WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकती हैं अपना Aadhaar Card, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

WhatsApp के जरिए आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI ने इसे आसान बना दिया है, जिससे बिना किसी झंझट के आप मिनटों में डिजिटल आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आइए पूरा प्रोसेस यहां विस्तार से जानते हैं।
How to get Aadhaar card with Whatsapp

आधार कार्ड अगर गुम हो गया है और आप इसे वापस पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको कॉम्प्लेक्स ऑनलाइन प्रोसेस से गुजरने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि UIDAI ने आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा वॉट्सऐप के जरिए भी उपलब्ध करा दी है। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आप वॉट्सऐप पर सिर्फ एक मैसेज भेजकर ही अपना आधार कार्ड मिनटों में डाउनलोड कर सकती हैं। यह सुविधा MyGov Helpdesk के माध्यम से दी जा रही है, जिससे आधार डाउनलोड करना और भी आसान हो गया है।

इस लेख में हम आपको वॉट्सऐप के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया बताएंगे, जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना e-Aadhaar तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp से आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड?(How To Download Aadhaar Card from WhatsApp)

Whatsapp features

  • स्टेप 1: अपने फोन में UIDAI की MyGov Helpdesk का कॉन्टैक्ट नंबर +91 9013151515 सेव करें।
  • स्टेप 2: इसके बाद, वॉट्सऐप ओपन करके चैट खोलें।
  • स्टेप 3: अब MyGov Helpdesk का चैट ओपन करें।
  • स्टेप 4: इसमें नंबर को Namaste या Hi का मैसेज लिखकर सेंड करें।
  • स्टेप 5: इसके बाद, चैटबॉक्स आपसे DigiLocker और Cowin सर्विस के बीच आपको एक ऑप्शन डिजिलॉकर सर्विस सेलेक्ट करना है।
  • स्टेप 6: अब आपको 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करने को कहा जाएगा।
  • स्टेप 7: फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, इसे चैट में दर्ज करें।
  • ओटीपी डालने के बाद, आपको डिजिलॉकर से कनेक्टेड सारे डॉक्युमेंट दिखेंगे, जिसमें आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है।
  • स्टेप 8: इसके बाद, आपको डाउनलोड लिंक मिलेगा, जहां से आप PDF फॉर्मेट में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वॉट्सऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले जान लें ये बातें

Whatsapp tips

  • यह सेवा केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध है।
  • डाउनलोड किया गया आधार पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF होगा, जिसे खोलने के लिए 8 अंकों का पासवर्ड (नाम के पहले 4 अक्षर + जन्म वर्ष) डालना होगा।
  • इस प्रोसेस की मदद से आप एक समय में एक ही डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सिर्फ डिजिलॉकर से कनेक्टेड डॉक्यूमेंट को ही डाउनलोड किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं आप, यहां जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP