अब गैलरी से नहीं, सीधे AI की मदद से बना सकते हैं अपनी WhatsApp DP

व्हाट्सऐप पर लोगों से बात-चीत करने के अलावा हम सभी स्टोरीज और डिसप्ले पिक्चर अपने हिसाब से लगाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि आप आप मेटाएआई से डायरेक्ट इमेज को सिलेक्ट कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे
How to generate a free ai profile picture for whatsapp

How To Create AI Display Picture: टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में धीरे-धीरे सभी चीजें सोशल मीडिया पर मौजूद हो गई हैं। पहले जहांव्हाट्सऐप से केवल हम सभी एक-दूसरे से बातचीत करते थे। वहीं अब इसकी मदद से लोग ऑनलाइन पेमेंट, चैनल्स क्रिएट और बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स की सुविधा के लिए मेटा व्हाट्सऐप पर समय-समय पर अलग-अलग अपडेट्स फीचर लेकर आ रहा है। इसमें मेटाएआई सबसे बड़ा अपडेट है। पहले जहां किसी बात की जानकारी के लिए लोग गूगल पर जाकर अपने प्रश्न का उत्तर ढूंढते थे। वहीं वर्तमान में लोग बिना गूगल पर गए व्हाट्सऐपपर अपने सभी सवालों के जवाब से लेकर तस्वीर बना लेते हैं। इसके अलावा लोग अब इस पर अपनी मनपसंद स्टोरी के साथ डिसप्ले पिक्चर भी बदलते हैं।

अगर कोई यूजर्स कार्टून, पेंटिंग, 3D अवतार, स्केच, डिजिटल आर्ट या कुछ और अन्य चीजों से जुड़ी तस्वीर लगाना चाहते हैं, वह उसके लिए पहले गूगल से उन तस्वीरों को डाउनलोड करता है। लेकिन आपको बता दें कि आपको अपनी गैलरी या गूगल पर जाने की जरूरत नहीं है। आप डायरेक्ट एआई से तस्वीर बनवाकर डीपी पर लगा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे

AI की मदद से WhatsApp DP बनाने का तरीका

Whatsapp Tips and Tricks

व्हाट्सऐपडीपी लगाने के लिए आपको अपनी गैलरी में फोटो सेव करने की जरूरत नहीं है। आप मेटा एआई के अपडेट वाले फीचर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सऐपअकाउंटको अपडेट करें। इसके बाद नीचे बताए गए तरीके से डीपी चेंज करें

इसे भी पढ़ें-WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकती हैं अपना Aadhaar Card, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • डिसप्ले पिक्चर बदलने के लिए सबसे पहले व्हॉट्सऐप के सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद सेटिंग में प्रोफाइल पिक्चर के ऑप्शन पर दिख रहे कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां दिख रहे 'क्रिएट एआई इमेज' पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एआई सर्कल खुल कर आ जाएगा।
  • यहां पर आप अपना मनपसंद प्रॉम् लिखें।
  • लिखते के बाद तस्वीर बनकर आ जाएगी।
  • इसके बाद बनी हुई तस्वीर के सामने ग्रीन ऐरो पर क्लिक कर डीपी सेट करें।

Generate AI Images on Whatsapp

इसे भी पढ़ें-WhatsApp OTP Scam: जानें कैसे हैकर्स रिश्तेदार बनकर भेज रहे हैं मैसेज और लगा रहे चूना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Personal Image

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP