विप्रो लिमिटेड (Wipro Limited) एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जो इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंस्लटेंसी और बिजनेस प्रोसेस की सेवाएं देती है। WIPRO का पूरा नाम वेस्टर्न इंडिया पाम रिफाइंड ऑयल्स लिमिटेड है। यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है। विप्रो की स्थापना 1966 में अज़ीम प्रेमजी ने की थी। अभी विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी हैं। विप्रो के पास क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन, AI, रोबोटिक्स, डेटा एनालिटिक्स जैसी कई तकनीकों में क्षमताएं हैं।
विप्रो हर साल लाखों युवाओं को देती है नौकरी
यह कंपनी 167 देशों में ग्राहकों को सेवाएं देती है। विप्रो के सालाना राजस्व की बात करें, तो यह 600 अरब रुपये के आस-पास है और मुनाफा करीब 70 अरब रुपये है। विप्रो हर साल लाखों युवाओं को नौकरी देती है। इसमें कस्टमर सर्विस, कस्टमर सपोर्ट, फाइनेंस, कम्युनिकेशन, कोडिंग प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे कई पद होते हैं। विप्रो में काम करने के लिए कुछ जरूरी स्किल्स हैं, जैसे कि कम्यूनिकेशन स्किल, वॉइस प्रोसेस, बीपीओ, कस्टमर सर्विस, कस्टमर सपोर्ट, क्लाइंट हैंडलिंग, बीकॉम, और कोडिंग।
विप्रो में नौकरी पाने के लिए न्यूनतम योग्यताएं आपके आवेदन कर रहे पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। हालांकि, कुछ सामान्य योग्यताएं जो ज्यादातर पदों के लिए जरूरी होती हैं, वे कुछ इस तरह की हो सकती हैं। आमतौर पर विप्रो में इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, आईटी या संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है। हालांकि, कुछ पदों के लिए डिप्लोमा या अन्य संबंधित योग्यताएं भी स्वीकार की जा सकती हैं।
इंजीनियरिंग ब्रांच में 60 फीसदी
अधिकतर इंजीनियरिंग ब्रांच में 60 फीसदी से ऊपर का प्रतिशत होना अच्छा माना जाता है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों में यह प्रतिशत थोड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है। अगर आप किसी अन्य विषय में ग्रेजुएट हैं, तो भी 60 फीसदी से ऊपर का प्रतिशत आपके लिए फायदेमंद होगा। यह भी ध्यान रखें कि विप्रो सिर्फ आपके अंकों के आधार पर ही आपको नहीं चुनती है। आपके पास जो कौशल है, वो भी बहुत मायने रखते हैं।
विप्रो में काम करने के लिए आपको कुछ खास स्किल्स की जरूरत होती है, जैसे कि
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का जानकारी (जैसे जावा, पाइथन, सी++)
- डेटाबेस की नॉलेज
- नेटवर्किंग की नॉलेज
- समस्या समाधान करने की क्षमता
- टीम वर्क
- कम्युनिकेशन स्किल्स
इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम, जरूर मिलेगी सफलता
विप्रो में जॉब अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- शैक्षिक प्रमाण पत्र में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि के सर्टिफिकेट
- आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- अपना रिज्यूमे अपडेटेड और तैयार रखें
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अगर आपके पास अनुभव है, तो अनुभव प्रमाण पत्र
- आपके पास कोई विशेष स्किल है, तो स्किल सर्टिफिकेट
- अगर आपने कोई डिग्री प्राप्त की है, तो डिग्री सर्टिफिकेट।
इसे भी पढ़ें: Govt Jobs Without Exam: बिना एग्जाम दिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें इससे जुड़ी खास बातें
विप्रो में क्या है आवेदन प्रक्रिया
- विप्रो की आधिकारिक वेबसाइट या जॉब पोर्टल्स के माध्यम से आवेदन करें।
- कंपनी आपके रिज्यूमे और अकादमिक या प्रोफेशनल रिकॉर्ड की समीक्षा करेगी।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी, और कोडिंग टेस्ट।
- तकनीकी नॉलेज और प्रोजेक्ट अनुभव की समीक्षा।
- पर्सनल फिट और कंपनी कल्चर के अनुसार मूल्यांकन।
विप्रो में कैसे पाएं प्लेसमेंट
- विप्रो एलीट नेशनल टैलेंट हंट में बी.ई.या बी.टेक या एम.ई., एम.टेक डिग्री की जरूरत होती है। इसमें कम से कम 60 फीसदी या 6.0 CGPA होना जरूरी है।
- विप्रो वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम (डब्ल्यू.आई.एल.पी.) में 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 60 फीसदी या 6.0 CGPA होना जरूरी है। ग्रेजुएशन में कोई गैप नहीं होना चाहिए।
- विप्रो स्टार हायरिंग में 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी होना जरूरी है। ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 60 फीसदी या 6.0 CGPA होना जरूरी है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों