WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स की सुरक्षा और बेहतरीन एक्सपीरिएंस के लिए आए दिन नए-नए अपडेट पर काम करता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर खास फीचर को देखा गया है, जो कि मीडिया सेविंग से जुड़ा है। इस फीचर के आने के बाद सेंड की गई फोटो और वीडियो रिसीवर के डिवाइस में ऑटोमेटिकली सेव नहीं हो सकेंगी।
अगर आप भी कई बार फोटो-वीडियो भेजने के बाद सोचते हैं कि रिसीवर इसे न देखे तो बेहतर होता, तो आपके लिए यह खबर राहतमंद हो सकती है। क्योंकि अब कोई आपकी भेजी हुई फोटो या वीडियो को बिना पूछे डाउनलोड नहीं कर सकता है। वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को और मजबूत करने की कोशिश की है। आइए वॉट्सऐप के इस फीचर की पूरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
वॉट्सऐप ने एक Permission-Based Media Access सिस्टम इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें रिसीवर अगर आपकी फोटो या वीडियो को गैलरी में सेव करना चाहेगा, तो पहले उसे आपकी परमिशन लेनी होगी। फिलहाल इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। जल्दी ही इसे शुरू किया जाएगा। अभी तक तो भेजी हुई फाइल्स रिसीवर के डिवाइस में सेव हो जाती थीं, पर इस अपडेट के बाद आप खुद तय करेंगे कि वो ऑटो-सेव मोड में रहेंगी या नहीं। खास बात यहा है कि इस फीचर के आने से चैट पर आपका ज्यादा कंट्रोल रहेगा।
इसे भी पढ़ें- वॉट्सऐप के पुराने और बोरिंग स्टिकर स्टाइल को कहें बाय-बाय, Meta AI से बनाएं ये कमाल के Sticker
इसे भी पढ़ें- WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकती हैं अपना Aadhaar Card, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
अब तक रिसीवर के पास Auto Download चालू होने पर आपकी फोटो सीधा उनकी गैलरी में सेव हो जाती थी। इससे न सिर्फ अनवांटेड मीडिया सेविंग होती थी, बल्कि आपकी जानकारी के बिना आपकी पर्सनल चीजें दूसरों तक पहुंच सकती थीं।
इसे भी पढ़ें- अब गैलरी से नहीं, सीधे AI की मदद से बना सकते हैं अपनी WhatsApp DP
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।