Credit Card Limit: क्या बैंक ने घटा दी है आपके क्रेडिट कार्ड की कैश लिमिट? यहां जानिए इसका कारण और उपाय, खत्म हो जाएगी सारी टेंशन

Credit Card Limit: क्या आपके बैंक ने भी अचानक से आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटा दी है? अगर हां, तो आज हम आपको इसके पीछे की वजह और इसके समाधान के बारे में बताएंगे। आइए जानें क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटने पर क्या करना चाहिए?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-16, 13:27 IST
why did my bank reduced my credit card limit what is reason and solution

Credit card Update: बदलते दौर के साथ लोगों की जरूरतें भी बदलने लगी हैं। आजकल क्रेडिट कार्ड एक जरूरत बन चुकी है। लोग आजकल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पास क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार यूजर्स को क्रेडिट कार्ड लिमिट का अंदाजा ही नहीं होता। हमेशा क्रेडिट कार्ड की लिमिट को ध्यान में रखकर ही शॉपिंग करनी चाहिए।

कई बार कुछ कारणों से बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट को घटा देतें। इसकी जानकारी बैंक की ओर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर दी जाती है, लेकिन अचानक बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटाता क्यों है? इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। इसके अलावा हम आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिर से बढ़ाने के भी तरीके के बारे में बताएंगे।

बैंक क्यों घटाते हैं क्रेडिट कार्ड की लिमिट?

Why do banks reduce credit card limits

देर से बिल चुकाने पर

अगर आप अपने बिल टाइम पर नहीं चुकाते हैं, तो इससे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट पर असर पड़ सकता है। इससे बैंक आपको रिस्क वाले ग्राहकों की लिस्ट में गिन सकता है, जिसकी वजह से बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटा देता है। आपकी पेमेंट हैबिट्स का सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर

अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया हुआ है और उसका भुगतान समय से नहीं कर पा रहे हैं, तो इस कंडीशन में भी आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट घटाई जा सकती है।

कई कार्ड्स यूज करना पड़ेगा भारी

Using multiple cards will be costly

अगर आप एक साथ कई क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो इस कंडीशन में भी बैंक आपको एक रिस्की ग्राहक मान सकता है। ऐसे में बैंक ये मान सकता है कि आप उधार पर जिंदगी काट रहे हैं। बैंक इस कंडीशन में आपके कार्ड की लिमिट घटा सकता है।

कार्ड के यूटिलाइजेशन रेश्यो का ध्यान रखें

क्रेडिट कार्ड की लिमिट को मेंटेन रखने के लिए क्रेडिट स्कोर को सही रखना बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपने उधार के पैसे देर से चुकाते हैं, तो इससे बैंक रिस्क से बचने के लिए आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट को कम कर सकता है। ऐसे में कोशिश करें, हमेशा अपनी लिमिट से 30 फीसदी तक ही कार्ड का इस्तेमाल करें। कार्ड लिमिट से 70 फीसदी या उससे ज्यादा इस्तेमाल करने से आप रिस्क जोन में आ सकते हैं।

कार्ड लिमिट घटने पर फटाफट करें ये काम

Do these things immediately if your card limit decreases

अगर अचानक से बैंक ने आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट घटा दी है, तो आपको कस्मटर केयर पर कॉल करना चाहिए। कॉल करके अपने कर्ज को चुकाने में देरी का सही कारण बताएं। आप बैंक से फिर से अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अगली बार से अपनी गलतियों को ध्यान में रखकर कार्ड का इस्तेमाल करें।

यह भी देखें- इन शर्तों के साथ हाउसवाइफ भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP