herzindagi
image

फाइल्स डिलीट करने के बाद भी आ रहा स्टोरेज फुल का ऑप्शन, तो क्या करें

How to Fix Storage Issue: फोन अपडेट और बड़ी फाइल्स को डिलीट करने के बाद भी क्या आपके मोबाइल में स्टोरेज फुल का संकेत आ रहा है। अगर ऐसा है, तो आप यहां बताए गए टिप्स की मदद से इसे सही कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-07, 12:24 IST

How can I solve my storage problem: यादों को संजोने के लिए हम तमाम फोटो और वीडियो बनाते और फाइल्स सेव करके रखते हैं। वहीं, कुछ ऐप्स के माध्यम से हम रोजाना होने वाले काम करते हैं। इन सब के बीच होने वाली सबसे बड़ी समस्या यह है कि कम फोटो और फाइल्स होने के बाद स्टोरेज फुल का इंडिकेशन आता रहता है। अब इस समस्या से बचने के लिए अधिकतर लोग फोटो वीडियो और न इस्तेमाल होने वाले ऐप को डिलीट करने लग जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद यह समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या आ रही है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स का इस्तेमाल कर इस परेशानी को खत्म कर सकती हैं।

स्टोरेज फुल का क्यों आता है ऑप्शन (Why is my phone storage full after deleting everything)

Why is my phone storage full after deleting everything

अगर आपके फोन में बार-बार स्टोरेज फुल का ऑप्शन आ रहा है, तो सबसे पहले फोन की गूगल गैलरी को चेक करें। हम सभी अक्सर फोन गैलरी से फोटो और वीडियो हटाते हैं, लेकिन गूगल फोटोज ऐप से हटाना भूल जाते हैं। अगर आप स्टोरेज के साथ मेमोरी को मैनेज करके रखती है, तो यह समस्या नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर वीडियो कॉलिंग के दौरान बदल सकते हैं फिल्टर और बैकग्राउंड भी, इन स्टेप्स को फॉलो कर उठाएं इस मजेदार फीचर का लुत्फ

इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स को करें तुरंत रिमूव (how to manage storage full indication)

हम सभी के फोन में कई ऐसे ऐप्स होंगे जिसका इस्तेमाल हमने साल में एक बार किया होगा। ऐसे में इन ऐप्स को तुरंत हटाएं साथ ही प्ले स्टोर में जाकर वहां से नोटिफिकेशन बंद करें। साथ ही ऐप डाटा को रिमूव करें। इसकी मदद से आप स्टोरेज फुल इंडिकेशन की समस्या को खत्म कर सकते हैं।

मूवी देखने के बाद करें डिलीट (how to fix storage fix indication)

how to fix storage fix indication

यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा हम सभी कई बार मूवी डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में देखते हैं। लेकिन देखन के बाद उसे डिलीट करना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में फोन में स्टोरेज फुल की दिक्कत आती है। अगर आपने इसे डिलीट नहीं किया है, तो इसे हटाए। साथ ही डिलीट स्टोरेज से भी इसे रिमूव करें। साथ गाना और ऑडियो फाइल्स को भी हटाएं।

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर करें फाइल्स डिलीट (how to remove trash data)

फोन से सब कुछ डिलीट करने के बाद भी यह समस्या बनी हुई है, तो आप गूगल फोटोज या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर न दिख रही फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर को ओपन करे। अब राइट साइड में दिख रहे अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद मैनेज ऐप एंड डिवाइस पर क्लिक करें। यहां पर आपको Free UP Space का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर आप देख सकती हैं कि आपके फोन का कौन सा ऐप कितना स्पेस ले रहा है। साथ ही इसे यहां से हटा भी सकती हैं। इसके अलावा फोन के कैच और ट्रश फोल्डर में जाकर डिलीट किए गए डाटा को जरूर हटाएं।

इसे भी पढ़ें-व्हाट्सएप पर भी देख सकती हैं इंस्टाग्राम रील्स, बस करना होगा यह छोटा-सा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।