herzindagi
new rules for coaching classes

Coaching Guidelines: कोचिंग सेंटर को लेकर सरकार ने क्यों बनाया नया नियम, जानें क्या कहती है नई गाइडलाइन

भारत सरकार की तरफ से कोचिंग संस्थानों के लिए नए नियम लागू किए गाए हैं, जिसके अंतर्गत अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे कोचिंग नहीं जा सकेंगे। 
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 15:35 IST

Coaching Centre New Guidelines: एजुकेशन मिनिस्ट्री की तरफ से कोचिंग सेंटर की मनमानी को रोकने के सख्त कानून बनाए गए जिसके चलते अब कोई भी कोचिंग सेंटर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को क्लास में एंट्री नहीं दे सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि इन गाइडलाइन का पालन न करने वाले सेंटर पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लग सकता है। इसके साथ कई अन्य बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार निजी कोचिंग संस्थान, 16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा कोचिंग संस्थान अच्छे रैंक और अच्छे नंबर दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे नहीं कर सकेगी। कोचिंग सेंटर को सरकार द्वारा बनाएं गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।

कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर की योग्यता (What is new rule for coaching classes)

coching centre guidelines

गाइडलाइन के अनुसार अब कोचिंग पढ़ाने के लिए शिक्षक को ग्रेजुएट होना जरूरी है। इससे कम योग्यता वाले लोग कोचिंग पढ़ाने के योग्य नहीं माने जायेंगे।

इसे भी पढ़ें-आपके मोबाइल फोन की बैटरी तेजी से खत्म कर देते हैं ये 10 Apps

वेबसाइट पर देनी होगी जानकारी (What new rules has the education ministry issued for coaching centers)

गाइडलाइन के अनुसार, कोचिंग सेंटर के लिए एक वेबसाइट तैयार की जाएगी, जिस पर कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता, स्टडी मटेरियल, कोर्स कंप्लीट होने का समय, फीस और सुविधा आदि का पूरा विवरण बताना होगा। (इन एप्प को डाउनलोड कर महिलाओं की जिंदगी आसान)

कोचिंग पढ़ने वाले बच्चों के लिए नियम (What is new rules for students)

coching law for child

कोचिंग पढ़ने के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही विद्यार्थी को हाईस्कूल पास होना जरूरी है। स्टूडेंट का इन दोनों में से एक नियम का पालन करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-10वीं पास भी पा सकते हैं Post Office में नौकरी, 60 हजार से ज्यादा सैलरी पाने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई

लग सकता है एक लाख तक का जुर्माना

गाइडलाइन के अनुसार, पहली बार नियम तोड़ने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना,दूसरी बार नियम (अकेले कर रही हैं यात्रा डाउनलोड करें ये एप) तोड़ने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लग किया है। इसके बाद भी अगर कोचिंग सेंटर अपनी मनमानी करते हैं तो रजिट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है। इसके साथ ही अगर कोई छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ता है, तो कोचिंग सेंटर को उसकी फीस वापस करनी होगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।