ियां र्मी से लेकर सर्दी में भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी तरह के मॉर्डन ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। जब आप अपने फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जा रही हों तो आप इस तरह की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं।
शादी में करें ऐसी साड़ी ट्राई
फैशन डिजाइनर Madhu Jain की डिजाइन की गई यह ब्लैक कलर की साड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही इस साड़ी के साथ जिस तरीके की jewellery पहनी गई है वो इस साड़ी की लुक को और ज्यादा खूबसूरत दिखा रही है।
Tip: आप इस तरीके की साड़ी किसी की शादी या फिर अपने reception में पहन सकती हैं। वैसे भी आजकल ब्राइड ब्लैक एंड गोल्डन कलर शादी से जुड़े बहुत से function में पहनती हैं। साथ ही इस तरीके की साड़ी के साथ जिस तरीके की jewellery पहनी गई है आप उसे भी ट्राई कर सकती हैं।
कॉकटेल पार्टी में करें ऐसी साड़िया ट्राई
फैशन डिजाइनर्स Shivan & Narresh की डिजाइन की गई यह ब्लैक कलर की साड़ी कॉकटेल पार्टी में कैरी करने के लिए परफेक्ट है। see through यह साड़ी काफी attractive है।
फैशन डिजाइनर्स Rabani & Rakha की डिजाइन की गई ग्रे कलर की यह साड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।
Tip: आप चाहें तो इस तरह की साड़ियां कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती है। अगर आपकी खुद की कॉकटेल पार्टी हो और आप उसमें कुछ अलग हटकर ट्राई करना चाहती हो तो आप इस तरह की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं।
Reception पार्टी में करें ट्राई ऐसी साड़ियां
अमेजन इंडिया फैशन वीक में इस बार जाने-माने फैशन डिजाइनर Shyamal & Bhumika का कलेक्शन छाया रहा। उनकी डिजाइन की गई यह साड़ी आप reception पार्टी में पहन सकती हैं। रेड कलर की यह साड़ी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है और इसे halter neck ब्लाउज के साथ पहनकर इस साड़ी को काफी स्टाइलिश लुक दे दिया गया है।
यह साड़ी भी फैशन डिजाइनर Shyamal & Bhumika ने ही डिजाइन की है। यह साड़ी काफी graceful और सिप्पल है। साड़ी के कलर और ब्लाउज के कलर का combination काफी elegance लुक दे रहा है।
Tip:आप इस तरह की साड़ियां किसी reception पार्टी में कैरी कर सकती हैं जो आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ काफी elegance लुक देंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों