How can I solve my storage problem: यादों को संजोने के लिए हम तमाम फोटो और वीडियो बनाते और फाइल्स सेव करके रखते हैं। वहीं, कुछ ऐप्स के माध्यम से हम रोजाना होने वाले काम करते हैं। इन सब के बीच होने वाली सबसे बड़ी समस्या यह है कि कम फोटो और फाइल्स होने के बाद स्टोरेज फुल का इंडिकेशन आता रहता है। अब इस समस्या से बचने के लिए अधिकतर लोग फोटो वीडियो और न इस्तेमाल होने वाले ऐप को डिलीट करने लग जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद यह समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या आ रही है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स का इस्तेमाल कर इस परेशानी को खत्म कर सकती हैं।
अगर आपके फोन में बार-बार स्टोरेज फुल का ऑप्शन आ रहा है, तो सबसे पहले फोन की गूगल गैलरी को चेक करें। हम सभी अक्सर फोन गैलरी से फोटो और वीडियो हटाते हैं, लेकिन गूगल फोटोज ऐप से हटाना भूल जाते हैं। अगर आप स्टोरेज के साथ मेमोरी को मैनेज करके रखती है, तो यह समस्या नहीं आएगी।
हम सभी के फोन में कई ऐसे ऐप्स होंगे जिसका इस्तेमाल हमने साल में एक बार किया होगा। ऐसे में इन ऐप्स को तुरंत हटाएं साथ ही प्ले स्टोर में जाकर वहां से नोटिफिकेशन बंद करें। साथ ही ऐप डाटा को रिमूव करें। इसकी मदद से आप स्टोरेज फुल इंडिकेशन की समस्या को खत्म कर सकते हैं।
यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा हम सभी कई बार मूवी डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में देखते हैं। लेकिन देखन के बाद उसे डिलीट करना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में फोन में स्टोरेज फुल की दिक्कत आती है। अगर आपने इसे डिलीट नहीं किया है, तो इसे हटाए। साथ ही डिलीट स्टोरेज से भी इसे रिमूव करें। साथ गाना और ऑडियो फाइल्स को भी हटाएं।
फोन से सब कुछ डिलीट करने के बाद भी यह समस्या बनी हुई है, तो आप गूगल फोटोज या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर न दिख रही फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर को ओपन करे। अब राइट साइड में दिख रहे अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद मैनेज ऐप एंड डिवाइस पर क्लिक करें। यहां पर आपको Free UP Space का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर आप देख सकती हैं कि आपके फोन का कौन सा ऐप कितना स्पेस ले रहा है। साथ ही इसे यहां से हटा भी सकती हैं। इसके अलावा फोन के कैच और ट्रश फोल्डर में जाकर डिलीट किए गए डाटा को जरूर हटाएं।
इसे भी पढ़ें-व्हाट्सएप पर भी देख सकती हैं इंस्टाग्राम रील्स, बस करना होगा यह छोटा-सा काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।