WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं आप, यहां जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका

अगर आप व्हाट्सऐप पर नंबर सेव करने की झंझट खत्म करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताया गया काफी आसान है, जिससे आप अनावश्यक कॉन्टैक्ट सेव किए बिना भी कॉल कर सकते हैं।
image

WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी रोजाना करते हैं, लेकिन कई बार हमें ऐसे लोगों को मैसेज या कॉल करना पड़ता है जिनका नंबर सेव करना जरूरी नहीं होता है। अगर आप भी बिना नंबर सेव किए व्हॉट्सऐप पर कॉल करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां एक आसान तरीका बताने वाले हैं।

व्हॉट्सऐप आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल चैटिंग और कॉलिंग के लिए करते हैं। लेकिन अक्सर, जब हमें किसी अनजान व्यक्ति या नए नंबर पर कॉल करना होता है, तो पहले उस नंबर को सेव करना पड़ता है। यह प्रोसेस कई लोगों के लिए झंझट भरा लग सकता है। हालांकि, अब आप इस प्रक्रिया से बच सकते हैं। अब आप बिना नंबर सेव किए सीधे व्हाट्सऐप से कॉल कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे फोन में नंबर डायल करके कॉल की जाती है।

व्हॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए कॉल करने के तरीके

How to use whatsapp feature

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हॉट्सऐप ओपन करें।
  • फिर, अपने कॉन्टैक्ट नंबर यानी You के चैट को ओपन करें।
  • इसके बाद, आप टेक्स्ट में कॉन्टैक्ट नंबर लिख कर खुद के पास सेंड कर दें।
  • अब, आप जब इस नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपको कॉल या चैट का विकल्प दिखाई देगा।
  • ऐसे में, आप अगर उस नंबर को व्हॉट्सऐप कॉल करके बात करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं।
  • यह बिना नंबर सेव किए किसी को कॉल करने का बेहद आसान तरीका है, जिसे आप कभी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp के इन फीचर्स से छोटे कारोबारियों को मिलेगा बड़ा फायदा, आप भी बढ़ा सकते हैं अपना बिजनेस

डायरेक्ट व्हॉट्सऐप कॉल करने के फायदे

Whatsapp secret hacks

  • आपको किसी नए व्यक्ति से बात करने के लिए उसका नंबर फोन में सेव नहीं करना पड़ेगा।
  • यह आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट को अनावश्यक नंबरों से बचाने में मदद करता है।
  • पहले नंबर सेव करना, फिर WhatsApp रिफ्रेश करना और उसके बाद कॉल करना—इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता था। डायरेक्ट व्हॉट्सऐप कॉल करने से समय बचेगा।
  • नए नंबर को सेव करने से आपका स्टोरेज भर सकता है। ऐसे में, बिना सेव किए व्हॉट्सऐप पर कॉल करना आपकी स्टोरेज को भी बचाएगा।

इसे भी पढ़ें-चुटकियों में Delete कर सकते हैं WhatsApp की कॉल हिस्ट्री...इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP