बोरियत मिटाने के लिए हम अक्सर ही सोशल मीडिया पर रील्स स्क्रॉल करने लगते हैं। जैसे ही इंस्टाग्राम पर रील्स देखने में मजा आने लगता है, वैसे ही किसी का व्हाट्सएप पर मैसेज आ जाता है। ऐसे में दोनों एप्स के बीच स्विच करना हमें परेशान कर देता है। लेकिन क्या आप जानती हैं अब व्हाट्सएप पर ही इंस्टाग्राम रील्स देखी जा सकती हैं।
मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया एप्स इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप, मेटा नाम की कंपनी के हैं। मेटा ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप पर ही इंस्टाग्राम रील्स देखने की सुविधा दे दी है।
व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम रील्स देखना बहुत ही आसान है। हालांकि शुरुआत में आप बहुत ही कम रील्स व्हाट्सएप पर देख सकते हैं। लेकिन, ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में मेटा अपने इस फीचर में बदलाव करेगा और हम व्हाट्सएप पर ज्यादा रील्स देखने का मजा उठा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर मौजूद ये 4 नंबर आज ही कर लें सेव, आपकी कई परेशानियों का चुटकियों में मिलेगा हल
अगर आप किसी खास पेज, क्रिएटर या शख्स की रील्स व्हाट्सएप पर देखना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी मेटा एआई देता है। इसके लिए आपको बस चैट बॉक्स में उस क्रिएटर या शख्स का नाम Show me reels के साथ लिखकर डाल देना है। इसके बाद खास क्रिएटर और पेज की रील्स आपके व्हाट्सएप पर दिखाई देने लगेंगी।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर हिंदी में करना चाहती हैं परिवार और दोस्तों के साथ चैट? तो कर लें यह सेटिंग
बता दें, आप मेटा एआई से सिर्फ अंग्रेजी नहीं, बल्कि हिंदी-रोमन लिपि, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, पुर्तगाली और स्पेनिश में भी बात कर सकते हैं। मेटा एआई ने बहुत सारी सुविधाएं हमारे सामने लाकर रख दी हैं। यह बिल्कुल गूगल की तरह काम करता है। जिस तरह से आप गूगल से सवाल पूछते हैं, ठीक उसी तरह मेटा एआई से पूछ सकते हैं।
मेटा एआई के चैट बॉक्स में आप जैसे ही सवाल डालेंगे, उसके कुछ सेकेंड में वह जवाब आपके सामने रख देता है। मेटा एआई सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, फोटो भी उपलब्ध कराता है। अगर आपको किसी खास चीज की फोटो चाहिए, तो आप इसे मेटा एआई से जनरेट भी करा सकते हैं। इसके लिए बस आपको चैट बॉक्स में /Imagine और आगे अपना टेक्स्ट लिखना होगा। फिर कुछ ही सेकंड्स में आपके सामने फोटो आ जाएंगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।