भारत के फेमस फैशन डिजइनर सब्यासाची मुखर्जी को कौन नहीं जानता। किसी सेलिब्रिटी की शादी हो, फैशन शो हो या फिर कोई और अवसर देश की फेमस बॉलीवुड हसीनाओं को आप अक्सर सबयासाची के डिजाइन किए हुए लहंगों, साडि़यों, गाउन और वेस्टर्न आउटफिट्स में देखते होंगे। सब्यासाची का नाम हर फैशन परस्त महिला की जुबान पर रहता है। 6 अप्रैल को सबके चहेते फैशन डिजाइनर सब्यासाची को फैशन इंडस्ट्री में 20 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर उन्होंने एक ग्रांड पार्टी का आयोजन किया और बॉलीवुड की लगभग हर एक्ट्रेस ने इस मौके पर सब्यासाची की डिजाइन की हुई ड्रेस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। चलिए हम आपको बताते हैं कि किन एक्ट्रेसेस का लुक सबसे ज्यादा टॉक ऑफ द टाउन रहा।
आलिया भट्ट
सबसे पहले बात करते हैं आलिया भट्ट के लुक का, जिन्होंने सब्यासची की डिजाइन की हुई ग्रीन और यलो कलर की बेहद स्टाइलिश साड़ी पहनी थी। आलिया ने साड़ी के साथ मैचिंग यलो गोल्ड वन शोल्डर ब्लाउज पहना था।
इसके साथ उन्होंने सब्यासाची की सिग्नेचर गोल्ड बेल्ट भी पेयरअप की थी जो उन्हें टिपकल एथनिक लुक से थोड़ा हटकर लुक दे रही थी। आलिा ने इस साड़ी लुक को अपनी ड्यू मेकअप से और भी संवार दिया था। वहीं उनकी हैवी ईयरिंग्स और बैक पोनीटेल उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रही थीं।
अनन्या पांडे
बॉलीवुड में न्यूकमर अनन्या का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। वह भले ही बॉलीवड में डेब्यू करने जा रही हों मगर, इससे पहले से ही उनके फैशन सेंस के चर्चे बी-टाउन में होने शुरू हो चुके हैं। सब्यासाची की पार्टी वह ब्लैक और गोल्ड ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने वॉल्यूमाइज ब्लैक टॉप के साथ एम्ब्रॉयड्रेड और एम्बेलिश्ड गोल्ड मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी। अनन्या ने ब्लैक एंकल स्ट्रैप वाले फुटवेयर पहने थे और बेहद स्लीक से बैक पोनीटेल बनाई थी। वह इस लुक में काफी मॉर्डन नजर आ रही थीं।
जाह्नवी कपूर
इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने भी सब्यासाची की डिजाइन की हुई रेड कलर की रॉव सिल्क ड्रेस पहनी थी। स्लीवलेस ड्रेस पर सब्यासाची की सिगनेचर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इस ड्रेस में जाह्नवी काफी गॉर्जियस नजर आ रही थीं।
जाह्नवी ने इस ड्रेस के साथ न्यूड पंप पहने थे जो उनकी ड्रेस पर काफी सूट कर रहे थे। इस ड्रेस के साथ जाह्नवी कपूर ने ड्रॉप इयरिंग्स कैरी की थी और बालों को कैचुअली कर्ल किया था।
Recommended Video
ईशा अंबानी
इस समारोह में ईशा अंबानी ने भी हिस्सा लिया था और वह भी सब्यसाची की डिजइन की हुई ब्लैक साड़ी में नजर आईं। उन्होंने फ्रिल टच वाली साड़ी पहनी थी और साथ में सब्यासाची की सिग्नेचर बेल्ट को कल्ब किया था। इसके साथ ही उन्हें एम्ब्रेल्ड इयरिंग्स पहनी थी। लाइट मेकअप में ईशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों