herzindagi
sabyasachi saree isha ambani

20 Years Of Sabyasachi Mukherjee: आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर तक सब पर छाया सबयसाची का फैशन

फैशन डिजाइनर सबयसाची मुखर्जी को 6 अप्रैल को 20 वर्ष हो चुके हैं, इस खुशी में उन्‍होंने मुंबई में एक ग्रांड पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड की लगभग सभी फैशनीस्‍ता ने हिस्‍सा लिया। 
Editorial
Updated:- 2019-04-08, 14:20 IST

भारत के फेमस फैशन डिजइनर सब्‍यासाची मुखर्जी को कौन नहीं जानता। किसी सेलिब्रिटी की शादी हो, फैशन शो हो या फिर कोई और अवसर देश की फेमस बॉलीवुड हसीनाओं को आप अक्‍सर सबयासाची के डिजाइन किए हुए लहंगों, साडि़यों, गाउन और वेस्‍टर्न आउटफिट्स में देखते होंगे। सब्‍यासाची का नाम हर फैशन परस्‍त महिला की जुबान पर रहता है। 6 अप्रैल को सबके चहेते फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची को फैशन इंडस्‍ट्री में 20 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर उन्‍होंने एक ग्रांड पार्टी का आयोजन किया और बॉलीवुड की लगभग हर एक्‍ट्रेस ने इस मौके पर सब्‍यासाची की डिजाइन की हुई ड्रेस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। चलिए हम आपको बताते हैं कि किन एक्‍ट्रेसेस का लुक सबसे ज्‍यादा टॉक ऑफ द टाउन रहा। 

sabyasachi saree alia bhat in green saree

आलिया भट्ट 

सबसे पहले बात करते हैं आलिया भट्ट के लुक का, जिन्‍होंने सब्‍यासची की डिजाइन की हुई ग्रीन और यलो कलर की बेहद स्‍टाइलिश साड़ी पहनी थी। आलिया ने साड़ी के साथ मैचिंग यलो गोल्‍ड वन शोल्‍डर ब्‍लाउज पहना था।

 

इसके साथ उन्‍होंने सब्‍यासाची की सिग्‍नेचर गोल्‍ड बेल्‍ट भी पेयरअप की थी जो उन्‍हें टिपकल एथनिक लुक से थोड़ा हटकर लुक दे रही थी। आलिा ने इस साड़ी लुक को अपनी ड्यू मेकअप से और भी संवार दिया था। वहीं उनकी हैवी ईयरिंग्‍स और बैक पोनीटेल उनके लुक को और भी ग्‍लैमरस बना रही थीं। 

 

 

 

View this post on Instagram

@ananyapanday snapped at #sabyasachi show in mumbai 📸 Asusual she looks stunning ❤️ . . Follow : @ananya.wellwishers . . For enquiries : @rishabh_sunmoria_official . . #saraalikhan #ananyapanday #jahnvikapoor #khushikapoor #varundhawan #ranveersingh #deepikapadukon #aliabhatt #ranbirkapoor #katrinakaif #priyankachopra #arjunkapoor #pitbull #salenagomez #justinbieber #bollywood #bollywoodlifestyle #shraddhakapoor #shahidkapoor #enriqueiglesias #yamigautam #parineetichopra movies #actress #actorslife

A post shared by Ananya Panday (@ananya.wellwishers) onApr 7, 2019 at 12:58am PDT

अनन्‍या पांडे 

बॉलीवुड में न्‍यूकमर अनन्‍या का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। वह भले ही बॉलीवड में डेब्‍यू करने जा रही हों मगर, इससे पहले से ही उनके फैशन सेंस के चर्चे बी-टाउन में होने शुरू हो चुके हैं। सब्‍यासाची की पार्टी वह ब्‍लैक और गोल्‍ड ड्रेस में नजर आईं। उन्‍होंने वॉल्‍यूमाइज ब्‍लैक टॉप के साथ एम्‍ब्रॉयड्रेड और एम्‍बेलिश्‍ड गोल्‍ड मिनी स्‍कर्ट पहनी हुई थी। अनन्‍या ने ब्‍लैक एंकल स्‍ट्रैप वाले फुटवेयर पहने थे और बेहद स्‍लीक से बैक पोनीटेल बनाई थी। वह इस लुक में काफी मॉर्डन नजर आ रही थीं। 

sabyasachi red raw silk dress

जाह्नवी कपूर 

इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने भी सब्‍यासाची की डिजाइन की हुई रेड कलर की रॉव सिल्‍क ड्रेस पहनी थी। स्‍लीवलेस ड्रेस पर सब्‍यासाची की सिगनेचर गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। इस ड्रेस में जाह्नवी काफी गॉर्जियस नजर आ रही थीं।

 

जाह्नवी ने इस ड्रेस के साथ न्‍यूड पंप पहने थे जो उनकी ड्रेस पर काफी सूट कर रहे थे। इस ड्रेस के साथ जाह्नवी कपूर ने ड्रॉप इयरिंग्‍स कैरी की थी और बालों को कैचुअली कर्ल किया था। 

sabyasachi saree

ईशा अंबानी 

इस समारोह में ईशा अंबानी ने भी हिस्‍सा लिया था और वह भी सब्‍यसाची की डिजइन की हुई ब्‍लैक साड़ी में नजर आईं। उन्‍होंने फ्रिल टच वाली साड़ी पहनी थी और साथ में सब्‍यासाची की सिग्‍नेचर बेल्‍ट को कल्‍ब किया था। इसके साथ ही उन्‍हें एम्‍ब्रेल्‍ड इयरिंग्‍स पहनी थी। लाइट मेकअप में ईशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।