Government Jobs: भारतीय डाक विभाग ने सीधी भर्ती के लिए जबरदस्त वैकेंसी निकाली है। दरअसल, इंडिया पोस्ट ने ड्राइवरों के कुल 78 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होना अनिवार्य है। वहीं, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक निर्धारित की गई है। बिना देरी किए आइए जानते हैं अप्लाई करने का सही तरीका क्या है।
इंडिया पोस्ट में ड्राइवर की भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट को केवल 10वीं पास होना जरुरी है। ये वैकेंसी ड्राइवर पद के लिए है तो इसके लिए हैवी मोटर ड्राइविंग का वैलिड लाइसेंस और कम से कम 3 साल का एक्सपीरिएंस होना जरुरी है। जानकारी के लिए बता दें, सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को पे-स्केल लेवल 2 के मुताबिक, 19900 रुपये से लेकर 63200 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन ट्रेड टेस्ट, थ्योरी टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर ही किया जाएगा। आपको बता दें, केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें क्वालिफाई होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। अंत में, मेरिट लिस्ट के तौर पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
इंडिया पोस्ट की वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्याद 27 वर्ष का होना जरुरी है। हालांकि, अन्य कई वर्गों के आवेदकों को आयु सीमा में सरकारी नियम के अनुसार छूट भी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Harvard University से भी किए जा सकते हैं फ्री कोर्स, जान लीजिए कैसे करना है अप्लाई
इसे भी पढ़ें- चेक रिपब्लिक में स्टूडेंट्स को मिल सकती है स्कॉलरशिप, हर महीने 48 हजार रुपये लेकर पढ़ने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- https://www.surveymonkey.com/r/Jagran_News_Media
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।