herzindagi
best celebrity saree looks at radhika merchant and anant ambani sangeet function

Celebrity Saree: अनंत-राधिका के संगीत नाइट में इन सेलिब्रिटीज ने अपने साड़ी लुक्स से बनाया फैंस को दीवाना

सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कलर कॉम्बिनेशन को अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें।
Editorial
Updated:- 2024-07-08, 20:12 IST

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन को खरीदकर पहनते हैं। बदलते दौर में आजकल कई तरह के फैब्रिक और ड्रेप पसंद की जा रही है। ज्यादातर इसके लिए हम सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट करते हैं।

हालही में नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। तो आइये देखते हैं हालही में हुए संगीत फंक्शन में सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स को री-क्रिएट करने के टिप्स-

गोल्डन साड़ी लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

गोल्डन कलर साड़ी देखने में बेहद रॉयल और स्टाइलिश लुक देने में मदद करती हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड हाउस ऑफ़ मसाबा ने डिजाइन की है। इस तरह की मिलती-जुलती प्लेन शिमरी साड़ी आपको मार्केट में 3,000 रुपये में मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन एमराल्ड डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: Fashion Face Off: मां नीता अंबानी की तरह बेटी ईशा अंबानी ने भी पहनीं बांधनी साड़ी, किसका लुक आया फैंस को पसंद

पर्पल साड़ी लुक 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

इंडियन हेरिटेज और कल्चर थीम की इंस्पायर यह साड़ी डिजाइनर तौरानी ने डिजाइन की है। हैवी वर्क वाली यह साड़ी ऑर्गेंजा फैब्रिक की मदद से बनाई है। लुक में चार चांद लगाती हुई यह साड़ी बनाने में कुल 3400 घंटे लगाये गये हैं।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ में हैवी इयररिंग्स को स्टाइल किया जा सकता है।

 इसे भी पढ़ें: Shloka Mehta Fashion: देवर अनंत की शादी में भाभी श्लोका मेहता नहीं लग रही किसी से कम, देखें सभी लुक्स

रेड साड़ी लुक 

red saree

रेड कलर एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। नई-नवेली दुल्हन के लिए इस तरह का ब्राइट रेड कलर बेस्ट लुक देने में मदद करता है। इस तरीके की बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ में गोल्डन थ्रेड वाले रेडीमेड ब्लाउज को पहना जा सकता है।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ मेकअप के लिए ब्राउन कलर पैलेट को चुनें और न्यूड ब्राउन मेकअप लुक चुनें।

 

अगर आपको साड़ी लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।