एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने पति विराट कोहली के साथ इस समय घर पर आराम से समय बिता रही हैं। अनुष्का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तरह-तरह की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसमें से एक में तो वो विराट कोहली के बाल काटती हुई नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया में उनके फॉलोवर्स भी ऐसी क्यूट तस्वीरें देखकर काफी खुश हैं। अनुष्का और विराट की शादी साल 2017 में हुई थी और तब जिस बात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था वो थी अनुष्का का वेडिंग लुक। शादी के लहंगे से लेकर रिसेप्शन के लुक तक अनुष्का काफी खूबसूरत गेटअप में थीं। पर क्या आप जानते हैं कि अनुष्का शर्मा के इस लुक के लिए उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी से क्या कहा था?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बहुत ही खूबसूरत गेटअप में इटली के टस्कनी में शादी की थी और उसके बाद इस जोड़े ने दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन किए थे। अनुष्का शर्मा ने अपने वेडिंग लुक के लिए पेस्टल रंग का लहंगा चुना था और वो लहंगा इतना खूबसूरत था कि कई दिनों तक वो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना रहा था। इसी के साथ, अनुष्का ने अपने एक दिल्ली वाले रिसेप्शन के लिए सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी ही पहनी थी। इतना ही नहीं अनुष्का ने अपने मेहंदी रस्म वाले आउटफिट के लिए भी सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया हुआ मल्टीकलर ड्रेस वाला लुक चुना था।
इसे जरूर पढ़ें- अनुष्का शर्मा नारियल पानी से करती हैं दिन की शुरुआत
वेडिंग लुक डिजाइन करवाने से पहले अनुष्का ने कही थी ये बातें-
वोग मैग्जीन को दिए अपने एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने ये बताया कि उन्होंने विराट कोहली से शादी के वक्त अपना वेडिंग लुक डिजाइन करवाने से पहले सब्यसाची मुखर्जी से क्या कहा था, 'जब मैं सब्यसाची से मिली मैंने उन्हें साफ बोला कि मुझे अपने वेडिंग लुक के लिए पेल पिंक रंग चाहिए। मुझे पारंपरिक लाल रंग नहीं चाहिए था, मैंने पेस्टल रंगों में ही अपना लुक डिसाइड किया था। फूल, उस जगह की वाइब सब कुछ वैसा ही।'
इसके अलावा, अनुष्का शर्मा ने अपने रिसेप्शन के लुक को लेकर भी खास बातें कही थीं, 'मैंने सब्या को कहा कि मुझे पारंपरिक लाल बनारसी सारी चाहिए और मैं सिंदूर लगाना चाहती हूं उसके साथ, इसी के साथ, ट्रेडिशनल ज्वेलरी और सब कुछ, और मुझे लगता है कि वो भी बनारसी लाल रंग सुनकर काफी खुश हो गए थे। सब्यसाची से जब मेरी बात हुई थी तो उन्होंने मुझसे कहा था कि, आपको पता है बहुत सी लड़कियां गाउन चुनती हैं अपने रिसेप्शन के लिए, तो मैंने उनसे कहा कि नहीं मुझे तो साड़ी वाला लुक ही चाहिए।'
अनुष्का का लुक कैसा था ये हम सबने देखा और वाकई उनका लहंगा न सिर्फ विराट के आउटफिट के साथ बल्कि इटली की वेडिंग थीम के साथ भी बहुत ही अच्छा लग रहा था। जिस तरह के फूल वहां मिलते हैं वैसे ही रंग अनुष्का के लहंगे में इस्तेमाल किए गए थे और साथ ही साथ उनका पूरा ब्राइडल लुक ये ध्यान में रखकर ही क्रिएट किया गया था।
इसे जरूर पढ़ें- अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली पीते हैं फ्रांस के इस महंगे ब्रांड का पानी
जहां तक काम का सवाल है तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में दिखीं थीं। इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा दिया था। फिल्म काफी अच्छी थी और उसमें अनुष्का की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही थी। फिलहाल वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी और विराट कोहली की जिंदगी की कुछ झलक दिखा रही हैं।
अगर आपको ये खबर पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों