इन शर्तों के साथ हाउसवाइफ भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान

क्या आपको भी लगता है कि हाउस वाइफ अपना क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा सकती हैं? लेकिन, ऐसा नहीं है हाउस वाइफ भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकती हैं। बस इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।
Credit Cards for Housewives

21वीं सदी में महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी देखने को मिल रही है। घर संभालने से लेकर चांद पर जाने तक, हर क्षेत्र में महिलाएं नाम रोशन कर रही हैं। लेकिन, आज हम कामकाजी नहीं बल्कि हाउस वाइफ की बात करने जा रहे हैं। एक हाउस वाइफ घर के काम से लेकर फाइनेंशियल फैसलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। फाइनेंशियल फैसलों और खर्चों के लिए एक हाउस वाइफ को पिता या पति के क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सभी को ऐसा लगता है कि क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम सोर्स होना चाहिए।

लेकिन, क्या आप जानती हैं कि एक हाउस वाइफ भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकती है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो बता दें कि एक हाउस वाइफ के नाम पर भी क्रेडिट कार्ड इश्यू हो सकता है, बस इसके लिए बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। आइए, यहां जानते हैं किन नियमों को पूरा करके एक हाउस वाइफ क्रेडिट कार्ड बनवा सकती है।

इन नियमों का पालन करके हाउस वाइफ भी बनवा सकती हैं क्रेडिट कार्ड

credit cards for housewife

एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, हाउस वाइफ कभी भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकती हैं। लेकिन, उन्हें एक नया क्रेडिट कार्ड नहीं बल्कि एड ऑन या सिक्योरिटी कार्ड मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी भरती हैं क्रेडिट कार्ड के बिल का मिनिमम अमाउंट? बढ़ सकता है खर्च... यहां समझें पूरा गणित

क्या होता है एड ऑन क्रेडिट कार्ड?

प्राइमरी क्रेडिट कार्ड पर ही एड ऑन क्रेडिट कार्ड इश्यू होता है और इसकी लिमिट भी प्राइमरी क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करती है या फिर उसके बराबर हो सकती है। इसे आसान भाषा में ऐसे समझ सकती हैं कि आपके पति के पास एक क्रेडिट कार्ड है, जिसकी लिमिट 1 लाख है। तो बैंक एक एड ऑन क्रेडिट कार्ड देगा जिस पर आपका नाम लिखा होगा और उसकी लिमिट 1 लाख हो सकती है या फिर उससे कम भी हो सकती है। (क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना सही या नहीं?)

क्या होता है सिक्योरिटी क्रेडिट कार्ड?

सिक्योरिटी क्रेडिट कार्ड तब ही इश्यू किया जाता है, जब हाउस वाइफ के नाम पर कोई एफडी होती है। सिक्योरिटी क्रेडिट कार्ड की लिमिट एफडी के अनुसार ही होती है। इसे आसान भाषा में ऐसे समझ सकती हैं, जैसे- आपके पास 1 लाख की एफडी है तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती है।

क्रेडिट कार्ड के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

how housewife apply for credit card

एक हाउस वाइफ को क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट) की जरूरत होगी। एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ भी सब्मिट करना होगा।

अब अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या एप पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं। अप्लाई करने के बाद बैंक की तरफ से सभी डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाता है। वेरिफिकेशन के बाद बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड से हाउस वाइफ को क्या फायदा मिलता है?

अपना क्रेडिट कार्ड होने के साथ ही एक हाउस वाइफ को फाइनेंशियल आजादी मिलती है। इसी के साथ वह कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स की मदद से आसानी से भी खरीदारी कर सकती हैं।

क्रेडिट कार्ड के जितने फायदे होते हैं, उतना ही यह कई बार नुकसान भी करता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। क्योंकि, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी या पेमेंट करने के बाद 50 दिनों के भीतर पैसा लौटाना होता है, नहीं तो यह आपके लिए एक आर्थिक बोझ भी बन सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सही समय पर पैसा नहीं लौटाने पर मोटा ब्याज चुकाना पड़ता है।

हाउस वाइफ क्रेडिट कार्ड बनवा सकती हैं या नहीं, यह तो आप जान ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP