सोशल मीडिया में इस समय केवल एक ही नाम की गूंज सुनाई दे रही है और वह है Ghibli, जिसे देखो वो चैट जीपीटी और दूसरे फ्री ऐप्स पर जाकर अपनी इमेजेस को अपलोड कर रहा है और उसकी घिबली इमेज बना-बना कर अपने सोशल अकाउंट पर डाल रहा है। मगर आप इस नए फीचर से स्टाइल टिप्स भी ले सकती हैं। क्या आपने इस पर गौर किया है कि आप अपनी जो भी इमेज में घिबली इफेक्ट दे रही हैं, उसमें आप अपनी ओरिजनल पिक्चर से ज्यादा स्टाइल दिख रही हैं। खासतौर पर आपके कपड़ों के स्टाइल, पैटर्न और लुक में काफी अंतर नजर आ रहा है।
इस पर गौर करते हुए हमने भी घिबली पर कुछ नया ट्राई किया और कुछ ऐसी तस्वीरें निकाली, जिसमें साड़ी के नए-नए अंदाज हमें देखने को मिले। अगर आप साड़ी लवर हैं, तो आपको भी इस फीचर से काफी स्टाइल टिप्स मिल सकती हैं। हमनें जब चैटजीपीटी से जानना चाहा कि 5 सबसे ट्रेंडी Ghibli Saree Designs कौन से हैं, तो जो हमारे सामने आया, वो हम आपसे भी शेयर कर रहे हैं।
पोलका डॉट्स साड़ी
बेशक पोल्का डॉट्स साडि़यां रेट्रो फैशन का हिस्सा रही हों, मगर समय-समय पर फैशन के गलियारों में इनका कमबैक हुआ है। अगर आपकी वॉर्डरोब में इस तरह की साडि़यां नहीं हैं, तो आपको एक बार साड़ी के इस पैटर्न को जरूर ट्राई करना चाहिए। खासतौर पर समर सीजन में साड़ी लवर महिलाओं के पास 1 पोलका डॉट साड़ी जरूर होनी चाहिए। आपको शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह की साड़ी में ढेरों विकल्प मिल जाएंगे।
फैशन टिप्स -
1- आप इस तरह की साड़ी को सिंपल कॉटन ब्लाउज या फिर कंट्रास्ट मैचिंग ब्लाजउ के साथ कैरी कर कसती हैं।
2- इस तरह की साड़ी के साथ आप फंकी ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।
बॉर्डर साड़ी
बॉर्डर साड़ी में आपको शिफॉन, सिल्क और कॉटन फैब्रिक में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। यह एवरग्रीन साडि़यां होती हैं और इनका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। बेस्ट बात तो यह है कि इस तरह की साड़ी को किसी भी उम्र और शेप की महिलाएं कैरी कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल मैचिंग या प्रिंटेड ब्लाउज पहनती हैं, तो यह आपके स्टाइल में चार-चांद लगाता है और आप इस तरह की साड़ी को किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं।
फैशन टिप्स-
1- आप इस तहर की साड़ी के साथ डिजाइनर कॉटन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। अगर आप सिल्क की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो ब्रोकेड का ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा।
2- सिंपल डेलीवियर ज्वेलरी या फिर हैवी गोल्डर ज्वेलरी भी इस तरह की साड़ी के साथ अच्छी लगेगी।
कलमकारी साड़ी
कलमकारी का काम बहुत ही बारीक और घना होता है और इस तरह की साड़ी आपको प्योर एथनिक लुक दे सकती हैं। अगर आपको आर्टिस्टिक साड़ी पहनने का शौक है, जिसके ब्लाउज डिजाइन के साथ भी आप प्रयोग कर सकें, तो आप बाजार से कलमकारी साड़ी खरीद लाएं। इसमें भी आपको एक से बढ़कर एक कलेक्शन मिलेगा। वैसे तो कलमकारी एक पेंटिंग है, मगर अब कलमकारी एम्ब्रॉयडरी भी की जा रही है। यह साड़ी हैवी और लाइट वेट में उपलब्ध हैं। आप इसे किसी भी तरह के अवसर पर कैरी कर सकती हैं।
फैशन टिप्स
1- कलमकारी साड़ी का पल्लू और बॉर्डर दोनों ही बहुत खूबसूरत होते हैं, इसलिए जब भी आप साड़ी ड्रेप करें तो ओपन फॉल स्टाइल पल्लू ही कैरी करें।
2-कलमकारी साड़ी के साथ बोल्ड स्टोन ज्वेलरी बहुत ही अच्छा लुक देती है।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की साड़ी कैरी करने से न केवल आपको स्टाइलिश लुक मिलता है बल्कि यह आपके मन को भी अलग सा सकून देती हैं। वैसे तो फ्लोर प्रिंट आपको कॉटन से लेकर जॉर्जेट और सिल्क से लेकर ऑर्गेंजा फैब्रिक वाली साडि़यों तक में मिल जाएंगे, मगर गर्मियों के मौसम में बेस्ट है कि आप कॉटन और शिफॉन फैब्रिक का चुनाव करें क्योंकि यह लाइटवेट और फ्लोई होते हैं। इस तरह की साड़ी को आप डे या नाइट किसी भी वक्त कैरी कर सकती हैं।
फैशन टिप्स
1- कॉटन साड़ी के साथ खादी या ब्रोकेड का ब्लाउज कैरी किया जा सकता है और शिफॉन साड़ी को आप किसी भी तरह के क्रॉप टॉप या फिर टैंक टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं।
2- इस तरह की साड़ी के साथ आप कोई भी ज्वेलरी न कैरी करें, तो भी आप ग्लैमरस नजर आएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-Ghibli Image क्यों Chat GPT पर पड़ गई है भारी? Open AI के CEO ने कही ये बात... इसलिए फोटो नहीं बना पा रहे कई यूजर्स
शेवरॉन प्रिंट साड़ी
शेवरॉन इंग्लिश पैटर्न है। इसमें आपको जिग-जैक लाइंस नजर आएंगी, जो आपकी पूरी साड़ी में होंगी। ब्लैक एंड व्हाइट पैर्टन के साथ शुरु हुए इस पैटर्न में अब बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है। इसमें भी आपको सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट की साडि़यां मिल जाएंगी, जिन्हें आप किसी भी अवसर और मौसम में कैरी कर सकती हैं।
फैशन टिप्स
1-शेवरॉन पैटर्न साड़ी को आप ब्लैक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
2- इस तरह की साड़ी के साथ आप बोल्ड मेकअप की जगह लाइट मेकअप को प्राथमिकता दें।
तो Ghibli द्वारा दिए गए साड़ी लुक के यह सजेशन आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएगा। यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपनी सलाह हमें ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों